रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सूटकेस हत्याकांड की गुत्थी सुलझ गई है। आरोपियों ने पुलिस के सामने अपना गुहान कबूल करते हुए बताया कि वारदात को किस तरह से अंजाम दिया गया। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि अधेड़ किशोर की हत्या 21 जून को की थी। उसके बाद 48 घंटे तक शव को अपने ही फ्लैट में रखा जब शव से गंध आने लगी तो उसे ठिकाने के लगाने के लिए सूटकेस में रख दिया और ऊपर से सीमेंट का प्लास्टर कर दिया।
आरोपियों ने बताया कि किशोर की हत्या इंद्रप्रस्थ के एक किराये के फ्लैट में की थी। हत्या करने से पहले आरोपियों ने किशोर से कहा था कि आपका पुराना घर साफ करवा रहे हैं तब तक आप यहां रहिए उसके बाद इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस के अनुसार, मृतक का कुछ दिन पहले एक्सीडेंट हो गया था जिस कारण से वह शारीरिक रूप से काफी कमजोर था। हत्या करने से पहले दंपति ने उसे पोहा खिलाया था।
आरोपियों ने क्यों की हत्या
पुलिस ने बताया कि हत्या की वजह प्रॉपर्टी है। हत्या प्रॉपर्टी बेचने के बाद पैसों को लेकर हुआ था। मृतक किशोर पैकरा और आरोपी अंकित 2018 से एक दूसरे को जानते थे। किशोर ने आरोपी अंकित की मदद से तिल्दा के मढ़ी गांव में अपनी जमीन 30 लाख रुपये में बेची थी। इसके बदले में किशोर ने अंकित को दो लाख रुपये कमीशन दिए थे। किशोर ने अंकित से कहा कि उसके पास कुछ और जमीन है लेकिन वह विवादित है। अंकित ने कहा कि इस काम के लिए 10 लाख रुपये लगेंगे और मैं कोर्ट कचहरी का सारा काम करवा दूंगा।
किशोर ने अंकित को 10 लाख रुपये दे दिए। इसके बाद भी लंबे समय तक जमीनें नहीं बिक पाई। जिसके बाद किशोर, अंकित से पैसे वापस करने का प्रेशर बनाने लगा। इसी दौरान किशोर का एक्सीडेंट हो गया था। इसके बाद से वह चल फिर नहीं पा रहा था। अकेले घर पर रहता था जिससे अंकित उसकी मदद करने लगा। अंकित, किशोर के हांडीपारा स्थिति घर में खाने का टिफिन और पानी पहुंचाने लगा।
होटल के खाने की डिमांड करता था किशोर
किशोर को लगा कि पैसे वापस नहीं करने की वजह से अंकित उसकी सेवा कर रहा है। ऐसे में उसने अंकित से अलग-अलग होटलों से अपनी पसंद की चीजें डिमांड करने लगा। इसके साथ ही पैसों को लेकर भी कहता जिससे अंकित परेशान हो गया और उसने किशोर की हत्या की साजिश रची। हत्या की बात उसने अपनी पत्नी को बताई। पत्नी ने हत्या की बात सुनकर विरोध किया लेकिन अंकित बार-बार बचने के प्लान बनाकर उसे सुनाता।
किराये के घर में की हत्या
इसके बाद दोनों ने इंद्रप्रस्थ के फेस-2 में एक फ्लैट किराए से लिया। उन्होंने फ्लैट की मालकि को ऑनलाइन किराया दिया और कुछ सामान लेकर यहां शिफ्ट होने आ गए। इसी दौरान अंकित ने किशोर को कहा कि वह उसके पुश्तैनी घर में साफ सफाई करवा रहा है इसलिए कुछ दिन फ्लैट में रहो। किशोर के यहां शिफ्ट होने के बाद 21 जून को उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। फिर गले पर चाकू से वार भी किया।
खून बहने पर पेटी लेकर आए
आरोपियों ने प्लान किया था कि हत्या के बाद शव को सूटकेस में रखकर ठिकाने लगा देंगे। लेकिन खून ज्यादा फैलने से सूटकेस भी गंदा हो गया। इसके बाद उन्होंने पेटी खरीदी। धीरे-धीरे लाश से गंध आने लगी। तब शव को पेटी में रखा और फिर सीमेंट से प्लास्टर कर दिया।
पेटी ठिकाने लगाने में दो लोगों की मदद ली
अंकित ने परिचित दो लड़के विनय यदु और सूर्यकांत यदु को इस प्लान में शामिल किया। उन्हें मर्डर की बात बताई और भरोसा दिलाया कि उन्हें कुछ नहीं होगा। फिर दोनों लड़कों की मदद से पेटी को लिफ्ट से नीचे उतारकर कार में रखा गया। इसके बाद इंद्रप्रस्थ के पीछे झाड़ियों में फेंक दिया। इस मामले में पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों ने बताया कि किशोर की हत्या इंद्रप्रस्थ के एक किराये के फ्लैट में की थी। हत्या करने से पहले आरोपियों ने किशोर से कहा था कि आपका पुराना घर साफ करवा रहे हैं तब तक आप यहां रहिए उसके बाद इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस के अनुसार, मृतक का कुछ दिन पहले एक्सीडेंट हो गया था जिस कारण से वह शारीरिक रूप से काफी कमजोर था। हत्या करने से पहले दंपति ने उसे पोहा खिलाया था।
