पटना: औरंगाबाद के फेसर थाना क्षेत्र के शिवपुर डिहरी गांव के अदरी नदी में टहलने गए एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। 24 घंटे की तलाशी के बाद रविवार को उसका शव बरामद किया गया, जिसे देखते ही पूरा परिवार सदमे में आ गया। मृतक की पहचान रामेश्वर महतो के बेटे प्रिंस कुमार के रूप में हुई है, जो खेती-बाड़ी और मजदूरी करके अपना घर चलाता था। परिजनों के अनुसार, प्रिंस अपने घर से आधा किलोमीटर दूर अदरी नदी की तरफ टहलने गया था। नदी पर बने पुल को पार करते समय अचानक उसका पैर फिसल गया और वह तेज बहाव में बह गया।
दो कैदी बीमार
बेगूसराय जेल में बंद दो विचाराधीन कैदी की तबीयत उस वक्त बिगड़ गई, जब वह बाहर का खाना खाया तो उसे उल्टी दस्त और बेचैनी होने लगी। हालत बिगड़ी तो जेल प्रबंधन ने दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल की आईसीयू में भर्ती कराया है, जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। कैदी की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के बदलपुरा गांव के विवेक कुमार तथा एफसीआई थाना क्षेत्र के बीहट गांव के रहने वाले श्रवण कुमार के रूप की गई है।
दो लोगों की मौत
औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड के बहादुरपुर गांव में दर्दनाक हादसा हुआ है पर ग्रामीण इसे बिजली विभाग की लापरवाही बता रहे है। जहां खेत मे पानी पटाने के क्रम में 11 हजार बिजली का तार टूट कर खेत मे गिरने से दो व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल है। मृतक की पहचान बहादुरपुर गांव निवासी 40 वर्षीय रफीक अंसारी एवं 50 वर्षीय अनीश कुरैशी के रूप में हुई है। वह दोनों व्यक्ति को बचाने गए इसी गांव के संतोष ठाकुर करंट लगने से घायल हो गया।
अवैध हथियार खरीदार गिरफ्तार
मुंगेर एसडीपीओ आज रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि कल शनिवार की रात को कोतवाली थाने को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मुंगेर शहर में बाहर से आए कुछ लोग अवैध हथियार खरीदने आए हैं। वे चौक बाजार स्थित नमिता नामक होटल में ठहरे हैं। होटल में छापेमारी शुरू की गई तो होटल के रूम नंबर 103 को खुलवाया गया। अंदर मौजूद दोनों व्यक्ति से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हम मुंगेर घूमने आए हैं। बातचीत में शक होने के बाद तलाशी शुरू हुई। उनके पास से 2 पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
बाइक चोरी से परेशान
बिहार के सीतामढ़ी जिला के लोग के साथ ही पुलिस बाइक की चोरी की घटनाओं से परेशान है। जिले में वाहन चोरी को रोकने के लिए गठित Anti Theft Vehicle Unit द्वारा पूर्व में चोरी कर ली गई बाईकों को लेकर दर्ज कांडों का विश्लेषण करने के बाद CDR/Tower Dump आदि के आधार पर छापामारी कर कुल 08 (आठ) लोगों को युवकों को किया गया है तथा गिरोह में लिप्त अन्य व्यक्तियों की गिरफ्तारी को छापामारी की जा रही है। पुलिस की इस पहल से लोग काफी खुश है और आशा कर रहे है कि अब बाईक की चोरी बहुत हद तक रूकेगी। पुलिस ने बताया है कि इन चोरों से आठ बाईक और एक देशी कट्टा बरामद किया गया है। गिरफ्तार युवक गुलशन कुमार पर सुरसंड थाना में कांड सं- 156/25 दर्ज है। कृष्ण कुमार पर सुरसंड थाना में कांड संख्या 149/25, परिहार थाना कांड सं.- 205/20, लव कुमार उर्फ जलफा पर बाजपट्टी थाना कांड सं- -331/24, बाजपट्टी थाना कांड सं-147/20 और 133/19, तो डुमरा थाना कांड सं-483/24 दर्ज है।
बाल कैदी ने लगाई फांसी
दरभंगा बाल सुधार गृह में एक बाल कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। मृत बाल कैदी की पहचान बेनीपुर अनुमंडल के फरदाहा गांव के रहने वाले रुदल चौपाल के पुत्र दिलखुश कुमार 16 वर्ष के रूप में हुई है। मृत दिलखुश एक नाबालिग लड़की अपहरण के आरोप में बाल सुधार गृह में बंद था। उसे 29 जुलाई को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेजा गया था।
