Next Story
Newszop

एक ही तो दिल है, कितनी बार जीतोगे... पीएम मोदी के 'जीएसटी बचत उत्सव' के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर खट्टी मीठी प्रतिक्रिया

Send Push
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्र को संबोधित किया। उन्होंने नवरात्रि की शुभकामनाएं दी और जीएसटी 2.0 के बारे में बात की।उन्होंने बताया कि नवरात्रि के पहले दिन से जीएसटी 2.0 लागू हो जाएगा। इससे लोगों की जिंदगी में कई बदलाव आएंगे। यह बदलाव सोमवार से देखने को मिलेंगे।



पीएम मोदी ने कहा कि त्योहारों के इस मौसम में सबका मुंह मीठा होगा। कल से देश में जीएसटी बचत उत्सव शुरू हो रहा है। इस उत्सव में लोगों को बचत करने का मौका मिलेगा। वे अपनी पसंद की चीजें आसानी से खरीद पाएंगे। गरीब, मध्यम वर्ग, युवा, किसान, महिलाएं, दुकानदार, व्यापारी और उद्यमी सभी को इस उत्सव का फायदा होगा। इससे सभी को आर्थिक लाभ होगा।



पीएम मोदी के संबोधन के बाद सोशल मीडिया पर 'जीएसटी बचत उत्सव' को लेकर चर्चा तेज हो गई है। लोग इस पर अलग-अलग राय रख रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि जीएसटी में सुधार काफी पहले ही हो जाना था। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि पीएम मोदी ने देश की जनता को बड़ी राहत दी है।



एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'मोदी जी को धन्यवाद कहना चाहिए। उन्होंने GST की दरें कम करके 'GST बचत उत्सव' का तोहफा दिया है। ये वो GST है, जो पिछले 10 सालों से हम दे रहे थे। उन्होंने कहा कि 'एक ही तो दिल है। कितनी बार जीतोगे??' मतलब, मोदी जी ने GST कम करके लोगों का दिल जीत लिया है। पहले GST लग रहा था, अब वो कम हो गया है, जिससे लोगों को फायदा होगा।





एक यूजर ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए लिखा, 'कल से 'GST बचत उत्सव' शुरू होने वाला है, क्या इसका मतलब ये है कि 2017 से 2025 तक 'GST लूट उत्सव' था? मतलब, क्या GST से पहले लोगों को ज्यादा नुकसान हुआ? ये तो सोचने वाली बात है!





वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'क्या आप सच में कह रहे हैं कि हम पहले बेहतर थे, लेकिन अब नहीं? क्या आप आखिरकार मान रहे हैं कि आपकी सरकार MSMEs की असली क्षमता को पहचानने में नाकाम रही? क्या अब हमें GST बचत उत्सव मनाना चाहिए?'





एक यूजर ने लिखा, इस नवरात्रि में मां दुर्गा का आशीर्वाद और पीएम मोदी के जीएसटी सुधार से लोगों का भला होगा। कल से देश में जीएसटी बचत उत्सव होगा! प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 'नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म' लॉन्च किया।'

Loving Newspoint? Download the app now