आरोपियों ने क्यों की हत्या
पुलिस ने बताया कि हत्या की वजह प्रॉपर्टी है। हत्या प्रॉपर्टी बेचने के बाद पैसों को लेकर हुआ था। मृतक किशोर पैकरा और आरोपी अंकित 2018 से एक दूसरे को जानते थे। किशोर ने आरोपी अंकित की मदद से तिल्दा के मढ़ी गांव में अपनी जमीन 30 लाख रुपये में बेची थी। इसके बदले में किशोर ने अंकित को दो लाख रुपये कमीशन दिए थे। किशोर ने अंकित से कहा कि उसके पास कुछ और जमीन है लेकिन वह विवादित है। अंकित ने कहा कि इस काम के लिए 10 लाख रुपये लगेंगे और मैं कोर्ट कचहरी का सारा काम करवा दूंगा।
किशोर ने अंकित को 10 लाख रुपये दे दिए। इसके बाद भी लंबे समय तक जमीनें नहीं बिक पाई। जिसके बाद किशोर, अंकित से पैसे वापस करने का प्रेशर बनाने लगा। इसी दौरान किशोर का एक्सीडेंट हो गया था। इसके बाद से वह चल फिर नहीं पा रहा था। अकेले घर पर रहता था जिससे अंकित उसकी मदद करने लगा। अंकित, किशोर के हांडीपारा स्थिति घर में खाने का टिफिन और पानी पहुंचाने लगा।
होटल के खाने की डिमांड करता था किशोर
किशोर को लगा कि पैसे वापस नहीं करने की वजह से अंकित उसकी सेवा कर रहा है। ऐसे में उसने अंकित से अलग-अलग होटलों से अपनी पसंद की चीजें डिमांड करने लगा। इसके साथ ही पैसों को लेकर भी कहता जिससे अंकित परेशान हो गया और उसने किशोर की हत्या की साजिश रची। हत्या की बात उसने अपनी पत्नी को बताई। पत्नी ने हत्या की बात सुनकर विरोध किया लेकिन अंकित बार-बार बचने के प्लान बनाकर उसे सुनाता।
किराये के घर में की हत्या
इसके बाद दोनों ने इंद्रप्रस्थ के फेस-2 में एक फ्लैट किराए से लिया। उन्होंने फ्लैट की मालकि को ऑनलाइन किराया दिया और कुछ सामान लेकर यहां शिफ्ट होने आ गए। इसी दौरान अंकित ने किशोर को कहा कि वह उसके पुश्तैनी घर में साफ सफाई करवा रहा है इसलिए कुछ दिन फ्लैट में रहो। किशोर के यहां शिफ्ट होने के बाद 21 जून को उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। फिर गले पर चाकू से वार भी किया।
खून बहने पर पेटी लेकर आए
आरोपियों ने प्लान किया था कि हत्या के बाद शव को सूटकेस में रखकर ठिकाने लगा देंगे। लेकिन खून ज्यादा फैलने से सूटकेस भी गंदा हो गया। इसके बाद उन्होंने पेटी खरीदी। धीरे-धीरे लाश से गंध आने लगी। तब शव को पेटी में रखा और फिर सीमेंट से प्लास्टर कर दिया।
पेटी ठिकाने लगाने में दो लोगों की मदद ली
अंकित ने परिचित दो लड़के विनय यदु और सूर्यकांत यदु को इस प्लान में शामिल किया। उन्हें मर्डर की बात बताई और भरोसा दिलाया कि उन्हें कुछ नहीं होगा। फिर दोनों लड़कों की मदद से पेटी को लिफ्ट से नीचे उतारकर कार में रखा गया। इसके बाद इंद्रप्रस्थ के पीछे झाड़ियों में फेंक दिया। इस मामले में पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है।
You may also like
Neem Leaves Benefits : नीम कड़वा जरूर, लेकिन देगा जिंदगीभर का स्वास्थ्य खजाना
Travel Tips: इस जन्माष्टमी पर आप नहीं जा सकते हैं मथुरा-वृंदावन तो फिर जा सकते हैं इन जगहों पर
बुढापे तक रहना चाहते है जवान तो रातˈ को रोज सेवन करें सिर्फ इस चीज का चमत्कार न हुआ तो कहना
Govt Will Sell Stake In LIC And These 5 Banks: शेयर में निवेश करते हैं तो ध्यान दें, भारत सरकार एलआईसी और 5 बैंकों में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी
Oppo K13 Turbo और Oppo K13 Turbo Pro की हुई धमाकेदार एंट्री, धमाल मचाएंगे ये जबरदस्त फीचर्स