मुंबई: दिसंबर 2023 के दिन थे और स्कूलों में सालाना जलसे की तैयारियां जोरों पर थीं। मुंबई के उस इंटर कॉलेज में भी कुछ ऐसा ही माहौल था। जलसे में हिस्सा लेने वाले बच्चे अपने-अपने शो की प्रैक्टिस में लगे थे। 11वीं क्लास में पढ़ रहे मिहिर (काल्पनिक नाम) को भी ग्रुप डांस के लिए चुना गया था, जहां पहली बार उसके स्कूल की महिला टीचर शोमिता (बदला हुआ नाम) की नजर उसके ऊपर पड़ी। शोमिता ने पास जाकर उससे बातें शुरू कीं और फिर हर दिन किसी ना किसी बहाने से मिहिर से मिलने लगीं।
मिहिर को लगा कि उसकी टीचर का उससे इस तरह घुल-मिलकर बातें करना नॉर्मल है, लेकिन कहानी कुछ और थी। दरअसल, शोमिता अपने ही इस स्टूडेंट के साथ एक नाजायज रिश्ते को जन्म देना चाहती थी। मिहिर ने इंकार किया, लेकिन फिर अचानक कुछ ऐसा हुआ कि वो शोमिता के चंगुल में फंसता चला गया और एक साल तक शोषण का दर्द सहकर घुटता रहा। क्या थी ये पूरी कहानी, सिलसिलेवार तरीके से आपको बताते हैं। पहचान छिपाने के नाम आरोपी टीचर और नाबालिग छात्र के नाम काल्पनिक और बदलकर लिखे गए हैं।
हैरान कर देने वाली ये कहानी देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से है। जहां महिला टीचर शोमिता को अपने ही नाबालिग छात्र मिहिर का यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस घिनौने काम में शोमिता और मिहिर की एक कॉमन दोस्त ने भी उसका साथ दिया। शोमिता, मिहिर को फाइव स्टार होटलों में ले जाती, शराब पिलाती और फिर उसके साथ मनमानी करती थी। ये सिलसिला पूरे एक साल तक चलता रहा। शोमिता और उसकी दोस्त के गिरफ्तार होने के बाद, इन दोनों की कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं।
कैसे शुरू हुई कहानी?16 साल का मिहिर उस वक्त 11वीं क्लास में था। सालाना जलसे की तैयारी के दौरान 38 वर्षीय शोमिता उससे मिली और फिर लगातार बातें करने लगी। एक दिन उसने मिहिर से अपने मन में छिपी वो ख्वाहिश जारी की, जिसके लिए वह उसके करीब आई थी। मिहिन ने साफ-साफ इनकार कर दिया और इसके बाद शोमिता से बातें भी कम कर दीं। लेकिन, शोमिता तो जैसे उसके लिए पागल हो चुकी थी। अब उसने मिहिर को फंसाने के लिए एक और प्लान बनाया।
दोस्त के जरिये मिहिर को फुसलायाशोमिता ने मिहिर को अपने साथ संबंध बनाने के लिए तैयार करने को एक चाल चली। उसने मिहिर की एक ऐसी दोस्त को चुना, जो उसकी भी करीबी थी। इस दोस्त ने मिहिर को अकेले में बुलाया और समझाया कि बड़ी उम्र की महिलाओं के साथ किशोर उम्र के लड़कों के प्रेम संबंध सामान्य बात है। उसने कहा कि उम्र मत देखो, आजकल ये सब चलता है। वो हर दिन मिहिर से मिलती और शोमिता के बारे में ही बात करती। उसने कहा कि भगवान ने तुम दोनों (शोमिता और मिहिर) को एक दूसरे के लिए ही बनाया है। धीरे-धीरे मिहिर उसकी बातों में फंसने लगा।
शोमिता और मिहिर की अकेली मुलाकातइस कॉमन दोस्त की बातों में आकर मिहिर आखिरकार, अपनी ही टीचर के साथ अवैध रिश्ते को जन्म देने के लिए तैयार हो गया। एक दिन शोमिता ने मिहिर को कॉलेज के पास मिलने के लिए बुलाया और उसे अपनी सेडान कार में बिठाकर एक सुनसान जगह पर ले गई। वहां पहले उसने मिहिर से उसके कपड़े उतरवाए और इसके बाद संबंध बनाए। उस दिन से ये सिलसिला लगभग हर दिन होने लगा। वो मिहिर को क्लास के बाद सुनसान जगहों पर ले जाती और अपनी मनमानी करती।
5 स्टार होटल में यौन शोषणकुछ वक्त बाद शोमिता ने मिहिर को फाइव स्टार होटलों में ले जाना शुरू किया। उसने फाइव स्टार होटल इसलिए चुने, क्योंकि यहां गैर शादीशुदा कपल के लिए बुकिंग आसानी से मिल जाती थी और साथ ही किसी तरह का कोई डर भी नहीं रहता था। यहां वह मिहिर को पहले शराब पिलाती और इसके बाद उसे अपनी हवस का शिकार बनाती। मिहिर घुट रहा था और इस नाजायज रिश्ते से निकलना चाहता था। वह खोया-खोया सा रहने लगा था। शोमिता ने जब ये सब देखा तो उसे एंटी एंजाइटी पिल्स खिलाना शुरू कर दिया।
