राजकुमार राव और वामिका गब्बी की 'भूल चूक माफ' भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। करण शर्मा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने पहले वीकेंड में दमदार 28.00 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। अच्छी बात यह रही है कि इसने रविवार को छुट्टी का पूरा फायदा उठाया है और दहाई अंकों में कमाई की है। तीन दिनों में ही यह राजकुमार राव की 8वीं सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। दूसरी ओर, सुनील शेट्टी और सूरज पंचोली की 'केसरी वीर' ने बुरी तरह निराश किया है। भरदम शोर मचाने के बाद भी यह फिल्म डिजास्टर साबित हुई है। कुछ ऐसा ही हाल श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर की 'कंपकंपी' का है। ये दोनों फिल्में पहले वीकेंड में 1 करोड़ रुपये भी नहीं कमा सकी हैं। मैडडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी 'भूल चूक माफ' की कमाई कई मायनों में चौंकाने वाली है। ऐसा इसलिए कि फिल्म को जहां दर्शकों और समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है, वहीं यह साइंस-फिक्शन रोमांटिक ड्रामा सबको धता बताकर बढ़िया कमाई कर रही है। इसकी एक वजह यह भी है कि हिंदी के दर्शकों के लिए इस वक्त करीब महीने भर पुरानी 'रेड 2' के अलाव कोई और बेहतर विकल्प नहीं है, क्योंकि टॉम क्रूज की 'मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' का जोर अंग्रेजी में ज्यादा है। 'भूल चूक माफ' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3Sacnilk के मुताबिक, 'भूल चूक माफ' ने रविवार को लंबी छलांग लगाई है। ओपनिंग डे पर 7.00 करोड़ कमाने वाली इस फिल्म ने तीसरे दिन देश में 11.50 करोड़ रुपये का नेट बिजनस किया है। एक दिन पहले शनिवार को इसने 9.50 करोड़ रुपये कमाए थे। इस तरह तीन दिनों में अब फिल्म का टोटल कलेक्शन 28.00 करोड़ रुपये है। यानी यह अपनी 50 करोड़ की लागत का 55.5% वसूल चुकी है।
'भूल चूक माफ' वर्ल्डवाइड कलेक्शन वर्ल्डवाइड कलेक्शन के आंकड़े देखें, तो राजकुमार और वामिका की फिल्म को विदेशों में बहुत ज्यादा रेस्पॉन्स नहीं मिला है। तीन दिनों में इसने विदेशों में सिर्फ 1.50 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई की है। जबकि देश और विदेश मिलाकर फर्स्ट वीकेंड में 34.50 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है। रविवार को किस फिल्म के शो में दिखी कितनी भीड़रविवार को सिनेमाघरों में 'भूल चूक माफ' के शोज में औसतन 30.01% सीटों पर दर्शक नजर आए हैं। यह संख्या रात के शोज में 43.96% तक पहुंची थीं। जबकि दूसरी ओर, 'केसरी वीर' के शोज में औसतन 12.57% और 'कंपकंपी' के शोज में 13.15% सीटों पर दर्शक नजर आए।
'केसरी वीर' मूवी कलेक्शन'केसरी वीर' सोमनाथ मंदिर की रक्षा करने लिए प्राण लुटाने वाले योद्धाओं की ऐतिहासिक कहानी पर बनी है। उम्मीद यही थी कि यह फिल्म महाराष्ट्र सर्किट में बढ़िया कारोबार करेगी। लेकिन यह तीन दिनों में ही डिजास्टर साबित हुई है। प्रिंस धीमान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने फर्स्ट वीकेंड में महज 90 लाख रुपये का टोटल बिजनस किया है। 'केसरी वीर' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3सुनील शेट्टी, सूरज पंचोली, विवेक ओबेरॉय और आकांक्षा शर्मा स्टारर 'केसरी वीर' ने रविवार को तीसरे दिन सिर्फ 35 लाख रुपये का कारोबार किया है। एक दिन पहले इसने शनिवार को 30 लाख रुपये और शुक्रवार को ओपनिंग डे पर 25 लाख रुपये कमाए थे। इस फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपये है।
'कंपकंपी' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुछ ऐसा ही हाल 'कंपकंपी' का भी है। श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर की यह हॉरर-कॉमेडी 'केसरी वीर' की तरह पस्त हो चुकी है। पहले वीकेंड में 'कंपकंपी' ने 80 लाख रुपये का नेट बिजनस किया है। रविवार को इसने 30 लाख रुपये का कारोबार किया है। एक दिन पहले शनिवार को भी 30 लाख और उससे पहले शुक्रवार को 20 लाख की कमाई हुई थी। 'कंपकंपी' का बजट करीब 25 करोड़ रुपये है। राजकुमार राव की टॉप-10 फिल्में कुल मिलाकर, हिंदी बॉक्स ऑफिस 'भूल चूक माफ' अभी सबसे अच्छी स्थिति में है। यह तीन दिनों में ही राजकुमार राव की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की टॉप-10 लिस्ट में शामिल हो गई है। इसने 'न्यूटन', 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' और 'रूही' के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। इस वक्त 2025 में बॉलीवुड की सिर्फ दो फिल्में 'छावा' और 'रेड 2' ही हिट फिल्मों का दर्जा ले सकी हैं। अब ऐसा लगने लगा है कि 'भूल चूक माफ' इस लिस्ट में तीसरी फिल्म बनने वाली है। राजकुमार राव की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप-10 फिल्में: स्त्री 2 - 597.99 करोड़ स्त्री - 129.83 करोड़ श्रीकांत - 48.07 करोड़ विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो - 42.09 करोड़ मिस्टर एंड मिसेज माही - 36.34 करोड़ जजमेंटल है क्या - 34.45 करोड़ बरेली की बर्फी - 34.27 करोड़ भूल चूक माफ - 28.00 करोड़ (अभी जारी) एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा - 22.45 करोड़ रूही - 21.93 करोड़

You may also like
31 हजार की कॉफी देख दिलजीत दोसांझ का हुआ गजब हाल, मजेदार अंदाज में सुनाया किस्सा
टॉम क्रूज ने मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग के बॉक्स ऑफिस में शानदार प्रदर्शन के लिए कही ये बात, फैंस बोले- रुलाओगे क्या...
अमृता सुभाष ने बताया, क्या है जीवन जीने की कला
मुंबई राउंडटेबल मीटिंग में यूपी के लिए हज़ारों करोड़ के निवेश की घोषणाएं
राजस्थान में मंगलवार काे काेराेना के नाै केस सामने आए