जिनिलिया देशमुख ने पति रितेश देशमुख और प्रीति जिंटा के कई साल पुराने एक वीडियो पर रिएक्ट किया है, जो खूब वायरल हुआ था, और पांच-छह साल पुराना है। देखते ही देखते वह वीडियो एक पॉपुलर मीम बन गया। कई लोगों ने तो वीडियो देख कहना शुरू कर दिया था कि जिनिलिया को प्रीति जिंटा से जलन हो रही है। अब जिनिलिया ने उस वीडियो पर बात की है।
रितेश देशमुख और प्रीति जिंटा का वीडियो पिछले कई साल से इंटरनेट पर मौजूद है। उसमें रितेश और प्रीति जिंटा एक-दूसरे का हाथ थामे बातें कर रहे हैं, और पास में ही जिनिलिया खड़ी उन्हें देख रही हैं। रितेश ने प्रीति के हाथों को चूम भी लिया था, पर वीडियो में जिनिलिया के जैसे रिएक्शन दिखे, उनसे लग रहा था कि उन्हें प्रीति और रितेश का यूं हाथ पकड़े रहना पसंद नहीं आ रहा था।
'मुझे रितेश की नंबर वन बनना है, किसी और चीज की परवाह नहीं'
इस बारे में जिनिलिया देशमुख ने 'इंस्टेंट बॉलीवुड' से कहा, 'इसे शूट करने वाले कैमरामैन को सलाम। उसने बहुत बढ़िया काम किया। इसे देखकर खूब हंसी आई थी। जब-जब देखते हैं तो खूब हंसी आती है। मैं बहुत क्लियर हूं कि मुझे रितेश की नंबर वन बनना है। मुझे किसी और चीज की परवाह नहीं है। ये चीजें हमारे लिए बहुत तुच्छ हैं। हम 23 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।' मालूम हो कि इस वीडियो को बाद में जिनिलिया ने भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया था और लिखा था, जानना चाहते हैं कि घर जाने पर क्या हुआ?
'इसे जबरदस्ती बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया'
जिनिलिया ने आगे कहा, 'लोग चीजें बनाने की कोशिश करते रहते हैं। मेरा मतलब है कि प्रीति जिटा वाला वीडियो (जिसमें रितेश देशमुख भी थे) कमाल का था। मुझे लगता है कि कैमरामैन ने बढ़िया काम किया। लेकिन ऐसे कई वीडियो हैं, जो बकवास हैं। मुझे परवाह नहीं है। इसका कोई मतलब नहीं है। इसे बस जबरदस्ती बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया और राई का पहाड़ बना दिया। मेरी सोशल बैटरी कमजोर थी।'
'सितारे जमीन पर' में नजर आईं जिनिलिया
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, तो जिनिलिया हाल ही आमिर खान स्टारर 'सितारे जमीन पर' में नजर आई थीं, जो थिएटर्स में अभी भी लगी है। यह फिल्म 20 जून को थिएटर्स में रिलीज हुई थी।
रितेश देशमुख और प्रीति जिंटा का वीडियो पिछले कई साल से इंटरनेट पर मौजूद है। उसमें रितेश और प्रीति जिंटा एक-दूसरे का हाथ थामे बातें कर रहे हैं, और पास में ही जिनिलिया खड़ी उन्हें देख रही हैं। रितेश ने प्रीति के हाथों को चूम भी लिया था, पर वीडियो में जिनिलिया के जैसे रिएक्शन दिखे, उनसे लग रहा था कि उन्हें प्रीति और रितेश का यूं हाथ पकड़े रहना पसंद नहीं आ रहा था।
'मुझे रितेश की नंबर वन बनना है, किसी और चीज की परवाह नहीं'
इस बारे में जिनिलिया देशमुख ने 'इंस्टेंट बॉलीवुड' से कहा, 'इसे शूट करने वाले कैमरामैन को सलाम। उसने बहुत बढ़िया काम किया। इसे देखकर खूब हंसी आई थी। जब-जब देखते हैं तो खूब हंसी आती है। मैं बहुत क्लियर हूं कि मुझे रितेश की नंबर वन बनना है। मुझे किसी और चीज की परवाह नहीं है। ये चीजें हमारे लिए बहुत तुच्छ हैं। हम 23 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।' मालूम हो कि इस वीडियो को बाद में जिनिलिया ने भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया था और लिखा था, जानना चाहते हैं कि घर जाने पर क्या हुआ?
'इसे जबरदस्ती बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया'
जिनिलिया ने आगे कहा, 'लोग चीजें बनाने की कोशिश करते रहते हैं। मेरा मतलब है कि प्रीति जिटा वाला वीडियो (जिसमें रितेश देशमुख भी थे) कमाल का था। मुझे लगता है कि कैमरामैन ने बढ़िया काम किया। लेकिन ऐसे कई वीडियो हैं, जो बकवास हैं। मुझे परवाह नहीं है। इसका कोई मतलब नहीं है। इसे बस जबरदस्ती बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया और राई का पहाड़ बना दिया। मेरी सोशल बैटरी कमजोर थी।'
'सितारे जमीन पर' में नजर आईं जिनिलिया
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, तो जिनिलिया हाल ही आमिर खान स्टारर 'सितारे जमीन पर' में नजर आई थीं, जो थिएटर्स में अभी भी लगी है। यह फिल्म 20 जून को थिएटर्स में रिलीज हुई थी।
You may also like
गोपाल खेमका हत्याकांड : राजद सांसद संजय झा ने बिहार की कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल
एफ-35बी फाइटर जेट की मरम्मत के लिए तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पहुंची यूके की इंजीनियरिंग टीम
नेमप्लेट विवाद: बाबा रामदेव बोले 'सबके पूर्वज हिंदू, नाम छिपाना अनुचित'
दिल्ली में 25 साल बाद पकड़ा गया खूंखार सीरियल किलर, टैक्सी ड्राइवरों की हत्या कर शवों को लगाता था ठिकाने
मध्य प्रदेश में बरगी बांध के 9 गेट खुले, छोड़ा जा रहा 52195 क्यूसेक पानी