चंडीगढ़ः पंजाब में IIT-रोपड़ के डायरेक्टर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। उन्होंने अपने एक छात्र को डिग्री देते समय प्रोटोकॉल से हटकर आंखों पर नजर का चश्मा हटाया और सनग्लास लगा लिए। बस फिर क्या था। देखते ही देखते यह प्रोफसर सोशल मीडिया के हीरो बन गए। इस वायरल क्लिप को एक दिन में 1.7 करोड़ से अधिक बार देखा गया है। इस वीडियो में दीक्षांत समारोह के दौरान एक छात्र और प्रोफेसर के बीच एक हल्का-फुल्का पल कैद हुआ है। किसी ने उन्हें प्रो. कूल की संज्ञा दी तो किसी ने उन्हें आधुनिक गुरु बताया।
क्या था पूरा मामला
पंजाब के रोपड़ स्थित आईआईटी में पिछले दिनों दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्तिक नाम का छात्र अपनी डिग्री लेने के लिए मंच की ओर जाता है। वह हंसते हुए प्रोफेसर से पूछता है कि क्या वह तस्वीर के लिए सनग्लासेस पहन सकते हैं। प्रोफेसर मुस्कुराते हुए उसे अनुमति दे देते हैं।
छात्र की फरमाइश पर पहना सनग्लास
दीक्षांत समारोह में प्रोफेसर राजीव आहूजा का दिल को छू लेने वाला अंदाज सभी ने देखा। राजीव आहूजा IIT-रोपड़ के निदेशक है। पूर्व में आईआईटी गुवाहाटी के निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाल चुके है। उन्होंने यह पद अप्रैल 2021 से संभाला और उनकी अवधि पांच वर्षों की है। राजीव आहूजा ने कम्प्यूटेशनल मैटेरियल्स साइंस में डॉक्टरेट की है। प्रोफेसर आहूजा अब तक 30 से अधिक पीएचडी और 35 से ज्यादा पोस्ट डॉक्टोरल स्टूडेंट्स का मार्गदर्शन कर चुके है। उन्हें विश्व के कई प्रतिष्ठित सम्मान भी मिल चुके है।
You may also like
भोपाल में कांग्रेस विधायकों के प्रदर्शन पर भाजपा ने कहा, कांग्रेस खुद है गिरगिट
अकेलेपन से जूझ रहे लोग, सोशल मीडिया लाया जुड़ाव का भ्रम : रुसलान मुमताज
झालावाड़ के बाद राजस्थान के इस जिले में दर्दनाक घटना, स्कूल गेट के नीचे दबने से छात्र की मौत शिक्षक जख्मी
हड्डी टूटने के बावजूद बैटिंग पर उतरा सूरमा, अब सीरीज से बाहर हुए ऋषभ पंत, BCCI ने इस खिलाड़ी को दिया टीम इंडिया में मौका
बिहार में 12 घंटे बारिश, नदियों का जलस्तर बढ़ा, पटना शहर जलमग्न