सलमान खान के भाई और एक्टर सोहेल खान का भले ही पत्नी सीमा सजदेह से तलाक हो चुका हो, पर बच्चों ने उन्हें साथ बांधे रखा है। बच्चों की खातिर सोहेल और सीमा अपना तलाक का गम भूलकर साथ आ जाते हैं। हाल ही एक्टर एक्स-वाइफ सीमा सजदेह और दोनों बेटों के साथ लंदन छुट्टियां मनाने पहुंचे। वहां से सोहेल ने सोशल मीडिया पर वेकेशन की तस्वीरें शेयर कीं। इनमें वह सीमा और दोनों बेटों के साथ पोज दे रहे हैं। सीमा भी खूब स्माइल कर रही हैं।
सोहेल खान की इन तस्वीरों पर जहां फैंस ने प्यार लुटाया, वहीं कुछ यूजर्स ने तंज कसना शुरू कर दिया। यूजर्स ने सीमा को टारगेट किया और लिखा कि शादी में वो अलग रहती थीं और अब तलाक के बाद साथ दिख रही हैं।
सोहेल खान की एक्स-वाइफ संग तस्वीरों पर यूजर्स के कमेंट्स
एक यूजर ने तस्वीरों पर कमेंट लिखा, 'पता नहीं क्या नाटक चल रहा है, जब शादी के बंधन में थी, तब मैडम अलग रहती थीं, अब तलाक हुआ है तो हम साथ साथ हैं।' एक ने लिखा, 'लगता है सलमान खान भाई की बात को दिल पे ले लिया भाभी ने।' एक और कमेंट है, 'भाभी आ गई क्या?' एक और कमेंट है, 'तलाक के बाद साथ घूमना आजकल ट्रेंड बन गया है।' एक बोला, 'इनका सही है भई, इनके लिए तलाक भी एक खेल है।'
फैंस ने किया सोहेल खान और सीमा सजदेह का बचाव
हालांकि, फैंस ने सोहेल और सीमा सजदेह का बचाव किया और कहा कि तलाक पति-पत्नी हो सकता है, मां-बाप का नहीं। एक फैन ने लिखा कि किसी के बारे में मत सोचिए, छोटे बच्चों के बारे में सोचो और साथ रहो।' कुछ फैंस ने सोहेल खान और सीमा सजदेह से एक साथ रहने की डिमांड की।
सोहेल और सीमा सजदेह ने भागकर की थी शादी, 2022 में तलाक
सोहेल खान और सीमा ने साल 1998 में भागकर शादी की थी। सोहेल की सीमा से पहली मुलाकात मुंबई में हुई थी। इसके बाद दोनों को एक-दूसरे से प्यार हुआ और फिर एक-दूसरे का दामन थाम लिया। पर सोहेल और सीमा का साल 2022 में तलाक हो गया।
सोहेल खान की इन तस्वीरों पर जहां फैंस ने प्यार लुटाया, वहीं कुछ यूजर्स ने तंज कसना शुरू कर दिया। यूजर्स ने सीमा को टारगेट किया और लिखा कि शादी में वो अलग रहती थीं और अब तलाक के बाद साथ दिख रही हैं।
सोहेल खान की एक्स-वाइफ संग तस्वीरों पर यूजर्स के कमेंट्स
एक यूजर ने तस्वीरों पर कमेंट लिखा, 'पता नहीं क्या नाटक चल रहा है, जब शादी के बंधन में थी, तब मैडम अलग रहती थीं, अब तलाक हुआ है तो हम साथ साथ हैं।' एक ने लिखा, 'लगता है सलमान खान भाई की बात को दिल पे ले लिया भाभी ने।' एक और कमेंट है, 'भाभी आ गई क्या?' एक और कमेंट है, 'तलाक के बाद साथ घूमना आजकल ट्रेंड बन गया है।' एक बोला, 'इनका सही है भई, इनके लिए तलाक भी एक खेल है।'
फैंस ने किया सोहेल खान और सीमा सजदेह का बचाव
हालांकि, फैंस ने सोहेल और सीमा सजदेह का बचाव किया और कहा कि तलाक पति-पत्नी हो सकता है, मां-बाप का नहीं। एक फैन ने लिखा कि किसी के बारे में मत सोचिए, छोटे बच्चों के बारे में सोचो और साथ रहो।' कुछ फैंस ने सोहेल खान और सीमा सजदेह से एक साथ रहने की डिमांड की।
सोहेल और सीमा सजदेह ने भागकर की थी शादी, 2022 में तलाक
सोहेल खान और सीमा ने साल 1998 में भागकर शादी की थी। सोहेल की सीमा से पहली मुलाकात मुंबई में हुई थी। इसके बाद दोनों को एक-दूसरे से प्यार हुआ और फिर एक-दूसरे का दामन थाम लिया। पर सोहेल और सीमा का साल 2022 में तलाक हो गया।
You may also like
Action On Pak Youtube Channels And SM Accounts: इस वजह से दिखने लगे थे भारत विरोधी पाक के यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया अकाउंट्स, फिर किए गए बैन
'हरि हर वीरा मल्लू' के ट्रेलर को देख खुशी से फूले न समाए पवन कल्याण, निर्देशक को लगाया गले
बर्थडे स्पेशल: सात साल में थामा बैडमिंटन रैकेट, जोड़ीदार के साथ मिलकर रचा इतिहास
ईसीआई के साथ राजनीतिक दलों की बैठक, कहा- ये बातचीत हमारे लक्ष्य का हिस्सा
'बेपनाह' सॉन्ग पर अक्षय कुमार का आया दिल, टाइगर श्रॉफ को दी बधाई!