भोपाल: राजधानी के कोलार इलाके में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां 27 साल की इंजीनियर लड़की कीर्ति द्विवेदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि वह कहती थी कि उसे सपने में भगवान दिखते हैं और वह उनके पास जाना चाहती है। पुलिस की शुरुआती जांच में युवती के मानसिक रूप से बीमार होने की बात सामने आई है। मार्च महीने से उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया था और उसका इलाज भी चल रहा था। यह घटना तब हुई जब उसकी मां आरती के लिए पड़ोस में गई थीं।
इंदौर की कंपनी में करती थी नौकरी
कीर्ति ने बी.टेक की पढ़ाई की थी। वह इंदौर की एक कंपनी में नौकरी करती थी। वह 20 दिन इंदौर और 20 दिन भोपाल में रहकर वर्क फ्रॉम होम करती थी। इसी साल मार्च से उसका मानसिक संतुलन बिगड़ने लगा था। वह अजीब बातें करती थी। वह कहती थी, 'मुझे देवी और देवता दिखते हैं। राम-सीता और हनुमान दिखते हैं। देवता मुझे बुलाते हैं, मैं उनके पास जाना चाहती हूं।' उसका इलाज भी चल रहा था।
पिता स्वास्थ्य विभाग में करते हैं नौकरी
पुलिस के अनुसार, कीर्ति के पिता वल्लभ भवन में स्वास्थ्य विभाग में काम करते हैं। उसकी बड़ी बहन भी इंदौर में नौकरी करती है। घटना के समय कीर्ति अपने कमरे में थी। उसकी मां आरती में शामिल होने पड़ोस में गई थीं। जब मां लौटीं और बेटी के कमरे में पहुंचीं, तो कमरा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़ने पर उन्हें कीर्ति का शव मिला।
इंदौर की कंपनी में करती थी नौकरी
कीर्ति ने बी.टेक की पढ़ाई की थी। वह इंदौर की एक कंपनी में नौकरी करती थी। वह 20 दिन इंदौर और 20 दिन भोपाल में रहकर वर्क फ्रॉम होम करती थी। इसी साल मार्च से उसका मानसिक संतुलन बिगड़ने लगा था। वह अजीब बातें करती थी। वह कहती थी, 'मुझे देवी और देवता दिखते हैं। राम-सीता और हनुमान दिखते हैं। देवता मुझे बुलाते हैं, मैं उनके पास जाना चाहती हूं।' उसका इलाज भी चल रहा था।
पिता स्वास्थ्य विभाग में करते हैं नौकरी
पुलिस के अनुसार, कीर्ति के पिता वल्लभ भवन में स्वास्थ्य विभाग में काम करते हैं। उसकी बड़ी बहन भी इंदौर में नौकरी करती है। घटना के समय कीर्ति अपने कमरे में थी। उसकी मां आरती में शामिल होने पड़ोस में गई थीं। जब मां लौटीं और बेटी के कमरे में पहुंचीं, तो कमरा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़ने पर उन्हें कीर्ति का शव मिला।
You may also like
मप्र में धूमधाम से मनाया गया विजयादशमी पर्व, रावण दहन के साथ जमकर हुई आतिशबाजी
भोपाल एम्स के ब्लडबैंक से खून की चोरी, एक कर्मचारी समेत दो के खिलाफ एफआईआर दर्ज
नामीबिया और जिम्बाब्वे ने 2026 टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया
गाजा युद्ध : हमास को ट्रंप शांति योजना मानने के लिए राजी करने में जुटा मिस्र
Taylor Swift का नया एल्बम 'The Life of a Showgirl' 2025 में होगा रिलीज