लखनऊ: अभिषेक शर्मा की 20 गेंद में 59 रन की ताबड़तोड़ पारी के बाद हेनरिक क्लासेन (28 गेंद में 47), कामिन्दु मेंडिस (21 गेंद में 32 रन पर रिटायर्ड हर्ट) और इशान किशन (28 गेंद में 35 रन) के उपयोगी योगदान से सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में सोमवार को यहां लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) को छह विकेट से शिकस्त दी।इस हार के साथ ही एलएसजी की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गयी। एलएसजी की यह 12 मैच में सातवीं हार है और टीम 10 अंक के साथ तालिका में सातवें स्थान पर है। सनराइजर्स 12 मैच में चौथी जीत के साथ आठवें पायदान पर है। एलएसजी ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर सात विकेट पर 205 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। लेकिन एसआरएच ने 18.2 ओवर में चार विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैदान पर यह पहली बार है जब लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 200 से अधिक रन बनाकर जीत दर्ज की। आइये, आपको बताते हैं मैच के टर्निंग पॉइंट के बारे में कि कहां पूरी तरह से लखनऊ के हाथ से मैच फिसल गया था। रवि बिश्नोई के एक ओवर में पड़े थे 26 रनदरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद की पारी का सातवां ओवर लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से लेग स्पिनर रवि बिश्नोई डालने आए थे। उनके ओवर की पहली गेंद वाइड रही थी। इसके बाद स्ट्राइक पर मौजूद इशान किशन ने एक डॉट बॉल खेली और ओवर की दूसरी बॉल पर सिंगल लेकर स्ट्राइक रोटेट कर ली। अब स्ट्राइक पर थे अभिषेक शर्मा, जिन्होंने लगातार चार गेंदों पर चार छक्के जड़ डाले। उन्होंने तीसरे सिक्स के साथ ओवर में 18 गेंद पर अपनी फिफ्टी भी पूरी की। रवि बिश्नोई के इस एक ओवर में कुल 26 रन पड़े। यहां से पूरी तरह खेल हैदराबाद के हाथ में आ गया था। (भाषा के इनपुट के साथ)
You may also like
Russia-Ukraine ceasefire talks : अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने सुझाया वेटिकन का नाम
राजस्थान में औद्योगिक निवेश को मिलेगी नई उड़ान, सरकार की 8 प्रमुख योजनाओं पर होगा विशेष ध्यान
कोटा में शादी के स्टेज पर दहका भीषण दावानल! दूल्हा-दुल्हन ने मुश्किल से बचाई जान, लाखों रूपये का सामना जलकर राख
अजमेर में क्रिश्चियन महिला इलैन डिक्सन ने अपनाया सनातन धर्म, अब वैष्णवी जोशी के नाम से जानी जाएंगी
Mumbai Indians की टीम में हुए एक साथ हुए तीन बड़े बदलाव, IPL 2025 के बीच इन धाकड़ खिलाड़ियों को किया स्क्वाड में शामिल