लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मकान बनाने के लिए नक्शा पास करवाना अब और आसान होगा। नक्शे के लिए दूसरे विभागों और एलडीए के अनुभागों की एनओसी के लिए लोगों को न तो चक्कर लगाने होंगे, न लंबा इंतजार करना होगा। अब हर तरह की एनओसी लोगों को सीधे व्हाट्सएप पर मिलेगी। इसके लिए एलडीए ने डिजिटल व्यवस्था लागू की है।
एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि नक्शा पास करवाने के लिए प्राधिकरण के अलग-अलग अनुभागों से नजूल, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट, सीलिंग, अर्जन और लैंड यूज की एनओसी जारी होती है। इसी तरह तहसील और जलकल विभाग की एनओसी लेनी होती है। पहले नक्शे का आवेदन आने पर सभी विभागों के लिए पत्र जारी किया जाता था। इसके बाद आवेदक को एनओसी के लिए हर विभागों का चक्कर लगाना होता था। इसमें कम से कम तीन से चार महीने लग जाते थे। ये दिक्कतें दूर करने के लिए डिजिटल व्यवस्था शुरू की गई है।
दूसरे विभागों में ट्रैकिंगडिजिटल व्यवस्था के तहत अब नया आवेदन आने पर इंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग (ईआरपी) के जरिए एनओसी जारी होगी। संबंधित अनुभाग जैसे ईआरपी पर एनओसी देगा, वह सीधे आवेदक के वॉट्सएप नंबर पर पहुंच जाएगी। इसके अलावा एलडीए अपने स्तर से तहसील और जलकल की एनओसी की भी ट्रैकिंग करवाएगा। ये एनओसी भी आवेदक के वॉट्सऐप पर भेजी जाएगी।
घर बैठे जानिए लैंड यूजलोगों को अब जमीन खरीदने से पहले लैंडयूज जानने के लिए भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। इसकी जानकारी भी अब ऑनलाइन मिलेगी। एलडीए वीसी ने बताया कि लोगों को वेबसाइट Idalucknow.in पर सिटिजन सर्विस सेक्शन में रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद जमीन के स्वामित्व संबंधी दस्तावेज, खसरा और लोकेशन का ब्योरा भरना होगा। इसके बाद लैड यूज का पूरा ब्योरा मिल जाएगा।
एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि नक्शा पास करवाने के लिए प्राधिकरण के अलग-अलग अनुभागों से नजूल, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट, सीलिंग, अर्जन और लैंड यूज की एनओसी जारी होती है। इसी तरह तहसील और जलकल विभाग की एनओसी लेनी होती है। पहले नक्शे का आवेदन आने पर सभी विभागों के लिए पत्र जारी किया जाता था। इसके बाद आवेदक को एनओसी के लिए हर विभागों का चक्कर लगाना होता था। इसमें कम से कम तीन से चार महीने लग जाते थे। ये दिक्कतें दूर करने के लिए डिजिटल व्यवस्था शुरू की गई है।
दूसरे विभागों में ट्रैकिंगडिजिटल व्यवस्था के तहत अब नया आवेदन आने पर इंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग (ईआरपी) के जरिए एनओसी जारी होगी। संबंधित अनुभाग जैसे ईआरपी पर एनओसी देगा, वह सीधे आवेदक के वॉट्सएप नंबर पर पहुंच जाएगी। इसके अलावा एलडीए अपने स्तर से तहसील और जलकल की एनओसी की भी ट्रैकिंग करवाएगा। ये एनओसी भी आवेदक के वॉट्सऐप पर भेजी जाएगी।
घर बैठे जानिए लैंड यूजलोगों को अब जमीन खरीदने से पहले लैंडयूज जानने के लिए भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। इसकी जानकारी भी अब ऑनलाइन मिलेगी। एलडीए वीसी ने बताया कि लोगों को वेबसाइट Idalucknow.in पर सिटिजन सर्विस सेक्शन में रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद जमीन के स्वामित्व संबंधी दस्तावेज, खसरा और लोकेशन का ब्योरा भरना होगा। इसके बाद लैड यूज का पूरा ब्योरा मिल जाएगा।
You may also like
बवासीर की बीमारी को जड़ से ख़त्म कर देगी ये 2 रूपये की चीज़!!
देवी-देवता की पूजा करने पर गरीब आदमी गरीब ही रहता है पर यक्ष-यक्षिणी की साधना करने पर गरीब शीघ्र ही अमीर कैसे हो जाता है?
मानसून की वापसी! राजस्थान समेत कई इलाकों में 12 दिन बाद हुई झमाझम बारिश, बढ़ी किसानों की उम्मीदें
पत्नी पर ग़ुस्सा करना इस` व्यक्ति को पड़ गया बहुत महँगा महिला ने चबा लिए 4 लाख रुपए करवाना पड़ा अस्पताल में भर्ती
मेरे फोन में है एक खलीफा : कार्तिक आर्यन का 'बुर्ज खलीफा' के साथ दिखा कूल अंदाज