सीधी: जिले के सिहावल विधानसभा क्षेत्र के अमिलिया गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। यहां हाई सेकेंडरी स्कूल परिसर में संचालित कस्तूरबा बाई गर्ल्स हॉस्टल में एक छात्रा की पिटाई कर दी गई। यह पिटाई किसी और ने नहीं बल्कि वार्डन ने की है। पिटाई के बाद तबीयत बिगड़ने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। दो घंटे बाद उसे होश आया।
दरअसल, 12वीं की पीड़ित छात्रा हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही है। छात्रा के साथ वार्डन ने मारपीट कर दी है। इससे वह बेहोश हो गई। प्राथमिक अस्पताल में दवाई देने के बाद हॉस्टल वापस लाया गया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों ने छात्रावास में पहुंचकर काफी देर तक हंगामा किया गया।
क्या है पूरा मामला
बताया जाता है कि कस्तूरबा बाई कन्या छात्रावास अमिलिया में 12वीं की छात्रा ने वार्डन के बच्चे के गाल को सहलाया। इस पर वार्डन का बच्चा रोने लगा। यह देख वार्डन गुस्सा हो गई और उन्होंने छात्रा अंजू प्रजापति को ताबड़तोड़ थप्पड़ मार दिए। मारपीट से छात्रा मौके पर बेहोश हो गई।
छात्राओं के वार्डन पर गंभीर आरोप
छात्रा के बेहोश होते ही जल्दबाजी में हाई सेकेंडरी अमिलिया के प्रधान अध्यापक कामता प्रसाद मिश्रा नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। यहां उपचार के बाद छात्र की तबीयत सही हो जाने पर छात्रावास दोबारा पहुंचा दिया गया। वहीं, छात्राओं ने आरोप लगाया कि वार्डन पहले ही भोजन की शिकायतों से नाराज थी। उन्होंने कहा कि वार्डन के व्यवहार को लेकर प्रिंसिपल और अधिकारियों से शिकायत कर चुकी हैं।
जिला कलेक्टर ने भेजी जांच टीम
जैसे ही जानकारी जिला कलेक्टर को हुई तो उन्होंने सिहावल तहसील में पदस्थ तहसीलदार परम सुख बंसल को निरीक्षण के लिए भेजा। निर्देश पर तहसीलदार ने पंचनामा तैयार किया। साथ ही बच्ची और वार्डन के बयान भी दर्ज किए गए। साथ ही छात्रावास में रह रहे छात्रों से भी पूरी जानकारी प्राप्त की गई।
छात्राओं ने बताया गया कि मैडम के द्वारा पहली बार हाथ उठाया गया है। फिलहाल बच्ची की स्वास्थ्य सही है। तहसीलदार ने छात्रावास में हो रही और गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। इस पर की छात्राओं ने एक साथ में बताया कि यहां प्रतिदिन दाल चावल रोटी सब्जी सुबह शाम दी जाती है।
पुरानी वार्डन को लाने की मांग
इससे पहले कस्तूरबा बाई कन्या छात्रावास अमिलिया में जोशना पटेल वार्डन के तौर पदस्थ थी। तहसीलदार की उपस्थिति में कहा कि पुरानी छात्रावास अधीक्षक मैडम हम सभी को बहुत प्यार करती थी। सब कुछ बढ़िया होता था। हम सभी छात्राएं चाहती हैं कि पुरानी वार्डन को दोबारा लाया जाए।
दरअसल, 12वीं की पीड़ित छात्रा हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही है। छात्रा के साथ वार्डन ने मारपीट कर दी है। इससे वह बेहोश हो गई। प्राथमिक अस्पताल में दवाई देने के बाद हॉस्टल वापस लाया गया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों ने छात्रावास में पहुंचकर काफी देर तक हंगामा किया गया।
क्या है पूरा मामला
बताया जाता है कि कस्तूरबा बाई कन्या छात्रावास अमिलिया में 12वीं की छात्रा ने वार्डन के बच्चे के गाल को सहलाया। इस पर वार्डन का बच्चा रोने लगा। यह देख वार्डन गुस्सा हो गई और उन्होंने छात्रा अंजू प्रजापति को ताबड़तोड़ थप्पड़ मार दिए। मारपीट से छात्रा मौके पर बेहोश हो गई।
छात्राओं के वार्डन पर गंभीर आरोप
छात्रा के बेहोश होते ही जल्दबाजी में हाई सेकेंडरी अमिलिया के प्रधान अध्यापक कामता प्रसाद मिश्रा नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। यहां उपचार के बाद छात्र की तबीयत सही हो जाने पर छात्रावास दोबारा पहुंचा दिया गया। वहीं, छात्राओं ने आरोप लगाया कि वार्डन पहले ही भोजन की शिकायतों से नाराज थी। उन्होंने कहा कि वार्डन के व्यवहार को लेकर प्रिंसिपल और अधिकारियों से शिकायत कर चुकी हैं।
जिला कलेक्टर ने भेजी जांच टीम
जैसे ही जानकारी जिला कलेक्टर को हुई तो उन्होंने सिहावल तहसील में पदस्थ तहसीलदार परम सुख बंसल को निरीक्षण के लिए भेजा। निर्देश पर तहसीलदार ने पंचनामा तैयार किया। साथ ही बच्ची और वार्डन के बयान भी दर्ज किए गए। साथ ही छात्रावास में रह रहे छात्रों से भी पूरी जानकारी प्राप्त की गई।
छात्राओं ने बताया गया कि मैडम के द्वारा पहली बार हाथ उठाया गया है। फिलहाल बच्ची की स्वास्थ्य सही है। तहसीलदार ने छात्रावास में हो रही और गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। इस पर की छात्राओं ने एक साथ में बताया कि यहां प्रतिदिन दाल चावल रोटी सब्जी सुबह शाम दी जाती है।
पुरानी वार्डन को लाने की मांग
इससे पहले कस्तूरबा बाई कन्या छात्रावास अमिलिया में जोशना पटेल वार्डन के तौर पदस्थ थी। तहसीलदार की उपस्थिति में कहा कि पुरानी छात्रावास अधीक्षक मैडम हम सभी को बहुत प्यार करती थी। सब कुछ बढ़िया होता था। हम सभी छात्राएं चाहती हैं कि पुरानी वार्डन को दोबारा लाया जाए।
You may also like
भाईजान का जब भी करता मनˈ कमरे में दबोच करने लगते काम गंदा अम्मी बोलीः चुपचाप करवाती रह फिर जो हुआ उसे देख नहीं हुआ किसी को भी यकीन
चीकू की खेती: छोटे से टुकड़े में बनाएं बड़ा मुनाफा
आज का मीन राशिफल, 2 अगस्त 2025 : आर्थिक मामलों में मिलेगा लाभ, घर में आएगी सुख-समृद्धि
तोंद का नामो निशान मिटा देगाˈ यह 1 गिलास जूस, रिजल्ट देख कर रह जाओगे दंग
26 साल के युवक के पेटˈ से निकले 39 सिक्के और 37 चुंबक के टुकड़े, पेट में दर्द के बाद लाया गया था अस्पताल