Next Story
Newszop

बेशर्म ही नहीं, खेल भावना भी भूल गए थे अंग्रेज कप्तान, जब होश आया तो यूं रविंद्र जडेजा से हाथ मिलाने दौड़ पड़े

Send Push
मैनचेस्टर: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला गया टेस्ट ड्रॉ रहा। हालांकि मैच खत्म होने से पहले मैदान पर विवाद हो गया। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स 138वें ओवर के बाद चाहते थे कि भारत ड्रॉ के लिए राजी हो जाए। उस समय रविंद्र जडेजा 89 और वॉशिंगटन सुंदर 80 रन बनाकर खेल रहे थे। दोनों शतक के करीब थे और इसलिए ड्रॉ के लिए मना कर दिया। बेन स्टोक्स इसकी वजह से गुस्सा हो गए। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाड़ियों के साथ जडेजा और सुंदर की काफी बहस हुई।



स्टोक्स ने हाथ मिलने से किया इनकार

क्रिकेट को जेंटलमैन गेम कहा जाता है। मैच का नतीजा कुछ भी हो, हर मैच के खत्म होने के बाद दोनों ही टीम के खिलाड़ी हाथ मिलाते हैं। लेकिन बेन स्टोक्स ने मैच खत्म होने के बाद रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर से हाथ नहीं मिलाया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है। अंपायर से हाथ मिलने के बाद स्टोक्स ने उनके पीछे से रहे सुंदर को इग्नोर कर दिया। सुंदर से पीछे खड़े बेन डकेट से उन्होंने हाथ मिला लेकिन रविंद्र जडेजा की तरफ देखा भी नहीं।



रविंद्र जडेजा ने हाथ भी बढ़ाया

जब बेन स्टोक्स ने रविंद्र जडेजा को इग्नोर किया तो उन्होंने सवाल पूछा। जडेजा ने इसके बाद उनसे कुछ बात कि और हाथ बढ़ाया लेकिन स्टोक्स ने गुस्से में मना कर दिया। हालांकि बाद में एक फोटो आया है, जिसमें स्टोक्स जडेजा के साथ ही सुंदर से भी हार मिलाया।

image

इंग्लैंड ने आखिरी दिन पहले सेशन में केएल राहुल और शुभमन गिल को आउट कर दिया था। ऋषभ पंत चोटिल थे और इसी वजह से बेन स्टोक्स जीत के सपने देखने लगे थे। लेकिन फिर रविंद्र जडेजा और सुंदर ने मैच ड्रॉ करवा दिया तो वह भड़क गए।



भारत ने इस मैच की पहली पारी में 358 रन बनाए थे। स्टोक्स और जो रूट की शतक की मदद से इंग्लैंड ने 669 रन ठोक दिए। 311 रनों की बढ़त देने के बाद भारतीय टीम पर इस मैच में हार का खतरा मंडरा रहा था। लेकिन, रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने न सिर्फ नाबाद शतक लगाया, बल्कि 203 रन की साझेदारी कर मैच को ड्रॉ करा दिया। ड्रॉ भारत के लिए जीत से कम नहीं है। भारत ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 425 रन बनाए। जडेजा 107 और सुंदर 101 पर नाबाद लौटे। शुभमन गिल ने भी 103 रनों की पारी खेली।

Loving Newspoint? Download the app now