कॉलेज के बाद भी नहीं छोड़ा पीछाधीरे-धीरे वक्त बीत रहा था और 12वीं की परीक्षा आने वालीं थी। मिहिर को लगा कि 12वीं पास करने के बाद, जब वह कॉलेज छोड़ेगा तो उसे शोमिता के चंगुल से भी मुक्ति मिल जाएगी। लेकिन, ऐसा नहीं था। शोमिता के सिर पर मिहिर का जुनून सवार था और वो किसी भी कीमत पर उसे छोड़ने को तैयार नहीं थी। कॉलेज खत्म होने के बाद भी शोमिता ने अपने घरेलू स्टाफ के जरिए मिहिर से संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन, अब मिहिर और नहीं सह सकता था। उसने अपनी सारी आपबीती परिवार के लोगों से बयां कर दी।
पुलिस के शिकंजे में महिला टीचरअपने बेटे की बातें सुनने के बाद परिवार ने पुलिस में संपर्क किया, जिसके बाद महिला टीचर और उसकी उस दोस्त को गिरफ्तार गिया गया, जिसने मिहिर को बातों में फंसाया था। पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। महिला टीचर की उस कार को भी जब्त कर लिया गया है, जिसमें उसने छात्र के साथ यौन संबंध बनाए। कोर्ट से पुलिस को महिला टीचर की मानसिक जांच कराने की इजाजत मिल गई है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही कि क्या उसने किसी और छात्र को भी अपना शिकार बनाया था।
मोबाइल-लैपटॉप से खुलेंगे राजउधर, स्कूल मैनेजमेंट ने टीचर को सस्पेंड कर दिया है। मैनेजमेंट की तरफ से बयान जारी कर कहा गया है कि वह इस मामले में पुलिस की पूरी सहायता करेंगे। टीचर पर आरोप है कि उसने छात्र को डराया भी था। पुलिस को टीचर के मोबाइल फोन और लैपटॉप से कुछ अहम सबूत मिले हैं। इनसे पता चला है कि वह छात्र को काफी समय से फंसा रही थी।
मिहिर को लगा कि उसकी टीचर का उससे इस तरह घुल-मिलकर बातें करना नॉर्मल है, लेकिन कहानी कुछ और थी। दरअसल, शोमिता अपने ही इस स्टूडेंट के साथ एक नाजायज रिश्ते को जन्म देना चाहती थी। मिहिर ने इंकार किया, लेकिन फिर अचानक कुछ ऐसा हुआ कि वो शोमिता के चंगुल में फंसता चला गया और एक साल तक शोषण का दर्द सहकर घुटता रहा। क्या थी ये पूरी कहानी, सिलसिलेवार तरीके से आपको बताते हैं। पहचान छिपाने के नाम आरोपी टीचर और नाबालिग छात्र के नाम काल्पनिक और बदलकर लिखे गए हैं।
हैरान कर देने वाली ये कहानी देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से है। जहां महिला टीचर शोमिता को अपने ही नाबालिग छात्र मिहिर का यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस घिनौने काम में शोमिता और मिहिर की एक कॉमन दोस्त ने भी उसका साथ दिया। शोमिता, मिहिर को फाइव स्टार होटलों में ले जाती, शराब पिलाती और फिर उसके साथ मनमानी करती थी। ये सिलसिला पूरे एक साल तक चलता रहा। शोमिता और उसकी दोस्त के गिरफ्तार होने के बाद, इन दोनों की कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं।
कैसे शुरू हुई कहानी?16 साल का मिहिर उस वक्त 11वीं क्लास में था। सालाना जलसे की तैयारी के दौरान 38 वर्षीय शोमिता उससे मिली और फिर लगातार बातें करने लगी। एक दिन उसने मिहिर से अपने मन में छिपी वो ख्वाहिश जारी की, जिसके लिए वह उसके करीब आई थी। मिहिन ने साफ-साफ इनकार कर दिया और इसके बाद शोमिता से बातें भी कम कर दीं। लेकिन, शोमिता तो जैसे उसके लिए पागल हो चुकी थी। अब उसने मिहिर को फंसाने के लिए एक और प्लान बनाया।
