पटना: राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटों तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के बीच जुबानी जंग तेज होती नजर आ रही है। बिहार चुनाव के लिए महुआ सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी मुकेश रौशन है। मुकेश के लिए महुआ में प्रचार करने पहुंचे तेजस्वी यादव ने इशारों-इशारों में तेज प्रताप पर हमला बोलते हुए कहा था कि पार्टी से बड़ा कोई नहीं होता है। अब तेजस्वी के बयान पर तेज प्रताप ने अपने भाई को 'नादान' बताते हुए तीखा पलटवार किया है।
लोकतंत्र में जनता ही असली मालिक है: तेज प्रताप
तेज प्रताप यादव ने कहा, 'हमारे छोटे और नादान भाई ने कहा कि पार्टी से बड़ा कोई नहीं होता। लेकिन मैं उनसे कहना चाहता हूं कि पार्टी से बड़ी जनता होती है। वही असली मालिक है। लोकतंत्र में सबसे बड़ा केवल जनता होती है, न कोई पार्टी और न कोई परिवार।'
उन्होंने आगे कहा कि, 'महुआ मेरी राजनीतिक कर्मभूमि है। मेरे लिए पार्टी और परिवार से कहीं बढ़कर जनता है। पार्टी सिर्फ एक व्यवस्था है, लेकिन जनता हमारी मालिक है।'
तेजस्वी के 'सीएम की शपथ' पर तेज प्रताप का कटाक्ष
दरअसल, रविवार को तेजस्वी यादव वैशाली जिले की महुआ सीट पर आरजेडी उम्मीदवार मुकेश रौशन के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि '18 नवंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे।' तेज प्रताप ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'कहने को कोई भी कुछ भी कह सकता है, लेकिन फैसला जनता ही करती है। नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा कि क्या होता है।'
महुआ में क्या बोले थे तेजस्वी यादव?
महुआ की जनसभा में तेजस्वी यादव ने कहा था, 'कोई आए, कोई जाए, पार्टी से बड़ा कोई नहीं है। पार्टी ही मां-बाप है। पार्टी है तो सब है, पार्टी नहीं तो कुछ भी नहीं है। महुआ से लालटेन और लालू यादव का झंडा लहराएगा। लालटेन जलेगी तभी तेजस्वी यादव की सरकार बनेगी।'
लोकतंत्र में जनता ही असली मालिक है: तेज प्रताप
तेज प्रताप यादव ने कहा, 'हमारे छोटे और नादान भाई ने कहा कि पार्टी से बड़ा कोई नहीं होता। लेकिन मैं उनसे कहना चाहता हूं कि पार्टी से बड़ी जनता होती है। वही असली मालिक है। लोकतंत्र में सबसे बड़ा केवल जनता होती है, न कोई पार्टी और न कोई परिवार।'
उन्होंने आगे कहा कि, 'महुआ मेरी राजनीतिक कर्मभूमि है। मेरे लिए पार्टी और परिवार से कहीं बढ़कर जनता है। पार्टी सिर्फ एक व्यवस्था है, लेकिन जनता हमारी मालिक है।'
तेजस्वी के 'सीएम की शपथ' पर तेज प्रताप का कटाक्ष
दरअसल, रविवार को तेजस्वी यादव वैशाली जिले की महुआ सीट पर आरजेडी उम्मीदवार मुकेश रौशन के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि '18 नवंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे।' तेज प्रताप ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'कहने को कोई भी कुछ भी कह सकता है, लेकिन फैसला जनता ही करती है। नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा कि क्या होता है।'
महुआ में क्या बोले थे तेजस्वी यादव?
महुआ की जनसभा में तेजस्वी यादव ने कहा था, 'कोई आए, कोई जाए, पार्टी से बड़ा कोई नहीं है। पार्टी ही मां-बाप है। पार्टी है तो सब है, पार्टी नहीं तो कुछ भी नहीं है। महुआ से लालटेन और लालू यादव का झंडा लहराएगा। लालटेन जलेगी तभी तेजस्वी यादव की सरकार बनेगी।'
You may also like

260 रुपये चोरी मामले में टकसाल कर्मचारी को राहत नहीं, कोर्ट ने कहा- इसका देश की अर्थव्यवस्था पर सीधा असर

3 नवंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

फैमिली बिजनेस बन गया है...राहुल, प्रियंका का नाम लेकर थरूर का परिवारवाद पर सीधा हमला

SM Trends: 3 नवंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

देश में रहना है तो 'वंदे मातरम' गाना होगा : आचार्य तुषार भोसले