गायब छात्रा बरामद
दरभंगा के केवटी थाना क्षेत्र स्थित दार्जिलिंग पब्लिक से घर लौटते समय चार दिनों पहले गायब हुई 10 वीं की छात्रा को दरभंगा पुलिस ने बंगाल दुर्गापुर से बरामद कर लिया। हालांकि पुलिस आरोपी शिक्षक अजय महतो को गिरफ्तार नहीं कर सकी। वह पुलिस को देखते ही मौके से फरार हो गया बताया जाता है आरोपी शिक्षक स्कूल में कम्प्यूटर टीचर के रूप में काम करता है। इस मामले को लेकर छात्रा की मां ने केवटी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए स्कूल संचालक कृष्णकांत, इन्द्रकांत निराला सहित कम्प्यूटर शिक्षक अजय महतो को आरोपी बनाया था।
हत्या की आशंका
मुजफ्फरपुर जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के अखाड़ाघाट बांध के पास शनिवार देर रात एक ऑटो चालक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान अखाड़ाघाट कर्पूरी नगर निवासी बैद्यनाथ पटेल के रूप में हुई है। वह पिछले तीन साल से टोटो चलाकर परिवार चला रहे थे।मृतक के परिजनों का आरोप है कि उनकी हत्या कर शव सड़क किनारे फेंका गया है। सूचना पर पुलिस और एफएसएल की टीम घटनास्थल पहुंची और साक्ष्य जुटाए।
बांका में हत्या
बांका जिला के सुईया थाना क्षेत्र के अबरखा गांव में देर रात एक व्यक्ति की चाकू और कट्टा से निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान गांव निवासी द्वारिका यादव (55) के रूप में हुई है। घटना के बाद गांव में तनाव और दहशत का माहौल है। घटना को लेकर मृतक के पुत्र प्रकाश यादव ने सूईया थाना में दिए गए आवेदन में बताया कि शनिवार देर रात करीब एक बजे उनके पिता घर के बाहर स्थित अपनी दुकान के पास खड़े थे। तभी गांव के ही पांच लोगों – हबीब अंसारी, जुबरति अंसारी, रजाक अंसारी, मंसूर अंसारी और फिरदौस अंसारी – ने मिलकर पहले चाकू से ताबड़तोड़ वार किया, फिर कट्टा से गोली मार दी।
दो कैदी बीमार
बेगूसराय जेल में बंद दो विचाराधीन कैदी की तबीयत उस वक्त बिगड़ गई, जब वह बाहर का खाना खाया तो उसे उल्टी दस्त और बेचैनी होने लगी। हालत बिगड़ी तो जेल प्रबंधन ने दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल की आईसीयू में भर्ती कराया है, जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। कैदी की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के बदलपुरा गांव के विवेक कुमार तथा एफसीआई थाना क्षेत्र के बीहट गांव के रहने वाले श्रवण कुमार के रूप की गई है।
दो लोगों की मौत
औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड के बहादुरपुर गांव में दर्दनाक हादसा हुआ है पर ग्रामीण इसे बिजली विभाग की लापरवाही बता रहे है। जहां खेत मे पानी पटाने के क्रम में 11 हजार बिजली का तार टूट कर खेत मे गिरने से दो व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल है। मृतक की पहचान बहादुरपुर गांव निवासी 40 वर्षीय रफीक अंसारी एवं 50 वर्षीय अनीश कुरैशी के रूप में हुई है। वह दोनों व्यक्ति को बचाने गए इसी गांव के संतोष ठाकुर करंट लगने से घायल हो गया।
अवैध हथियार खरीदार गिरफ्तार
मुंगेर एसडीपीओ आज रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि कल शनिवार की रात को कोतवाली थाने को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मुंगेर शहर में बाहर से आए कुछ लोग अवैध हथियार खरीदने आए हैं। वे चौक बाजार स्थित नमिता नामक होटल में ठहरे हैं। होटल में छापेमारी शुरू की गई तो होटल के रूम नंबर 103 को खुलवाया गया। अंदर मौजूद दोनों व्यक्ति से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हम मुंगेर घूमने आए हैं। बातचीत में शक होने के बाद तलाशी शुरू हुई। उनके पास से 2 पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
बाइक चोरी से परेशान