दोस्त के जरिये मिहिर को फुसलायाशोमिता ने मिहिर को अपने साथ संबंध बनाने के लिए तैयार करने को एक चाल चली। उसने मिहिर की एक ऐसी दोस्त को चुना, जो उसकी भी करीबी थी। इस दोस्त ने मिहिर को अकेले में बुलाया और समझाया कि बड़ी उम्र की महिलाओं के साथ किशोर उम्र के लड़कों के प्रेम संबंध सामान्य बात है। उसने कहा कि उम्र मत देखो, आजकल ये सब चलता है। वो हर दिन मिहिर से मिलती और शोमिता के बारे में ही बात करती। उसने कहा कि भगवान ने तुम दोनों (शोमिता और मिहिर) को एक दूसरे के लिए ही बनाया है। धीरे-धीरे मिहिर उसकी बातों में फंसने लगा।
शोमिता और मिहिर की अकेली मुलाकातइस कॉमन दोस्त की बातों में आकर मिहिर आखिरकार, अपनी ही टीचर के साथ अवैध रिश्ते को जन्म देने के लिए तैयार हो गया। एक दिन शोमिता ने मिहिर को कॉलेज के पास मिलने के लिए बुलाया और उसे अपनी सेडान कार में बिठाकर एक सुनसान जगह पर ले गई। वहां पहले उसने मिहिर से उसके कपड़े उतरवाए और इसके बाद संबंध बनाए। उस दिन से ये सिलसिला लगभग हर दिन होने लगा। वो मिहिर को क्लास के बाद सुनसान जगहों पर ले जाती और अपनी मनमानी करती।
5 स्टार होटल में यौन शोषणकुछ वक्त बाद शोमिता ने मिहिर को फाइव स्टार होटलों में ले जाना शुरू किया। उसने फाइव स्टार होटल इसलिए चुने, क्योंकि यहां गैर शादीशुदा कपल के लिए बुकिंग आसानी से मिल जाती थी और साथ ही किसी तरह का कोई डर भी नहीं रहता था। यहां वह मिहिर को पहले शराब पिलाती और इसके बाद उसे अपनी हवस का शिकार बनाती। मिहिर घुट रहा था और इस नाजायज रिश्ते से निकलना चाहता था। वह खोया-खोया सा रहने लगा था। शोमिता ने जब ये सब देखा तो उसे एंटी एंजाइटी पिल्स खिलाना शुरू कर दिया।
कॉलेज के बाद भी नहीं छोड़ा पीछाधीरे-धीरे वक्त बीत रहा था और 12वीं की परीक्षा आने वालीं थी। मिहिर को लगा कि 12वीं पास करने के बाद, जब वह कॉलेज छोड़ेगा तो उसे शोमिता के चंगुल से भी मुक्ति मिल जाएगी। लेकिन, ऐसा नहीं था। शोमिता के सिर पर मिहिर का जुनून सवार था और वो किसी भी कीमत पर उसे छोड़ने को तैयार नहीं थी। कॉलेज खत्म होने के बाद भी शोमिता ने अपने घरेलू स्टाफ के जरिए मिहिर से संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन, अब मिहिर और नहीं सह सकता था। उसने अपनी सारी आपबीती परिवार के लोगों से बयां कर दी।
पुलिस के शिकंजे में महिला टीचरअपने बेटे की बातें सुनने के बाद परिवार ने पुलिस में संपर्क किया, जिसके बाद महिला टीचर और उसकी उस दोस्त को गिरफ्तार गिया गया, जिसने मिहिर को बातों में फंसाया था। पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। महिला टीचर की उस कार को भी जब्त कर लिया गया है, जिसमें उसने छात्र के साथ यौन संबंध बनाए। कोर्ट से पुलिस को महिला टीचर की मानसिक जांच कराने की इजाजत मिल गई है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही कि क्या उसने किसी और छात्र को भी अपना शिकार बनाया था।
मोबाइल-लैपटॉप से खुलेंगे राजउधर, स्कूल मैनेजमेंट ने टीचर को सस्पेंड कर दिया है। मैनेजमेंट की तरफ से बयान जारी कर कहा गया है कि वह इस मामले में पुलिस की पूरी सहायता करेंगे। टीचर पर आरोप है कि उसने छात्र को डराया भी था। पुलिस को टीचर के मोबाइल फोन और लैपटॉप से कुछ अहम सबूत मिले हैं। इनसे पता चला है कि वह छात्र को काफी समय से फंसा रही थी।
You may also like
लोकतंत्र और संविधान का अपमान करती रही हैं कांग्रेस की चार पीढ़ियां: डॉ. मोहन यादव
टीकमगढ़: मंदिर से दर्शन कर लाैट रहे श्रद्धालुओं का पिकअप वाहन पलटा, एक ही परिवार के 15 लाेग घायल
आम आदमी पार्टी बिहार में अकेले चुनाव लड़ेगी: अरविंद केजरीवाल
प्रधानमंत्री मोदी ने वैश्विक शासन प्रणाली में प्रभावी सुधारों की आवश्यकता पर दिया जोर
मुख्यमंत्री ने की इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की समीक्षा