मोतिहारी: वोटिंग से एक रात पहले पैसे बांटने का वीडियो आ गया। पूर्वी चंपारण जिले की चिरैया विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा विधायक और प्रत्याशी लालबाबू प्रसाद गुप्ता का एक वीडियो आया है, जिसमें वो खुलेआम मतदाताओं को पैसे देते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद पूरे जिले की राजनीति में हड़कंप मच गया है और ये मामला आदर्श आचार संहिता के गंभीर उल्लंघन का है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के मतदान को लेकर राज्य की सियासत में हलचल तेज है। मंगलवार (11 नवंबर) को 122 सीटों पर वोटिंग होनी है, इससे ठीक पहले पैसे बांटने का वीडियो आ गया।
वोटिंग से पहले पैसे बांटने का वीडियोवीडियो सामने आने के बाद मोतिहारी जिला प्रशासन हरकत में आया। पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक (SP) स्वर्ण प्रभात ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुष्टि की कि ये वीडियो आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला लगता है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पताही थाने में FIR दर्ज कर ली गई है। एसपी ने स्पष्ट किया कि मामले की जांच जारी है और अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो विधायक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ये घटना ऐसे समय में हुई है जब चुनाव आयोग लगातार निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करने की बात कह रहा है।
'भ्रष्ट विधायक खुलेआम बांट रहा पैसा'इस वीडियो को आधार बनाकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने भी बीजेपी पर कड़ा हमला किया है। सोमवार शाम को RJD ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल 'X' (पहले ट्विटर) पर साझा करते हुए लिखा, 'चुनाव आयोग को छाती पर चढ़कर चिरैया का यह भ्रष्ट बीजेपी विधायक खुलेआम मतदाताओं को पैसा बांट रहा है लेकिन मजाल है कि बिका हुआ चुनाव आयोग इसे रोक सके। दो डरपोक डकैत लोकतंत्र को आग में झोंक रहे है। बिहार में तुम्हारा यह गंदा खेल नहीं चलेगा।' कांग्रेस की नेता सुप्रिया श्रीनेता ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, यह बिहार में चिरैया विधानसभा के BJP प्रत्याशी लालबाबू प्रसाद गुप्ता हैं। चुनाव से ठीक पहले खुलेआम नकद बांटते हुए कैमरे में कैद हुए हैं। BJP वाले वोटर खरीदते हैं, वोट चोरी करते हैं, विधायकों की नीलामी करते हैं, सरकारें गिराते हैं ज्ञानेश बाबू, आंखें खोलिये!'
दो दिन में विधायक के दो वीडियोये पहली बार नहीं है जब विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता विवादों में आए हैं। इस घटना से ठीक एक दिन पहले रविवार को भी उनका एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ स्थानीय लोगों ने उनसे पासपोर्ट वेरिफिकेशन के दौरान थाने में पैसे मांगे जाने पर सवाल किया था। तब गुप्ता ने गुस्से में कहा था, 'अगर कोई 5 रुपए भी घूस का बात कहेगा तो उसका जुबान काट लेंगे।' लगातार दो वीडियो विवादों ने विधायक की छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मंगलवार को दूसरे चरण की 122 सीटों पर मतदान होना है, जिसमें पूर्वी चंपारण की चिरैया सीट भी है, जहां से लालूबाबू प्रसाद गुप्ता चुनाव लड़ रहे हैं।
वोटिंग से पहले पैसे बांटने का वीडियोवीडियो सामने आने के बाद मोतिहारी जिला प्रशासन हरकत में आया। पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक (SP) स्वर्ण प्रभात ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुष्टि की कि ये वीडियो आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला लगता है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पताही थाने में FIR दर्ज कर ली गई है। एसपी ने स्पष्ट किया कि मामले की जांच जारी है और अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो विधायक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ये घटना ऐसे समय में हुई है जब चुनाव आयोग लगातार निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करने की बात कह रहा है।
