झाबुआ: जिले के पेटलावद थाना क्षेत्र के बाछीखेड़ा गांव में बुधवार शाम को एक 18 वर्षीय युवक रोहित पिता संजू सोलंकी के मुंह में सुतली बम फटने से उसका जबड़ा उड़ गया। रोहित टेमरिया का रहने वाला था और स्टंट दिखाने के चक्कर में जानबूझकर अपने मुंह में बम रखकर फोड़ रहा था। उसने एक के बाद एक सात बम फोड़ दिए थे, लेकिन आठवें बम को फोड़ते समय उससे चूक हो गई और यह हादसा हो गया। इस घटना में रोहित का चेहरा बुरी तरह झुलस गया और वह लहूलुहान हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रोहित सोशल मीडिया ट्रेंड को फॉलो करने की कोशिश कर रहा था और कुछ लोग इस घटना का वीडियो भी बना रहे थे।
महंगा पड़ गया स्टंट करना
घटना पेटलावद थाना क्षेत्र के बाछीखेड़ा गांव में हुई। रोहित सोलंकी, जो टेमरिया का रहने वाला था, स्टंट के तौर पर अपने मुंह में सुतली बम रखकर फोड़ रहा था। उसने पहले सात बम सफलतापूर्वक फोड़ दिए थे। आठवें बम को फोड़ते समय हुई चूक के कारण उसके मुंह में ही बम फट गया। इस धमाके से उसका जबड़ा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चेहरा झुलस गया। घटना के बाद रोहित को तत्काल पेटलावद अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे रतलाम रेफर कर दिया गया है।
सोशल मीडिया ट्रेंड को कर रहा था फॉलो
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रोहित लगातार बम फोड़ रहा था। ऐसा कहा जा रहा है कि वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ट्रेंड्स को फॉलो करने का प्रयास कर रहा था। घटना के समय मौके पर मौजूद कुछ लोग इस स्टंट का वीडियो भी बना रहे थे। अचानक हुए इस हादसे से गांव में अफरा-तफरी मच गई। सारंगी चौकी प्रभारी दीपक देवरे ने इस घटना को युवक की लापरवाही का नतीजा बताया है। उन्होंने युवाओं से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर दिखावे के चक्कर में ऐसे खतरनाक कदम न उठाएं।
महंगा पड़ गया स्टंट करना
घटना पेटलावद थाना क्षेत्र के बाछीखेड़ा गांव में हुई। रोहित सोलंकी, जो टेमरिया का रहने वाला था, स्टंट के तौर पर अपने मुंह में सुतली बम रखकर फोड़ रहा था। उसने पहले सात बम सफलतापूर्वक फोड़ दिए थे। आठवें बम को फोड़ते समय हुई चूक के कारण उसके मुंह में ही बम फट गया। इस धमाके से उसका जबड़ा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चेहरा झुलस गया। घटना के बाद रोहित को तत्काल पेटलावद अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे रतलाम रेफर कर दिया गया है।
सोशल मीडिया ट्रेंड को कर रहा था फॉलो
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रोहित लगातार बम फोड़ रहा था। ऐसा कहा जा रहा है कि वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ट्रेंड्स को फॉलो करने का प्रयास कर रहा था। घटना के समय मौके पर मौजूद कुछ लोग इस स्टंट का वीडियो भी बना रहे थे। अचानक हुए इस हादसे से गांव में अफरा-तफरी मच गई। सारंगी चौकी प्रभारी दीपक देवरे ने इस घटना को युवक की लापरवाही का नतीजा बताया है। उन्होंने युवाओं से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर दिखावे के चक्कर में ऐसे खतरनाक कदम न उठाएं।
You may also like
छठ घाटों की तैयारी जोर पर, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने व्रतियों के लिए किए विशेष इंतजाम
लड़कियों के लिए धमाकेदार ऑफर! सरकार दे रही फ्री स्कूटी, जल्दी जानें कैसे पाएं ये तोहफा
रूस-चीन ने पश्चिम में फैलाया 'कातिल हसीनाओं' का जाल, अमेरिकी इंजीनियर्स को कर रहीं हनीट्रैप, जानें कैसे बनाती हैं निशाना
हरारे टेस्ट में पारी से हार के बाद अफगानिस्तान पर धीमी ओवर गति के लिए लगा जुर्माना
गलती से भी इन लोगों के मत छूना पैर बन जाएंगे` पाप के भागी हो जाएंगे बर्बाद