Next Story
Newszop

अमेरिका में सालभर धक्के खाने के बावजूद भारतीय छात्र को नहीं मिली जॉब, अब कर्जे में डूबा लौट रहा भारत!

Send Push
US Job Market Situation: अमेरिका में इन दिनों जॉब मार्केट का बुरा हाल हो रखा है। नौकरियों के लिए लोगों को धक्के खाने को मजबूर होना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी उन स्टूडेंट्स को है, जो हाल ही में ग्रेजुएट हुए हैं या फिर उनका OPT स्टेटस एक्सपायर होने वाला है। अमेरिका में रहने वाले एक भारतीय छात्र की ऐसी ही कहानी है, जो जॉब नहीं मिलने की वजह से अब भारत लौट रहा है। उसने बताया है कि एक साल तक जॉब ढूंढने के बाद भी उसे कोई सफलता नहीं मिली है।

Video



भारतीय छात्र ने ये भी बताया कि वह अमेरिका में जॉब नहीं मिलने के बाद भारत लौट रहा है, लेकिन उनकी सबसे बड़ी टेंशन उसका लोन है, जिसे वह चुकाना चाहता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक पोस्ट में छात्र ने बताया कि उसे समझ नहीं आ रहा है कि वह किस तरह लोन भरे। उसे क्या करना होगा और क्या किसी भारतीय बैंक में लोन ट्रांसफर हो सकता है। लोगों ने उसकी पोस्ट पर उसे कई तरह की सलाह भी भी दी है, जिसमें एक शख्स ने तो उसे लोन नहीं भरने की सलाह तक दे डाली है।



एक साल तक ढूंढी जॉब, अब लौट रहा भारत: छात्र

रेडिट पोस्ट में भारतीय छात्र ने कहा, 'मैं अभी F-1 OPT पर हूं, जो अगले 20 दिनों में एक्सपायर होने वाला है। मैं पिछले एक साल से जॉब ढूंढ रहा हूं। कुछ इंटरव्यू भी दिए, लेकिन वे किसी जॉब ऑफर में नहीं बदल पाए। मेरे पास अभी STEM OPT एक्सटेंशन के लिए अप्लाई करने का भी ऑप्शन नहीं है। इस वजह से अब मैंने भारत लौटने का फैसला लिया है।' OPT के तहत डिग्री मिलने के बाद छात्र को एक साल तक अमेरिका में जॉब की इजाजत है। STEM OPT के तहत तीन साल तक जॉब कर सकते हैं।

image

लोन को लेकर लोगों से मांगी सलाह

भारतीय छात्र ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, 'मैंने अमेरिका में बड़ा स्टूडेंट लोन लिया हुआ है, जिसे अब मैं भारत में लौटाने की तैयारी कर रहा हूं। मैं भारत से लोन भर सकता हूं, लेकिन मैं अब लोन भरने के ऑप्शन देख रहा हूं। मेरा चेज बैंक में अकाउंट हैं और मेरा लोन SoFi से है।' उसने आगे पूछा, 'क्या मैं अपना अमेरिकी बैंक अकाउंट एक्टिव रख सकता हूं और ऐसा करने के लिए क्या कदम उठाने होंगे? क्या भारत में लोन को ट्रांसफर किया जा सकता है?' उसने इस मुद्दे पर लोगों से सलाह भी मांगी।



एक यूजर ने रिप्लाई किया, 'आप किस दुनिया में जी रहे हो? टेक सेक्टर में स्टार्टिंग पैकेज 90 हजार से 1 लाख रुपये के बीच है, वो भी तब, जब उन्हें सारी स्किल मालूम हों। अगर 50 हजार भी लोन भरना होगा, तो सिर्फ 50 हजार ही खर्च करने के लिए बचेंगे। भारत में रहना सस्ता है, जिस वजह से कुछ सालों तक तो आपको सस्ते में ही गुजारा करना होगा।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अगर अमेरिका लौटने का इरादा नहीं है तो फिर आपको लोन ही नहीं भरना चाहिए।'



Loving Newspoint? Download the app now