गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत देवरी थाना क्षेत्र के मनकडीहा गांव में बुधवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब सोहैल अंसारी नामक एक युवक का शव उसकी प्रेमिका के घर में फंदे से लटका मिला।
प्रेमिका के घर मिली प्रेमी की लाश
बताया जा रहा है कि 30 वर्षीय सोहैल ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य मकबूल अंसारी का पुत्र था। उन्होंने लड़की के परिजनों पर उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना पर खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद देवरी थाना पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
लड़कीवालों पर हत्या का आरोप
मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मृतक सोहैल के परिजनों का कहना है कि उनके बेटे का पिछले एक साल से गांव की एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इस मामले को लेकर कई बार गांव में पंचायत भी हो चुकी थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार सुबह गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब लोगों ने सोहैल का शव युवती के घर के बाहरी ग्रिल में फंदे पर लटका देखा। इस घटना के बाद लड़की के परिवार के सभी सदस्य घर छोड़कर फरार हो गए हैं।
प्रेम प्रसंग में हत्या का मामला- पुलिस
एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग में हत्या का प्रतीत हो रहा है। शव को देखने से लगता है कि युवक की हत्या कर शव को खिड़की की ग्रिल से फंदे के सहारे लटका दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस टेक्निकल सेल की मदद से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल, गांव में तनाव का माहौल है।
आईएएनएस के इनपुट्स
प्रेमिका के घर मिली प्रेमी की लाश
बताया जा रहा है कि 30 वर्षीय सोहैल ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य मकबूल अंसारी का पुत्र था। उन्होंने लड़की के परिजनों पर उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना पर खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद देवरी थाना पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
लड़कीवालों पर हत्या का आरोप
मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मृतक सोहैल के परिजनों का कहना है कि उनके बेटे का पिछले एक साल से गांव की एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इस मामले को लेकर कई बार गांव में पंचायत भी हो चुकी थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार सुबह गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब लोगों ने सोहैल का शव युवती के घर के बाहरी ग्रिल में फंदे पर लटका देखा। इस घटना के बाद लड़की के परिवार के सभी सदस्य घर छोड़कर फरार हो गए हैं।
प्रेम प्रसंग में हत्या का मामला- पुलिस
एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग में हत्या का प्रतीत हो रहा है। शव को देखने से लगता है कि युवक की हत्या कर शव को खिड़की की ग्रिल से फंदे के सहारे लटका दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस टेक्निकल सेल की मदद से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल, गांव में तनाव का माहौल है।
आईएएनएस के इनपुट्स
You may also like
आरओ/एआरओ परीक्षा में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश, प्रश्नपत्र की गोपनीयता सर्वोपरि : मुख्य सचिव
न ˏ करे इस दिन भूलकर भी पैसों का लेन देन, नहीं लगती राजा से रंक बनते देर, आर्थिक रूप से ये दिन माना जाता है शुभ
मां ˏ मुस्लिम, खुद करती हैं हनुमान चालीसा का पाठ… 82 की उम्र में कुंवारी हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस
प्रॉपर्टी खरीदने से पहले जरूरी दस्तावेजों की जांच कैसे करें
शराब ˏ पीने के बाद सिर फटने जैसा दर्द और बेचैनी कर रही है परेशान? अपनाएं ये देसी नुस्खे और मिनटों में पाएं राहत