नई दिल्लीः दिसंबर 2022 के एमसीडी चुनाव के बाद अब लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बाद एक बार फिर BJP और AAP आमने-सामने हैं। एमसीडी के इन उपचुनावों को जनता के मूड का बड़ा इशारा माना जा रहा है। तीन साल बाद एमसीडी में सत्ता परिवर्तन के बाद यह उपचुनाव बताएगा कि जनता ट्रिपल इंजन सरकार (केंद्र, दिल्ली सरकार और एमसीडी) से कितनी खुश है। जिन 12 वॉर्डों में उपचुनाव की घोषणा की गई है, उनमें से 75 फीसदी वॉर्ड पहले बीजेपी के कब्जे में थे। इनमें से संगम विहार-ए और अशोक विहार वॉर्ड में पिछली बार बीजेपी की जीत बेहद करीबी अंतर से हुई थी।
अशोक विहार में बीजेपी की पूनम शर्मा ने AAP प्रत्याशी विकास गोयल को सिर्फ 156 वोटों से हराया था, जबकि संगम विहार-ए वॉर्ड में बीजेपी प्रत्याशी और वर्तमान विधायक चंदन कुमार चौधरी ने आप उम्मीदवार नीरज यादव को 389 वोटों से मात दी थी। दोनों वार्डों के पार्षद विधायक बन चुके हैं। ऐसे में इन वॉडों में एक बार फिर मुकाबला दिलचस्प होने की संभावना है। आप इन सीटों पर जीत हासिल कर एमसीडी में अपने संख्या बल को बढ़ाने की कोशिश में है। जिन 12 वॉर्डों में उपचुनाव होने हैं, उनमें मुंडका, शालीमार बाग-बी, अशोक विहार, चांदनी चौक, चांदनी महल, द्वारका-वी, ढिचाऊ कलां, नारायणा, संगम विहार-ए, दक्षिणपुरी, ग्रेटर कैलाश और विनोद नगर शामिल हैं।
BJP ने उपचुनाव के लिए संयोजक और प्रभारी अपॉइंट किएMCD उपचुनाव के लिए दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक हुई। सभी वॉर्डों के लिए एक चुनाव संयोजक और संयोजक के साथ दिल्ली सरकार एक मंत्री को चुनाव प्रभारी अपॉइंट किया गया है। साउथ दिल्ली के दो वॉर्ड दक्षिणपुरी और संगम विहार-ए में चुनाव की तैयारियों को लेकर सांसद रामवीर बिधूड़ी की अध्यक्षता में भी मीटिंग की गई। इसमें लोकल MLA चंदन कुमार चौधरी, पूर्व मेयर और जिला प्रभारी जयप्रकाश, जिलाध्यक्ष और पूर्व पार्षद माया बिष्ट शामिल हुई।
8 महीनों में हुए डिवेलपमेंट के आधार पर होगा चुनावसचदेवा के निर्देश पर 12 वॉर्डों में बुधवार को मंडल पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक भी आयोजित की गई। सचदेवा के अनुसार उपचुनाव के लिए बीजेपी ने 12 चुनाव संयोजक अपॉइंट किए हैं। हर चुनाव संयोजक के साथ दिल्ली सरकार में एक मंत्री को चुनाव प्रभारी नामांकित किया गया है। मुंडका वॉर्ड के लिए मनोज शौकीन को चुनाव संयोजक और मंत्री मनजिंदर सिरसा को प्रभारी अपॉइंट किया गया है। चुनाव संयोजक और प्रभारी अपॉइंट करने के तुरंत बाद संगम विहार और दक्षिणपुरी वॉर्ड में चुनाव की तैयारियों के लिए सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी की अध्यक्षता में एक मीटिंग बुलाई गई। इस दौरान बिधूड़ी ने कहा कि MCD के 250 वॉर्डों में पिछले 8 महीनों में हुए डिवेलपमेंट के आधार पर यह चुनाव होगा।
अशोक विहार में बीजेपी की पूनम शर्मा ने AAP प्रत्याशी विकास गोयल को सिर्फ 156 वोटों से हराया था, जबकि संगम विहार-ए वॉर्ड में बीजेपी प्रत्याशी और वर्तमान विधायक चंदन कुमार चौधरी ने आप उम्मीदवार नीरज यादव को 389 वोटों से मात दी थी। दोनों वार्डों के पार्षद विधायक बन चुके हैं। ऐसे में इन वॉडों में एक बार फिर मुकाबला दिलचस्प होने की संभावना है। आप इन सीटों पर जीत हासिल कर एमसीडी में अपने संख्या बल को बढ़ाने की कोशिश में है। जिन 12 वॉर्डों में उपचुनाव होने हैं, उनमें मुंडका, शालीमार बाग-बी, अशोक विहार, चांदनी चौक, चांदनी महल, द्वारका-वी, ढिचाऊ कलां, नारायणा, संगम विहार-ए, दक्षिणपुरी, ग्रेटर कैलाश और विनोद नगर शामिल हैं।
BJP ने उपचुनाव के लिए संयोजक और प्रभारी अपॉइंट किएMCD उपचुनाव के लिए दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक हुई। सभी वॉर्डों के लिए एक चुनाव संयोजक और संयोजक के साथ दिल्ली सरकार एक मंत्री को चुनाव प्रभारी अपॉइंट किया गया है। साउथ दिल्ली के दो वॉर्ड दक्षिणपुरी और संगम विहार-ए में चुनाव की तैयारियों को लेकर सांसद रामवीर बिधूड़ी की अध्यक्षता में भी मीटिंग की गई। इसमें लोकल MLA चंदन कुमार चौधरी, पूर्व मेयर और जिला प्रभारी जयप्रकाश, जिलाध्यक्ष और पूर्व पार्षद माया बिष्ट शामिल हुई।
8 महीनों में हुए डिवेलपमेंट के आधार पर होगा चुनावसचदेवा के निर्देश पर 12 वॉर्डों में बुधवार को मंडल पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक भी आयोजित की गई। सचदेवा के अनुसार उपचुनाव के लिए बीजेपी ने 12 चुनाव संयोजक अपॉइंट किए हैं। हर चुनाव संयोजक के साथ दिल्ली सरकार में एक मंत्री को चुनाव प्रभारी नामांकित किया गया है। मुंडका वॉर्ड के लिए मनोज शौकीन को चुनाव संयोजक और मंत्री मनजिंदर सिरसा को प्रभारी अपॉइंट किया गया है। चुनाव संयोजक और प्रभारी अपॉइंट करने के तुरंत बाद संगम विहार और दक्षिणपुरी वॉर्ड में चुनाव की तैयारियों के लिए सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी की अध्यक्षता में एक मीटिंग बुलाई गई। इस दौरान बिधूड़ी ने कहा कि MCD के 250 वॉर्डों में पिछले 8 महीनों में हुए डिवेलपमेंट के आधार पर यह चुनाव होगा।
You may also like

उज्जैनः स्वीट कार्न में निकली मख्खी..कर्मचारी इधर-उधर दौड़ात रहे कस्टमर को

मध्य प्रदेश में जेम का दायरा बढ़ा, राज्य के 86 हजार से ज्यादा विक्रेताओं की प्रोफाइल पूरी

'मोंथा तूफान' का MP में गदर: कई जिलों में 'लुढ़का' पारा, जानिए क्या आपके शहर में भी है भारी बारिश का अलर्ट?

महिलाओं ने ब्यूटी पार्लर में किया 48 हजार का धोखा

मुरादाबाद में नाबालिग की हत्या: पुलिस जांच में जुटी




