रायपुर: कोरबा जिले के हरदी बाजार में बुधवार को एक दुखद घटना हुई। सीएएफ (CAF) जवान टेसाराम बिंझवार ने अपनी साली और चाचा ससुर की गोली मारकर हत्या कर दी। उसने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की ड्यूटी छोड़कर, सर्विस राइफल से इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
बंदूक की सफाई का काम करता है टेसाराम
यह घटना हरदी बाजार थाना क्षेत्र के महुआडीह गांव में हुई। टेसाराम बिंझवार सीएएफ कैंप में आर्मोरर के पद पर था। आर्मोरर का काम बंदूक की सफाई करना होता है। बुधवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कोरबा दौरे पर थे और टेसाराम की ड्यूटी वहां लगी थी।
ड्यूटी छोड़कर आया घर
टेसाराम सुबह ड्यूटी छोड़कर पैदल ही घर आ गया। उसने अपनी सर्विस राइफल उठाई और उमेंदी भांठा गांव पहुंचा। सबसे पहले उसने अपनी 17 वर्षीय साली मदालसा को गोली मारी। फिर उसने अपने 35 वर्षीय चाचा ससुर राजेश कुमार को भी गोली मार दी। घटना के बाद गांव में भीड़ जमा हो गई। मदालसा और राजेश कुमार को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। टेसाराम भागने की कोशिश कर रहा था, पर ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
टेसाराम से चल रही पूछताछ
हरदी बाजार पुलिस ने टेसाराम को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है। सीएएफ कैंप के अधिकारियों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है। शुरुआती जांच में पता चला है कि हत्या की वजह घरेलू विवाद है। पुलिस का कहना है, 'आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने यह भी कहा कि 'पूछताछ के बाद ही वजह स्पष्ट हो पाएगी।' पुलिस मामले की जांच कर रही है और टेसाराम के पास से सर्विस इंसास राइफल जब्त कर ली है।
बंदूक की सफाई का काम करता है टेसाराम
यह घटना हरदी बाजार थाना क्षेत्र के महुआडीह गांव में हुई। टेसाराम बिंझवार सीएएफ कैंप में आर्मोरर के पद पर था। आर्मोरर का काम बंदूक की सफाई करना होता है। बुधवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कोरबा दौरे पर थे और टेसाराम की ड्यूटी वहां लगी थी।
ड्यूटी छोड़कर आया घर
टेसाराम सुबह ड्यूटी छोड़कर पैदल ही घर आ गया। उसने अपनी सर्विस राइफल उठाई और उमेंदी भांठा गांव पहुंचा। सबसे पहले उसने अपनी 17 वर्षीय साली मदालसा को गोली मारी। फिर उसने अपने 35 वर्षीय चाचा ससुर राजेश कुमार को भी गोली मार दी। घटना के बाद गांव में भीड़ जमा हो गई। मदालसा और राजेश कुमार को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। टेसाराम भागने की कोशिश कर रहा था, पर ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
टेसाराम से चल रही पूछताछ
हरदी बाजार पुलिस ने टेसाराम को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है। सीएएफ कैंप के अधिकारियों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है। शुरुआती जांच में पता चला है कि हत्या की वजह घरेलू विवाद है। पुलिस का कहना है, 'आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने यह भी कहा कि 'पूछताछ के बाद ही वजह स्पष्ट हो पाएगी।' पुलिस मामले की जांच कर रही है और टेसाराम के पास से सर्विस इंसास राइफल जब्त कर ली है।
You may also like
यह अनोखा सवाल UPSC` इंटरव्यू में पूछा गया कौन सा पक्षी सिर्फ बरसात का पानी पीता है और कभी भी किसी और स्रोत से नहीं? जानिए इसका चौंकाने वाला जवाब
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 12 सितंबर 2025 : आज षष्ठी तिथि का श्राद्ध, जानें मुहूर्त और राहुकाल का समय
किन लोगों को रोज` 1 इलाइची जरूर खानी चाहिए? डाइटीशियन ने बताए हर दिन Elaichi खाने के फायदे
जीजा-साली से अकेले में` हुई एक भूल फिर कर बैठे ऐसा कांड पहुंच गए जेल दीदी बोली- मुझे तो कभी पता ही नहीं लगता अगर…
पिता की सेवा का महत्व: एक प्रेरणादायक कहानी