लखनऊ: पूर्व खनन मंत्री और सजायाफ्ता बंदी गायत्री प्रसाद प्रजापति को एक माह की परोल (दंड का अस्थायी निलम्बन) मिल गई है। यह परोल उनके भाई और बहन के इलाज के लिए दी गई है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि पैरोल अवधि समाप्त होने पर प्रजापति को नियत तिथि पर जेल में हाजिर होना होगा, अन्यथा उनके विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
जिला कारागार में हुए हमले में घायल होने और बीमारी के चलते गायत्री फिलहाल बलरामपुर अस्पताल में भर्ती है। शासनादेश में यह भी कहा गया है कि परोल के दौरान बंदी को शांति बनाए रखनी होगी, अच्छे चाल-चलन का पालन करना होगा और अपने निवास स्थान के थाने में उपस्थिति की सूचना देनी होगी। परोल अवधि को सजा में नहीं जोड़ा जाएगा। आदेश छह महीने तक मान्य रहेगा और बंदी को दो जमानतों सहित निजी मुचलका दाखिल करना होगा।
गायत्री प्रजापति को अपने बड़े भाई अमेठी के ग्राम परसांवा निवासी छेदीराम और छोटी बहन धनपति का उपचार कराने के लिए यह परोल दी गई है। लखनऊ जेल में सजा काट रहे पूर्व मंत्री गायत्री पर बीते दिनों एक कैदी ने मामूली विवाद में रॉड से हमला कर दिया था। उनके सिर पर काफी चोट आई थी। गंभीर रूप से घायल गायत्री प्रजापति को जेल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद केजीएमयू लाया गया था। बाद में उन्हें बलरापुर अस्पताल रेफर कर दिया गया था।
जिला कारागार में हुए हमले में घायल होने और बीमारी के चलते गायत्री फिलहाल बलरामपुर अस्पताल में भर्ती है। शासनादेश में यह भी कहा गया है कि परोल के दौरान बंदी को शांति बनाए रखनी होगी, अच्छे चाल-चलन का पालन करना होगा और अपने निवास स्थान के थाने में उपस्थिति की सूचना देनी होगी। परोल अवधि को सजा में नहीं जोड़ा जाएगा। आदेश छह महीने तक मान्य रहेगा और बंदी को दो जमानतों सहित निजी मुचलका दाखिल करना होगा।
गायत्री प्रजापति को अपने बड़े भाई अमेठी के ग्राम परसांवा निवासी छेदीराम और छोटी बहन धनपति का उपचार कराने के लिए यह परोल दी गई है। लखनऊ जेल में सजा काट रहे पूर्व मंत्री गायत्री पर बीते दिनों एक कैदी ने मामूली विवाद में रॉड से हमला कर दिया था। उनके सिर पर काफी चोट आई थी। गंभीर रूप से घायल गायत्री प्रजापति को जेल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद केजीएमयू लाया गया था। बाद में उन्हें बलरापुर अस्पताल रेफर कर दिया गया था।
You may also like

ये 20 ऐप कर रहे आपकी जासूसी, कुछ तो रोज चलाते हैं आप, एक-एक नाम जानकर हो जाएं बेहद अलर्ट

735 करोड़ से पानी और सीवेज इन्फ्रास्टक्चर को करेंगे डेवलप, दिल्ली सरकार ने विधानसभा एरिया वाइज जारी किया फंड

2010 से अब तक नहीं निकला समाधान... दिल्ली के इस इलाके में जाम से हाहाकार

जोधपुर में दर्दनाक हादसा: शादी की तैयारी के बीच गैस सिलेंडर विस्फोट, 11 लोग घायल

मासिक धर्मˈ के दौरान महिलाएं जरूर करें धनिये की चाय का सेवन, दर्द से मिल जाएगी निजात﹒