बिहार के सीतामढ़ी जिला के लोग के साथ ही पुलिस बाइक की चोरी की घटनाओं से परेशान है। जिले में वाहन चोरी को रोकने के लिए गठित Anti Theft Vehicle Unit द्वारा पूर्व में चोरी कर ली गई बाईकों को लेकर दर्ज कांडों का विश्लेषण करने के बाद CDR/Tower Dump आदि के आधार पर छापामारी कर कुल 08 (आठ) लोगों को युवकों को किया गया है तथा गिरोह में लिप्त अन्य व्यक्तियों की गिरफ्तारी को छापामारी की जा रही है। पुलिस की इस पहल से लोग काफी खुश है और आशा कर रहे है कि अब बाईक की चोरी बहुत हद तक रूकेगी। पुलिस ने बताया है कि इन चोरों से आठ बाईक और एक देशी कट्टा बरामद किया गया है। गिरफ्तार युवक गुलशन कुमार पर सुरसंड थाना में कांड सं- 156/25 दर्ज है। कृष्ण कुमार पर सुरसंड थाना में कांड संख्या 149/25, परिहार थाना कांड सं.- 205/20, लव कुमार उर्फ जलफा पर बाजपट्टी थाना कांड सं- -331/24, बाजपट्टी थाना कांड सं-147/20 और 133/19, तो डुमरा थाना कांड सं-483/24 दर्ज है।
बाल कैदी ने लगाई फांसी
दरभंगा बाल सुधार गृह में एक बाल कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। मृत बाल कैदी की पहचान बेनीपुर अनुमंडल के फरदाहा गांव के रहने वाले रुदल चौपाल के पुत्र दिलखुश कुमार 16 वर्ष के रूप में हुई है। मृत दिलखुश एक नाबालिग लड़की अपहरण के आरोप में बाल सुधार गृह में बंद था। उसे 29 जुलाई को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेजा गया था।
गायब छात्रा बरामद
दरभंगा के केवटी थाना क्षेत्र स्थित दार्जिलिंग पब्लिक से घर लौटते समय चार दिनों पहले गायब हुई 10 वीं की छात्रा को दरभंगा पुलिस ने बंगाल दुर्गापुर से बरामद कर लिया। हालांकि पुलिस आरोपी शिक्षक अजय महतो को गिरफ्तार नहीं कर सकी। वह पुलिस को देखते ही मौके से फरार हो गया बताया जाता है आरोपी शिक्षक स्कूल में कम्प्यूटर टीचर के रूप में काम करता है। इस मामले को लेकर छात्रा की मां ने केवटी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए स्कूल संचालक कृष्णकांत, इन्द्रकांत निराला सहित कम्प्यूटर शिक्षक अजय महतो को आरोपी बनाया था।
हत्या की आशंका
मुजफ्फरपुर जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के अखाड़ाघाट बांध के पास शनिवार देर रात एक ऑटो चालक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान अखाड़ाघाट कर्पूरी नगर निवासी बैद्यनाथ पटेल के रूप में हुई है। वह पिछले तीन साल से टोटो चलाकर परिवार चला रहे थे।मृतक के परिजनों का आरोप है कि उनकी हत्या कर शव सड़क किनारे फेंका गया है। सूचना पर पुलिस और एफएसएल की टीम घटनास्थल पहुंची और साक्ष्य जुटाए।
बांका में हत्या
बांका जिला के सुईया थाना क्षेत्र के अबरखा गांव में देर रात एक व्यक्ति की चाकू और कट्टा से निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान गांव निवासी द्वारिका यादव (55) के रूप में हुई है। घटना के बाद गांव में तनाव और दहशत का माहौल है। घटना को लेकर मृतक के पुत्र प्रकाश यादव ने सूईया थाना में दिए गए आवेदन में बताया कि शनिवार देर रात करीब एक बजे उनके पिता घर के बाहर स्थित अपनी दुकान के पास खड़े थे। तभी गांव के ही पांच लोगों – हबीब अंसारी, जुबरति अंसारी, रजाक अंसारी, मंसूर अंसारी और फिरदौस अंसारी – ने मिलकर पहले चाकू से ताबड़तोड़ वार किया, फिर कट्टा से गोली मार दी।
You may also like
तेजस्वी यादव पर दो मतदाता पहचान पत्र रखने का आरोप
मालेगांव केस को लेकर CM योगी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- आस्था को कलंकित करने वालों के चेहरे हुए बेनकाब
Dhruv Jurel ने डाइव लगाकर पकड़ा Joe Root का करिश्माई कैच, 105 रन की पारी का ऐसे हुआ अंत; देखिए VIDEO
NCB को मिली बड़ी कामयाबी, अवैध दवा गिरोह का भंडाफोड़, 20 करोड़ रुपए की दवाएं जब्त
पंजाब किंग्स का धुरंधर हो गया सिर्फ इतने रनों पर ढेर, डीपीएल के पहले मैच में नहीं दिखा आईपीएल वाला भौकाल!