कई सेलेब्स भी गौरी किशन के सपोर्ट में उतर आए और सवाल पूछने वाले यूट्यूबर की आलोचना की। सोशल मीडिया पर 'अदर्स' की प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो वायरल हो रहा है। विवाद तब शुरू हुआ जब एक यूट्यूबर ने गौरी किशन के वजन का हवाला देते हुए आदित्य माधवन से पूछा कि क्या सीन के दौरान उन्हें उठाना मुश्किल था?
वजन पर सवाल सुन तिलमिलाईं गौरी किशन, यूट्यूबर को बुरी तरह धोया
इस गौरी किशन ने यूट्यूबर को बीच में ही टोका और तमिल में कहा, 'मेरे वजन से आपको क्या लेना-देना? इसका फिल्म से क्या लेना-देना है? मेरा वजन मेरी पसंद है। यह मेरी टैलेंट को डिफाइन नहीं करता।' इस घटना के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर बॉडी शेमिंग और सेक्सिजम पर बहस छिड़ गई है। गौरी किशन ने हाल ही 'एनडीटीवी' को दिए इंटरव्यू में इस पर रिएक्ट किया। उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई कि उस पल कोई भी उन्हें सपोर्ट करने के लिए आगे नहीं आया।
गौरी किशन बोलीं- किसी और एक्ट्रेस के साथ ऐसा न हो
गौरी किशन ने कहा, 'पिछले हफ्ते जब यह पहली बार हुआ, तो मैं मानो किसी तरह से बच गई और एकदम फ्रीज हो गई थी। जब तक मैं इसे समझ पाती, तब तक यह खत्म हो चुका था। लेकिन मुझे इस बात का पछतावा हुआ कि मैंने इसके बारे में कुछ नहीं कहा, अपने लिए नहीं, बल्कि इसलिए कि मैं नहीं चाहती थी कि यह किसी और एक्ट्रेस के साथ हो। यह कोई आसान इंडस्ट्री नहीं है।'
'उसने मुझ पर फिर से अटैक किया'
गौरी किशन ने आगे कहा, 'कुछ प्रेस वालों को लगता है कि वो किसी सम्मान या सीमा की परवाह किए बिना जो चाहें पूछ सकते हैं। मुझे पहले न बोलने का बहुत अफसोस और गुस्सा था। इसलिए, जब मुझसे इस बारे में दोबारा पूछा गया, तो मैंने खुलकर बात की। उसी व्यक्ति ने, जिसे मैं यूट्यूबर कहने से इनकार करती हूं, क्योंकि वह एक यूट्यूबर है और 35 साल का अनुभव होने का दावा करता है। उसने मुझ पर फिर से अटैक किया।'
'उसने मेरे बजाय डायरेक्टर और एक्टर से सवाल पूछा, जैसे मैं लायक नहीं'
गौरी किशन ने इस बात पर गुस्सा जाहिर किया कि कैसे सवाल उनसे पूछा ही नहीं गया, बल्कि उसे अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए इस्तेमाल किया गया। वह बलीं, 'उसने पहले मेरे को-स्टार और फिर डायरेक्टर से पूछा, जैसे मैं बात करने के लायक ही नहीं हूं। जब मैंने इस बारे में बताया, तो वह गुस्सा हो गया और मुझे यह कहकर गुमराह करने की कोशिश की कि मैंने उसे गलत समझा क्योंकि यह तमिल में था और मैं तमिलनाडु से नहीं हूं। मैं यहां 22 साल से रह रही हूं। मैं तमिल में पारंगत थी। यह कोई मजाक नहीं था। यह मजेदार नहीं था।'
'पुरुषों से भरे कमरे में मुझ पर लगातार हमला हो रहा था'
कमरे में उस वक्त कैसा माहौल था, इस बारे में गौरी किशन ने बताया, 'यह काफी देर तक चलता रहा। पुरुषों से भरे कमरे में मुझ पर लगातार हमला हो रहा था। यह बेहद दुखद था। आमतौर पर, जब मैं गुस्से में होती हूं, तो रोती या हकलाती हूं। लेकिन इस बार, ऐसा नहीं हुआ। मुझमें एक नई ताकत आ गई।' वहीं को-स्टार और डायरेक्टर के इस मामले में चुप रहने के बारे में पूछा गया, तो गौरी बोलीं, 'मुझे नहीं लगता कि किसी को भी अपनी बात रखने के लिए किसी और की जरूरत होती है। लेकिन शायद, अगर डायरेक्टर ने इस मुद्दे पर बात की होती और बातचीत वहीं खत्म कर दी होती, तो इसे टाला जा सकता था। खैर, यह मेरे को-स्टार आदित्य माधवन और डायरेक्टर, दोनों का पहला प्रोजेक्ट है, इसलिए मुझे कोई शिकायत नहीं है।'
