Next Story
Newszop

'बेशर्म' मंत्री विजय शाह को बचाने में जुटी एमपी पुलिस! हाईकोर्ट ने पकड़ी चालबाजी; FIR में 'श्री' लिखकर दिया सम्मान

Send Push
भोपाल: कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में बकवास करने वाले मंत्री विजय शाह पर एफआईआर दर्ज हो गई है। हाईकोर्ट के सख्त तेवर के बाद यह कार्रवाई की गई है। मगर मध्य प्रदेश की पुलिस मंत्री विजय शाह को बचाने की भरपुर कोशिश की है। हर दिन दर्जनों एफआईआर दर्ज करने वाली एमपी पुलिस ने मंत्री के खिलाफ एफआईआर में अपराध का जिक्र ही नहीं किया है। आगे चलकर कोर्ट में अपराध का जिक्र नहीं होने की वजब से मामला ही खारिज हो जाता है। गनीमत यह रही कि एमपी पुलिस की चालबाजी को हाईकोर्ट में पकड़ ली गई। इसके बाद जमकर कोर्ट ने फटकार लगाई है और एफआईआर में अपराध का जिक्र करने का आदेश दिया है। साथ ही श्री लिखकर मंत्री विजय शाह को सम्मान भी खूब दिया है। एफआईआर में अपराध का जिक्र ही नहींदरअसल, बुधवार को हाईकोर्ट के निर्देश पर मंत्री विजय शाह के खिलाफ इंदौर के मानपुर थाने में केस दर्ज हुआ। अगले दिन एमपी हाईकोर्ट में फिर से सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए एफआईआर की कॉपी रखी गई। एफआईआर देखकर जस्टिस अतुल श्रीधरण और अनुराधा शुक्ला हैरान रह गईं। दोनों ने देखा कि एफआईआर में अपराध का जिक्र ही नहीं है। हाईकोर्ट ने की तल्ख टिप्पणीइसके बाद हाईकोर्ट ने एफआईआर को कमजोर और असंतोषजनक बताया है। साथ ही कोर्ट ने कहा कि केस को कमजोर करने के लिए राज्य सरकार ने 'घोर छल' किया है। एफआईआर इस तरह से लिखी गई है कि आगे चलकर खारिज हो जाए। साथ ही कोर्ट ने कहा कि छल को शुरू से ही रोकने की जरूरत है। जांच की निगरानी होगीहाईकोर्ट ने एफआईआर देखकर यह भी कहा कि हमारे आदेश को इसमें शामिल किया जाएगा। हमारे हिसाब से जांच हो। साथ ही कोर्ट ने कहा कि हम पुलिस जांच की निगरानी भी करेंगे। मामले में अगली सुनवाई 16 जून को होगी। अपराध का जिक्र नहींएफआईआर की कॉपी पढ़ने के बाद हाईकोर्ट ने महाधिवक्ता को कहा कि आपने एफआईआर पढ़ी है। इसमें यह तक नहीं बताया गया कि अपराध क्या है। इसे इस तरह से लिखा गया है कि ऊपरी अदालत में चुनौती देकर इसे रद्द करवा दें। 'श्री' लिखकर दिया सम्मानवहीं, एमपी पुलिस ने मंत्री विजय शाह के सम्मान का भी पूरा ख्याल रखा है। पुलिस ने अपनी एफआईआर में दो-दो बार 'श्री' लिखा है। ऐसे में कांग्रेस पुलिस की निष्पक्षता पर सवाल उठा रही है। साथ ही कहा है कि 24 घंटे से अधिक वक्त एफआईआर के बीत गए लेकिन उनकी गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई है। गौरतलब है कि इन प्रकरणों के बीच मंत्री विजय शाह अंडरग्राउंड हो गए हैं। वह किसी से कोई बात नहीं कर रहे हैं। बुधवार को आखिरी बार माफी मांगते हुए एक वीडियो एक्स पर पोस्ट किया था। इसके बाद से उनकी कोई खबर नहीं है। भोपाल स्थित बंगले पर सन्नाटा पसरा हुआ है।
Loving Newspoint? Download the app now