अगली ख़बर
Newszop

चीते की तरह कूदे शुभमन गिल... लपका पूरी सीरीज का सबसे आसाधरण कैच, स्टेडियम में सन्न रह गए फैंस

Send Push
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में इस वक्त भिड़ रही है। इस सीरीज के पहले मैच को आसानी से जीतने वाली भारतीय टीम दूसरे मैच भी अपना दबदबा बना चुकी है। इस मैच में पहली पारी में टीम इंडिया ने 270 रन की बड़ी बढ़त ले ली है। फॉलोऑन में बैटिंग करने आई वेस्टइंडीज की टीम को पहला झटका मोहम्मद सिराज ने दिया। लेकिन इस विकेट में एक बड़ा हाथ शुभमन गिल का रहा।

शुभमन गिल ने लपका खतरनाक कैचशुभमन गिल ने मैच में एक शानदार डाइविंग कैच लेकर तेजनारायण चंद्रपॉल को पवेलियन भेजा। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के दौरान मोहम्मद सिराज की गेंद पर चंद्रपॉल ने टॉप-एज लिया और गिल ने मिड-विकेट की ओर दौड़कर अविश्वसनीय कैच लपका। इस कैच ने न केवल एक महत्वपूर्ण विकेट दिलाया बल्कि भारतीय टीम के आत्मविश्वास को भी बढ़ाया जो पहली पारी में विशाल बढ़त लेने के बाद फॉलो-ऑन कराने का फैसला कर चुकी थी।

https://www.instagram.com/reel/DPs9Y5LEorK/?igsh=MXIzcmhzMDJudW1hcQ%3D%3D https://www.instagram.com/reel/DPs9Y5LEorK/?igsh=MXIzcmhzMDJudW1hcQ%3D%3D



कैच की बात करें तो शुभमन गिल ने गेंद पर नजरें जमाए रखते हुए तेजी से पीछे की ओर दौड़ लगाई। उन्होंने हवा में छलांग लगाई और दोनों हाथों से गेंद को लपक लिया। यह एक असाधारण कैच था। तेजनारायण चंद्रपॉल इस शानदार कैच का शिकार हुए और सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए।


टीम इंडिया को मिली बड़ी बढ़तभारतीय टीम ने पहली पारी में वेस्टइंडीज को सिर्फ 248 रनों पर ऑलआउट कर दिया था। इसके बाद भारत ने पहली पारी में 270 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की। इस विशाल अंतर को देखते हुए भारतीय कप्तान और टीम मैनेजमेंट ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन कराने का फैसला किया।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें