रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की भांजी समारा साहनी सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं। अपने क्यूट अंदाज और कॉन्फिडेंस से समारा ने अब तक पपाराजी के भी कैमरों को अपनी तरफ खूब खींचा है। उनकी मां रिद्धिमा कपूर साहनी ये खुलकर बता चुकी हैं कि समारा पपाराजी को लेकर कितनी अट्रैक्ट रहती हैं। वहीं एयरपोर्ट से लेकर पब्लिक प्लेस तक में समारा का ये अंदाज लोगों को खूब दिखा भी है। इस वक्त समारा अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में जिसमें वो गाने पर लिप सिंक करती दिख रही हैं।
समारा अक्सर सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ पोस्ट जरूर किया करती हैं। हालांकि, उनके पैरेंट्स ने उन्हें इस वक्त सोशल मीडिया से डिस्टेंस रखने की सलाह दी है लेकिन कैमरे से समारा का प्यार उन्हें इस प्लेटफॉर्म तक खींच लाता है।
किसी गाने पर लिंप सिंक करती दिखीं समारा
अब इस बार समारा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो किसी गाने पर लिंप सिंक कर रही हैं और काफी लोगों ने इसे खूब पसंद किया है। समारा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए चार टैग्स किए हैं जिसमें #samarasahni #bollywood #mumbai और #ranbirkapoor शामिल हैं।
लोग बोले- कोई तुम्हें गलत सलाह दे रहा
समारा के इस रील को शेयर करते ही लोगों ने कॉमेंट करना शुरू कर दिया। लोगों ने समारा के एक्सप्रेशंस को खूबसूरत कहा है। जहां काफी लोगों ने उन्हें क्यूट और सुंदर कहा है, वहीं कुछ लोगों ने उन्हें लेकर चिंता भी जताई है। एक ने कहा- कोई तुम्हें गलत सलाह दे रहा है, तुम बॉलीवुड के लिए नहीं हो, तुम बहुत मासूम हो।
लोगों ने पूछा- इतने गुस्से में एक्सप्रेशंस क्यों दे रहे हो आप?
एक अन्य यूजर ने कहा है, 'आप बहुत सुंदर हैं लेकिन कैमरे के सामने सुंदर दिखने के प्रति इतना ऑब्सेस्ड न हों...अपनी सुंदरता को अधिक स्वीकार करने पर फोकस करो करें और नैचुरल बने रहो।' एक ने पूछा है- इतने गुस्से में एक्सप्रेशंस क्यों दे रहे हो आप?
बॉलीवुड को लेकर समारा में अभी से ही जुनून
समारा की मां रिद्धिमा बता चुकी हैं कि बॉलीवुड को लेकर उनकी बेटी में काफी जुनून है। समारा तब काफी चर्चा में रही थीं जब मामा आदर जैन की शादी के दौरान कैमरे के सामने वो नानी नीतू कपूर का हाथ झटकती दिखी थीं। हालांकि, हाल ही में रिद्धिमा के घर दिल्ली में फराह खान पहुंची थीं तब रिद्धिमा ने बताया था कि समारा को वो ब्लू स्टील लुक था। उन्होंने बताया कि समारा के साथ ऐसा है कि मैं अगर कैमरे की तरफ देखूंगी तो मैं ब्लू स्टील लुक (कड़क) दूंगी। हालांकि, रिद्धिमा मे बेटी से कहा था कि तुम्हें देखकर ऐसा लग रहा कि तुम गुस्से में हो।
समारा अक्सर सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ पोस्ट जरूर किया करती हैं। हालांकि, उनके पैरेंट्स ने उन्हें इस वक्त सोशल मीडिया से डिस्टेंस रखने की सलाह दी है लेकिन कैमरे से समारा का प्यार उन्हें इस प्लेटफॉर्म तक खींच लाता है।
किसी गाने पर लिंप सिंक करती दिखीं समारा
अब इस बार समारा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो किसी गाने पर लिंप सिंक कर रही हैं और काफी लोगों ने इसे खूब पसंद किया है। समारा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए चार टैग्स किए हैं जिसमें #samarasahni #bollywood #mumbai और #ranbirkapoor शामिल हैं।
लोग बोले- कोई तुम्हें गलत सलाह दे रहा
समारा के इस रील को शेयर करते ही लोगों ने कॉमेंट करना शुरू कर दिया। लोगों ने समारा के एक्सप्रेशंस को खूबसूरत कहा है। जहां काफी लोगों ने उन्हें क्यूट और सुंदर कहा है, वहीं कुछ लोगों ने उन्हें लेकर चिंता भी जताई है। एक ने कहा- कोई तुम्हें गलत सलाह दे रहा है, तुम बॉलीवुड के लिए नहीं हो, तुम बहुत मासूम हो।
लोगों ने पूछा- इतने गुस्से में एक्सप्रेशंस क्यों दे रहे हो आप?
एक अन्य यूजर ने कहा है, 'आप बहुत सुंदर हैं लेकिन कैमरे के सामने सुंदर दिखने के प्रति इतना ऑब्सेस्ड न हों...अपनी सुंदरता को अधिक स्वीकार करने पर फोकस करो करें और नैचुरल बने रहो।' एक ने पूछा है- इतने गुस्से में एक्सप्रेशंस क्यों दे रहे हो आप?
बॉलीवुड को लेकर समारा में अभी से ही जुनून
समारा की मां रिद्धिमा बता चुकी हैं कि बॉलीवुड को लेकर उनकी बेटी में काफी जुनून है। समारा तब काफी चर्चा में रही थीं जब मामा आदर जैन की शादी के दौरान कैमरे के सामने वो नानी नीतू कपूर का हाथ झटकती दिखी थीं। हालांकि, हाल ही में रिद्धिमा के घर दिल्ली में फराह खान पहुंची थीं तब रिद्धिमा ने बताया था कि समारा को वो ब्लू स्टील लुक था। उन्होंने बताया कि समारा के साथ ऐसा है कि मैं अगर कैमरे की तरफ देखूंगी तो मैं ब्लू स्टील लुक (कड़क) दूंगी। हालांकि, रिद्धिमा मे बेटी से कहा था कि तुम्हें देखकर ऐसा लग रहा कि तुम गुस्से में हो।
You may also like

सीने पर रखा पैर, हाथ से दबाया मुंह... सगी बेटियों के सामने पिता सौतेली का चाकू से रेतता रहा गला

संतों का नाम लूंगा.. पारस छाबड़ा ने प्रेमानंद जी से पूछा राधा रानी पर सवाल, आध्यात्मिक गुरु बोले- पाखंड में आ जाओगे

पाकिस्तान के लिए खतरे की घंटी! डर के साए में जी रही 'मुनीर सेना', भारत के युद्धाभ्यास से मची खलबली

CM योगी ने किया नोएडा एयरपोर्ट का निरीक्षण, अधिकारियों संग बैठक में टर्मिनल से लेकर उद्घाटन तक का जायजा

Nadine de Klerk ने करिश्मे को दिया अंजाम, हवा में तैरते हुए पकड़ा Ellyse Perry का हैरतअंगेज कैच; देखें VIDEO




