नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कमाल कर दिया। दोनों ने मिलकर कंगारुओं के धागे खोल दिए। दूसरे विकेट के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 168 रन की साझेदारी की। दोनों ने मिलकर भारत को मैच जिताया। टीम इंडिया ने 9 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को हराया। रोहित शर्मा ने शतक जड़ते नाबाद 121 रन की पारी खेली। वहीं विराट कोहली ने 74 रन की नॉट आउट पारी खेली।
इस मैच से पहले कोहली ने लगातार 2 मैच में डक बनाए थे। इसके बाद कोहली की काफी आलोचना हो रही थी। वहीं रोहित पहले मैच में फ्लॉप हुए थे तो उनको भी फैंस ट्रोल कर रहे थे। लेकिन, अब तीसरे वनडे में दोनों ने अपने आलोचकों को मुंह तोड़ जवाब दिया। हालांकि, अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि कुछ सिलेक्टर्स चाहते थे कि विराट-रोहित फेल हो जाएं।
मोहम्मद कैफ ने किया बड़ा खुलासा
मोहम्मद कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'उन्हें पता है कि लोग उनकी नाकामी का इंतजार कर रहे हैं। कुछ चयनकर्ता और मीडिया वाले उन्हें रन बनाते हुए नहीं देखना चाहते थे। दोनों ही अपने आलोचकों को गलत साबित करने के लिए दृढ़ हैं। वे फोकस और काम थे। वे अपनी शर्तों पर मैदान में उतरना चाहते हैं और हार नहीं मानेंगे।'
कैफ ने आगे कहा, 'विराट कोहली और रोहित शर्मा 2027 के वनडे विश्व कप के लिए जरूरी हैं। दक्षिण अफ्रीका की उछाल भरी पिचों पर आपको इन दोनों की जरूरत पड़ेगी। लोग इनका समर्थन इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि इन दोनों ने कुछ भी गलत नहीं किया है।' बता दें कि विराट कोहली और रोहित शर्मा अब नवंबर के अंत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे।
इस मैच से पहले कोहली ने लगातार 2 मैच में डक बनाए थे। इसके बाद कोहली की काफी आलोचना हो रही थी। वहीं रोहित पहले मैच में फ्लॉप हुए थे तो उनको भी फैंस ट्रोल कर रहे थे। लेकिन, अब तीसरे वनडे में दोनों ने अपने आलोचकों को मुंह तोड़ जवाब दिया। हालांकि, अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि कुछ सिलेक्टर्स चाहते थे कि विराट-रोहित फेल हो जाएं।
मोहम्मद कैफ ने किया बड़ा खुलासा
मोहम्मद कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'उन्हें पता है कि लोग उनकी नाकामी का इंतजार कर रहे हैं। कुछ चयनकर्ता और मीडिया वाले उन्हें रन बनाते हुए नहीं देखना चाहते थे। दोनों ही अपने आलोचकों को गलत साबित करने के लिए दृढ़ हैं। वे फोकस और काम थे। वे अपनी शर्तों पर मैदान में उतरना चाहते हैं और हार नहीं मानेंगे।'
कैफ ने आगे कहा, 'विराट कोहली और रोहित शर्मा 2027 के वनडे विश्व कप के लिए जरूरी हैं। दक्षिण अफ्रीका की उछाल भरी पिचों पर आपको इन दोनों की जरूरत पड़ेगी। लोग इनका समर्थन इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि इन दोनों ने कुछ भी गलत नहीं किया है।' बता दें कि विराट कोहली और रोहित शर्मा अब नवंबर के अंत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे।
You may also like

Bihar Elections 2025: चिराग के घर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, ग्रहण किया खरना प्रसाद, चुनाव को लेकर भी...

Air India News: उड़ान के बीच कॉकरोच को दी गई फांसी की सजा! जानकर ही रह जाएंगे हैरान

Chhath Puja Bank Holidays: छठ पूजा के अवसर पर इन राज्यों में दो दिन की लगातार छुट्टी, चेक कर लें

चौमूं में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का बयान, वीडियो में देखे “कपड़े आपने ही फाड़वाए थे, अब अपना राज आ गया”

जैसलमेर में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दुर्लभ प्रवासी पक्षी टोनी ईगल की मौत, फुटेज में देंखे वन्यजीव प्रेमियों में चिंता




