Next Story
Newszop

बहू ने बच्चे को संभालने के लिए सास से मांगी मदद, दादी बोलीं-'तुम्हारा बच्चा है, तुम ही देखो…मैं रात में नहीं जग सकती'

Send Push
आमतौर पर दादा-दादी अपने पोते- पोत‍ियों से बेइंतहा प्यार करते हैं और उनके लिए हमेशा सब कुछ करने को तैयार रहते हैं। कभी-कभी तो बच्‍चे माता-प‍िता से ज्‍यादा वक्‍त अपने दादा-दादी के साथ ब‍िताते हैं। लेकिन हाल ही में एक ऐसा वाकया सामने आया, जिसने इस धारणा के व‍िपरीत तस्‍वीर पेश की है।

दरअसल, एक बहू ने अपनी सास से रात में बच्‍चे को संभालने के ल‍िए मदद मांगी थी। लेक‍िन एक दादी ने अपने पोते की रात में देखभाल करने से स‍िर्फ इसील‍िए इनकार कर दिया, क्योंकि वह अपनी रात की नींद खराब नहीं करना चाहती थीं। आइए जानते हैं, पूरा मामला ड‍िटेल में।

सभी तस्‍वीरें-सांकेति‍क
मम्‍मी प्‍लीज आज रात आप संभाल लीज‍िए बच्‍चे को image

दरअसल, विक्की कौशल नाम के यूजर द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में एक शख्‍स बताते हैं कि एक लड़की ने अपनी सास से रिक्वेस्ट की थी, ‘मम्मी, आज मेरी तबियत ठीक नहीं है, क्या आप आज रात बच्चे को अपने पास सुला सकती हैं?’


भाई, तुम्‍हारा बच्‍चा है तुम ही देखो image

वे आगे बताते हैं कि सास ने बच्‍चे को संभालने से साफ इनकार कर दिया। साथ ही कहा, ‘तुम्हारा बच्चा है, भाई, तुम अपने आप देखो।’ फ‍िर जैसे ही बहू आगे बढ़ गई तो सास कहती है क‍ि खुद अपने बच्‍चे देखे। हमें भी तो अपनी नींद पूरी करनी है। वीडियो में आगे पुरुष के साथ बैठी महिला कहती हैं कि यह कितनी गलत बात है।


बच्‍चा स‍िर्फ बहू को तो नहीं image

महिला कहती हैं, ‘यह बच्चा सिर्फ आपकी बहू का ही नहीं, बल्कि आपके बेटे का भी बच्चा है।’ पास बैठे पुरुष आगे बताते हैं, ‘अक्सर लोग यही कहते हैं कि यह तो बहू का बच्चा है, वो खुद देखेगी। हम क्यों देखें? रात में उठकर खुद ही देखेगी। आखिर हमें भी तो अपनी नींद पूरी करनी है।’




बच्‍चे की देखभाल में म‍िलती है शांत‍ि image

वे आगे कहते हैं कि बच्चों की देखभाल करना और उनके साथ मस्ती करना सिर्फ एक जिम्मेदारी नहीं है। ऐसा करने से जो मानसिक शांति और खुशी मिलती है, वही रिश्तों को और गहरा और मजबूत बनाने में एक बहुत बड़ा कदम साबित होती है।


यहां देखें पूरा वीड‍ियो


ह‍िम्‍मत बनाएं रखें image

वीडियो के अंत में महिला मॉम्‍स को समझाते हुए कहती हैं, ‘अगर आपको घर से सपोर्ट नहीं मिल रहा है, तो कोई बात नहीं। परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप बहुत स्ट्रॉन्ग हैं। कभी झुकें नहीं, रोना नहीं है और हमेशा हिम्मत बनाए रखें।



ड‍िस्‍केलमर: इस लेख में दी गई सूचना पूरी तरह इंस्‍टाग्राम रील पर आधार‍ित है। एनबीटी इसकी सत्‍यता और सटकीता की ज‍िम्‍मेदारी नहीं लेता है।

Loving Newspoint? Download the app now