एक्टर और ऑथर ट्विंकल खन्ना और काजोल इस वक्त अपना चिट-चैट शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' की वजह से चर्चा में हैं। प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाले इस शो में नए-नए मेहमान आते हैं, जिनसे ढेरों बातें होती हैं। अभी तक सलमान खान, आमर खान, सैफ अली खान, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, वरुण धवन, करण जौहर, जान्हवी कपूर जैसे सितारे आ चुके हैं। बीते एपिसोड में चंकी पांडे और गोविंदा आए थे, जिनके बारे में एक खुलासा हुआ है।
ट्विंकल खन्ना ने 'द नॉड मैग' से बातचीत में बताया कि उन्हें अपने शो में गोविंदा को बुलाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। दोनों अदाकारओं से सवाल किया गया था कि वह कैसे मेहमानों की पेयरिंग करती हैं तो काजोल ने बताया, 'हम बहुत सी जोड़ियां लाना चाहते हैं लेकिन ला नहीं पाए। लेकिन मैं आपको अभी उनकी लिस्ट नहीं दूंगी। हम ऐसी जोड़ी चाहते थे, जिन्हें लोग देखना चाहें और कुछ दो हमें इंट्रस्टिंग लगे। करण-जान्हवी मुझे दिलचस्प लगे।'
गोविंदा को बुलाने घर गई थीं काजोल
ट्विंकल ने गोविंदा और चंकी को भी इस गेस्ट लिस्ट में शामिल किया था। उन्होंने बताया, 'हमने शो में गोविंदा को लाने के लिए बहुत मेहनत की थी। हमने उनको कई बार बुलाया। काजोल तो उनके घर भी गई थीं। वह एक दिग्गज पर्सनालिटी हैं। ओर चंकी के साथ ये कॉम्बिनेशन पुरानी यादों को ताजा कर देता है।' बता दें कि दोनों एक्टर का एपिसोड 25 अक्टूबर को प्रीमियर हुआ था।
चंकी-गोविंदा से ज्यादा थी बंदर की फीस
बता दें कि चंकी पांडे और गोविंदा ने फिल्म 'आखें' में काम किया था और इनकी जोड़ी सुपरहिट साबित हुई थी। इसमें एक बंदर भी था, जिसने खूब ध्यान खींचा था। एक्टर ने बताया था कि उनसे ज्यादा उस बंदर की फीस थी। वह बहुत शराब पीता था। वह केले नहीं खाता था। कहीं भी छुप जाता था। गोविंदा ने बताया था कि वह बहुत भारी था। चंकी के मुताबिक, बंदर का वजन 60-70 किलो के करीब था।
ट्विंकल खन्ना ने 'द नॉड मैग' से बातचीत में बताया कि उन्हें अपने शो में गोविंदा को बुलाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। दोनों अदाकारओं से सवाल किया गया था कि वह कैसे मेहमानों की पेयरिंग करती हैं तो काजोल ने बताया, 'हम बहुत सी जोड़ियां लाना चाहते हैं लेकिन ला नहीं पाए। लेकिन मैं आपको अभी उनकी लिस्ट नहीं दूंगी। हम ऐसी जोड़ी चाहते थे, जिन्हें लोग देखना चाहें और कुछ दो हमें इंट्रस्टिंग लगे। करण-जान्हवी मुझे दिलचस्प लगे।'
गोविंदा को बुलाने घर गई थीं काजोल
ट्विंकल ने गोविंदा और चंकी को भी इस गेस्ट लिस्ट में शामिल किया था। उन्होंने बताया, 'हमने शो में गोविंदा को लाने के लिए बहुत मेहनत की थी। हमने उनको कई बार बुलाया। काजोल तो उनके घर भी गई थीं। वह एक दिग्गज पर्सनालिटी हैं। ओर चंकी के साथ ये कॉम्बिनेशन पुरानी यादों को ताजा कर देता है।' बता दें कि दोनों एक्टर का एपिसोड 25 अक्टूबर को प्रीमियर हुआ था।
चंकी-गोविंदा से ज्यादा थी बंदर की फीस
बता दें कि चंकी पांडे और गोविंदा ने फिल्म 'आखें' में काम किया था और इनकी जोड़ी सुपरहिट साबित हुई थी। इसमें एक बंदर भी था, जिसने खूब ध्यान खींचा था। एक्टर ने बताया था कि उनसे ज्यादा उस बंदर की फीस थी। वह बहुत शराब पीता था। वह केले नहीं खाता था। कहीं भी छुप जाता था। गोविंदा ने बताया था कि वह बहुत भारी था। चंकी के मुताबिक, बंदर का वजन 60-70 किलो के करीब था।
You may also like

राहुल गांधी की सेना और चुनाव आयोग पर टिप्पणी दिशाहीन, देश को भुगतनी पड़ती है कीमत: मदन राठौड़

मुर्शिदाबाद पुलिस की बड़ी सफलता, 4 आरोपी गिरफ्तार, 50 बम बरामद

छोटा थाˈ लड़का देख डोल गया 2 बच्चों की मां का दिल कहा- चलोगे मेरे साथ… Ex पति को दिया मंगल सूत्र और…﹒

वाराणसी: देव दीपावली पर जगमगाए गंगा घाट, पीएम मोदी ने शेयर की मनमोहक तस्वीरें

फतेहपुर में पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या, बच्चों ने पुलिस को दी जानकारी, आरोपी पति गिरफ्तार