'बॉडी शेमिंग बंद करो, मुझे आपके वैलिडेशन की जरूरत नहीं'
मालूम हो कि जब यूट्यूबर ने वजन को लेकर पूछे गए अपने सवाल को सही ठहराने की कोशिश की, तो गौरी किशन ने उससे कहा, 'हर महिला का शरीर अलग होता है। बॉडी शेमिंग बंद करो। मैंने किरदारों पर आधारित फिल्मों में कड़ी मेहनत की है। मुझे आपके वैलिडेशन की जरूरत नहीं है। मैं यहां अपनी बात कहना चाहती हूं, और हर कोई मुझे चुप करा रहा है।'
पा. रंजीत से लेकर खुशबू सुंदर तक सपोर्ट में उतरीं
इस घटना के बाद पूरी तमिल फिल्म इंडस्ट्री में सनसनी मच गई। कई सेलेब्स एक्ट्रेस से सपोर्ट में उतर आए। डायरेक्टर पा. रंजीत, एक्टर केविन, खुशबू सुंदर और गौरी के को-स्टार आदित्य माधवन ने भी इस पर रिएक्ट किया, और यूट्यूबर पर गुस्सा निकाला। आदित्य ने इस बात के लिए माफी भी मांगी कि वह चुप रहे और गौरी किशन के सपोर्ट में कुछ नहीं बोले।
@Gourayy more power to you. I strongly condemn the reporter's actions; they are unacceptable and shameful. That female actors have to still face these indecent questions goes to show the distance Thamizh cinema has yet to go.
— pa.ranjith (@beemji) November 7, 2025
pic.twitter.com/tYUo9LH8Zx
Inside and out, you’re beautiful and inspiring, Gouri :)
— Kavin (@Kavin_m_0431) November 6, 2025
Always stay the same 💪🏼@Gourayy ♥️
Hi to all, My Silence didn’t mean i approve body shaming of anyone. I froze because it caught me off guard as it is my debut. I wish I’d stepped in sooner. She didn’t deserve that. No one does. Everyone deserves respect, regardless of who we are. I apologise once again. https://t.co/St1bTk4pbH
— Aditya Madhavan (@adityamadhav01) November 6, 2025
साउथ इंडियन आर्टिस्ट्स असोसिएशन ने भी गौरी किशन को किया सपोर्ट
“நேற்று எங்கள் சகோதரிக்கு நடந்த சம்பவத்தை நாங்கள் வன்மையாக கண்டிக்கிறோம்.இனி எதிர்காலங்களில் இது போன்ற சம்பவங்கள் நடக்காதவாறு கலந்து ஆலோசிக்க தேவையான முன்னெடுப்புகளை தொடங்குவோம்..”
— nadigarsangam pr news (@siaaprnews) November 7, 2025
M.Nasser
President#siaa @VishalKOfficial @Karthi_Offl @PoochiMurugan @karunaasethu pic.twitter.com/W5MnOrZdB4
इस बीच, साउथ इंडियन आर्टिस्ट्स असोसिएशन (नदिगर संगम) ने भी गौरी के साथ एकजुटता दिखाते हुए एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया, "हम कल अपनी बहन के साथ हुई घटना की कड़ी निंदा करते हैं। हम यह सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाएंगे कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।'
You may also like

कानून की भाषा ऐसी होनी चाहिए जिसे आसानी से समझा जा सके,पीएम मोदी ने चीफ जस्टिस के सामने दिया दमदार संबोधन

अयोध्या में गुप्तारघाट पर बन रहा भव्य रामायण पार्क, युद्ध मुद्रा में दिखेगा लंकेश, जानिए और क्या होंगे मुख्य आकर्षण

'जवाब देने के लिए नीचता पर उतरना होगा', खेसारी लाल यादव के ये क्या बोल गए पावर स्टार पवन सिंह, जानिए पूरा मामला

विपक्ष का बिहार चुनाव में महिलाओं को राजनीतिक घूस दिए जाने का आरोप, पुष्टि कर रहे NDA के यह नेता!

हमारी सरकार अपराधियों पर कार्रवाई करने में विश्वास करती है: जदयू नेता संजय सिंह