12 सेकेंड के वीडियो में क्या है?12 सेकेंड के वीडियो में दिख रहा है कि गले में बीजेपी का पट्टा लगाए विधायक और चिरैया के बीजेपी कैंडिडेट लालबाबू गुप्ता एक झोपड़ीनुमा घर में मौजूद है। उनके हाथ में एक पैकेट है। घर की बुजुर्ग महिला के हाथ में सौ-सौ रुपए कुछ नोट हैं। महिला को हाथ जोड़कर लालबाबू प्रसाद गुप्ता नमस्ते करते हैं। महिला उनसे कहती है कि आपसे सबकुछ लूंगी। इस वीडियो में एक आदमी की आवाज है, जो लालबाबू प्रसाद गुप्ता से गुजारिश करता है एक पास करा देते (आवास) आप। इस बाद आश्वासन देते हुए लालबाबू प्रसाद घर से निकल जाते हैं कि चुनाव बाद सब होगा।चुनाव आयोग को छाती पर चढ़कर चिरैया का यह भ्रष्ट बीजेपी विधायक खुलेआम मतदाताओं को पैसा बांट रहा है लेकिन मजाल है कि बिका हुआ चुनाव आयोग इसे रोक सके।
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 10, 2025
दो डरपोक डकैत लोकतंत्र को आग में झोंक रहे है। बिहार में तुम्हारा यह गंदा खेल नहीं चलेगा। #Bihar @ECISVEEP @CEOBihar pic.twitter.com/Cm6Vu5uPd0
यह बिहार में चिरैया विधानसभा के BJP प्रत्याशी लालबाबू प्रसाद गुप्ता हैं
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) November 10, 2025
चुनाव से ठीक पहले खुलेआम नक़द बाँटते हुए कैमरे में कैद हुए हैं
BJP वाले वोटर ख़रीदते हैं, वोट चोरी करते हैं, विधायकों की नीलामी करते हैं, सरकारें गिराते हैं
ज्ञानेश बाबू, आँखें खोलिये! pic.twitter.com/s2g42GRRiN
'भ्रष्ट विधायक खुलेआम बांट रहा पैसा'इस वीडियो को आधार बनाकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने भी बीजेपी पर कड़ा हमला किया है। सोमवार शाम को RJD ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल 'X' (पहले ट्विटर) पर साझा करते हुए लिखा, 'चुनाव आयोग को छाती पर चढ़कर चिरैया का यह भ्रष्ट बीजेपी विधायक खुलेआम मतदाताओं को पैसा बांट रहा है लेकिन मजाल है कि बिका हुआ चुनाव आयोग इसे रोक सके। दो डरपोक डकैत लोकतंत्र को आग में झोंक रहे है। बिहार में तुम्हारा यह गंदा खेल नहीं चलेगा।' कांग्रेस की नेता सुप्रिया श्रीनेता ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, यह बिहार में चिरैया विधानसभा के BJP प्रत्याशी लालबाबू प्रसाद गुप्ता हैं। चुनाव से ठीक पहले खुलेआम नकद बांटते हुए कैमरे में कैद हुए हैं। BJP वाले वोटर खरीदते हैं, वोट चोरी करते हैं, विधायकों की नीलामी करते हैं, सरकारें गिराते हैं ज्ञानेश बाबू, आंखें खोलिये!'
दो दिन में विधायक के दो वीडियोये पहली बार नहीं है जब विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता विवादों में आए हैं। इस घटना से ठीक एक दिन पहले रविवार को भी उनका एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ स्थानीय लोगों ने उनसे पासपोर्ट वेरिफिकेशन के दौरान थाने में पैसे मांगे जाने पर सवाल किया था। तब गुप्ता ने गुस्से में कहा था, 'अगर कोई 5 रुपए भी घूस का बात कहेगा तो उसका जुबान काट लेंगे।' लगातार दो वीडियो विवादों ने विधायक की छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मंगलवार को दूसरे चरण की 122 सीटों पर मतदान होना है, जिसमें पूर्वी चंपारण की चिरैया सीट भी है, जहां से लालूबाबू प्रसाद गुप्ता चुनाव लड़ रहे हैं।
You may also like

मुरादाबाद में एनकाउंटर, पुलिस से मुठभेड़ में 2 कुख्यात बदमाश ढेर

लाल किला कार विस्फोट के घायलों से मिलीं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

Bigg Boss 19 Eviction: लाइव ऑडियंस ने इस सदस्य को कम वोट देकर किया बेघर, फिनाले से 4 हफ्ते पहले दे दिया झटका

लाल किले के पास धमाका... आंतकी हमला होने पर क्या माना जाएगा एक्ट ऑफ वॉर?

भारत में साउथ अफ्रीका का टेस्ट रिकॉर्ड बेहद कमजोर, 15 साल से नहीं मिली जीत, आंकड़े देख जाएंगे चौंक




