नई दिल्ली: बंधन बैंक के शेयरों में आज भारी गिरावट आई। बीएसई पर कंपनी का शेयर करीब 7% गिरकर 158.65 रुपये के इंट्राडे निचले स्तर पर आ गए। पिछले सत्र में बैंक का शेयर 170.50 रुपये पर बंद हुआ था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 192.45 रुपये और न्यूनतम स्तर 128.15 रुपये है। बैंक के शेयरों में गिरावट की वजह रही कि जुलाई-सितंबर तिमाही में उसकी कमाई में भारी गिरावट आई है।
इस दौरान बैंक का नेट प्रॉफिट 110 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में 88.1% कम है। वहीं, पिछली तिमाही से तुलना करें तो यह 69.9% घटा है। बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 2,590 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले साल की इसी तिमाही से 11.8% कम है और पिछली तिमाही से 6.1% घटा है। सितंबर तिमाही में कुल नेट रेवेन्यू 3,140 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही से 11.5% और पिछली तिमाही से 10.0% कम है।
ऑपरेटिंग प्रॉफिट में गिरावट
सितंबर तिमाही में बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट घटकर 1,310 करोड़ रुपये रह गया। यह पिछले साल की इसी तिमाही से 29.4% और पिछली तिमाही से 21.5% कम है। बैंक के कुल एडवांसेज (कर्ज) 7.2% बढ़कर 1,40,040 करोड़ रुपये हो गए। पिछली तिमाही से तुलना करें तो यह 4.8% बढ़ा है। सुरक्षित कर्ज का हिस्सा बढ़कर 54.9% हो गया है। यह पिछले साल की इसी तिमाही से 790 बेसिस पॉइंट और पिछली तिमाही से 278 बीपीएस बढ़ा है।
इस दौरान बैंक का नेट प्रॉफिट 110 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में 88.1% कम है। वहीं, पिछली तिमाही से तुलना करें तो यह 69.9% घटा है। बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 2,590 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले साल की इसी तिमाही से 11.8% कम है और पिछली तिमाही से 6.1% घटा है। सितंबर तिमाही में कुल नेट रेवेन्यू 3,140 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही से 11.5% और पिछली तिमाही से 10.0% कम है।
ऑपरेटिंग प्रॉफिट में गिरावट
सितंबर तिमाही में बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट घटकर 1,310 करोड़ रुपये रह गया। यह पिछले साल की इसी तिमाही से 29.4% और पिछली तिमाही से 21.5% कम है। बैंक के कुल एडवांसेज (कर्ज) 7.2% बढ़कर 1,40,040 करोड़ रुपये हो गए। पिछली तिमाही से तुलना करें तो यह 4.8% बढ़ा है। सुरक्षित कर्ज का हिस्सा बढ़कर 54.9% हो गया है। यह पिछले साल की इसी तिमाही से 790 बेसिस पॉइंट और पिछली तिमाही से 278 बीपीएस बढ़ा है।
You may also like

Faridabad News: ट्रक में दी लिफ्ट, शेयर की इंस्टा आईडी, फिर वृंदावन घुमाने के बहाने छात्रा से किया रेप

आज का राशिफल: 1 नवंबर 2025 के लिए सभी राशियों की भविष्यवाणी

शराबीˈ को काटना किंग कोबरा को पड़ गया महंगा सांप मर गया शराबी बच गया﹒

'मम्मीˈ सो जाए, तो चैट करूं'! बॉयफ्रेंड से करना था बात, मां ने किया मना तो 3 महीने तक ऐसे तड़पाया﹒

पाकिस्तान की दुखती रग पर भारत ने रख दिया हाथ, पंगा लेकर फंस गया पड़ोसी मुल्क, इस तरह हो सकता है तबाह




