सोनू निगम कुछ दिन पहले सुर्खियों में आए थे, जब उनके बेंगलुरु कॉन्सर्ट का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक फैन उन्हें चिल्लाते हुए कह रहा था कि वह कन्नड़ गाना गाएं। सिंगर के खिलाफ बेंगलुरु के अवलाहल्ली पुलिस स्टेशन में कथित तौर पर भड़काऊ बयान देने और कन्नड़ लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में FIR दर्ज की गई है। इसके बाद 3 मई को उन्होंने शाम को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और पूरे मामले पर सफाई दी है। सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया, उसमें वो कह रहे हैं, 'सिर्फ चार-पांच गुंडे टाइप के थे जो वहां पर चिल्ला रहे थे। जबकि वहां के हजारों लोग उनको मना भी कर रहे थे। वहां कुछ लड़कियां थीं, जो उन्हें चिल्लाने के लिए मना कर रही तीं और कह रही थीं कि वो माहौल न खराब करें। उन पांचों को ये बताना और याद दिलाना जरूरी था कि पहलगाम में जब पैंट उतारी गई तो भाषा नहीं पूछी गई थी।' सोनू निगम ने दी सफाई, जारी किया वीडियोसोनू निगम ने कन्नड़ विवाद पर कहा, 'कन्नड़ लोग बहुत प्यारे लोग हैं। लेकिन, हर जगह और राज्य में कुछ लोग बुरे भी होते हैं। इसलिए, उन्हें यह बताना जरूरी है कि वो ऑडियंस को डरा-धमकाकर आपको गाने के लिए मजबूर नहीं कर सकते। मैं कन्नड़ गानों का एक घंटे का सेट लेकर आया था, लेकिन जो लोग दूसरों को भड़काने की कोशिश करते हैं, उन्हें रोकना जरूरी है।' सोनू निगम ने बताया- धमकी दे रहे थे लड़केसोनू निगम ने कहा, 'कन्नड़ लोग खूबसूरत लोग हैं, इसलिए उनको एकदम सामान्य लोगों से तुलना न करें. वहां 4-5 लड़के थे, जिन्होंने मुझे पहले गाने के बाद ही धमकी दी थी। वो मांग नहीं कर रहे थे। वो धमकी दे रहे थे। आप आसपास के लोगों से पूछ सकते हैं।' बता दें कि जब कॉन्सर्ट में एक फैन ने 'कन्नड़ कन्नड़' चिल्लाना शुरू किया तो सिंगर ने कहा, 'मुझे अच्छा नहीं लगा कि वहां एक लड़का, जितनी उसकी उमर नहीं होगी उससे पहले से मैं कन्नड़ गाना गा रहा हूं। वह बहुत बेरहमी से मुझे धमकी दे रहा था। यही कारण है, पहलगाम में जो हुआ है ना, यही कारण है जो कर रहे हो। जो किया था न अभी। देखो तो कौन सामने खड़ा है। मैं कन्नड़ लोगों से प्यार करता हूं, मैं आप लोगों से प्यार करता हूं।'
You may also like
आगरा में पति ने पत्नी की हत्या की, पुलिस को दी जानकारी
हरी मटर के सेवन के दुष्प्रभाव: जानें किन्हें करना चाहिए परहेज
Singapore General Election 2025: PM Lawrence Wong's PAP Secures Two-Thirds Majority
Waqf Act: AIMPLB ने केंद्र सरकार पर लगाया गलत आंकड़े पेश करने का आरोप, कार्रवाई की मांग
6 मई 2025 का पंचांग: जानिए आज की तिथि, शुभ मुहूर्त और राहुकाल