नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने डीपीसीसी इनोवेशन चैलेंज की घोषणा की है। इसका उदेश्य प्रदूषण के कारणों से निपटने के उपाय तलाशना है। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने शुक्रवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि इस इनोवेशन चैलेंज के जरिए हम पुरानी गाड़ियों, कंस्ट्रक्शन साइटों और उद्योगों से निकलने वाले पीएम 2.5 और पीएम 10 कणों को कम करने वाले आइडिया के साथ लोगों को आगे बुला रहे हैं। अगर सरकार को इनोवेशन बढ़िया लगा और वह हर लेवल पर पास हुआ तो उसमें 50 लाख रुपये तक की आर्थिक मदद भी दी जाएगी।
दिल्ली में करेंगे लागूदिल्ली सचिवालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेस में सिरसा ने कहा कि इस साल दिल्ली ने पिछले 10 साल में सबसे ज्यादा साफ हवा वाले दिन देखे हैं। लेकिन हमारा सपना है कि हर दिन 'क्लीन-एयर डे' बने। इसके लिए निर्देशों के सख्ती से पालन के साथ-साथ इनोवेशन की जरूरत है। हम इनोवेशन चैलेंज लॉन्च कर रहे हैं, जिसमें नए स्टार्टअप, रिसर्च सेंटर्स, आईआईटी, बड़ी कंपनियां या कोई भी टेक डिवेलपर अपने आइडिया या तकनीकी लेकर आते है और वह असरदार होते हैं, तो हम उसे दिल्ली में लागू करेंगे।
5 लाख तक का मिलेगा सपोर्टउन्होंने कहा कि इसमें तीन स्तर पर चैलेंज होगा। जो टीमें स्टेज-2 तक पहुंचेगी, उन्हें फ्री ट्रायल और 5 लाख रुपये तक का सपोर्ट मिलेगा। इसके बाद जो समाधान आईआईटी और नैशनल लैब्स में सफल साबित होंगे, उन्हें 50 लाख रुपये तक की आर्थिक मदद सरकार देगी। मंत्री ने कहा कि यह ओपन चैलेंज है। इसमें रोड कोटिंग (टायर की धूल पकड़ ले), एग्जॉस्ट क्लीनर, ट्रैफिक जोन के लिए हवा साफ करने वाली तकनीकी या इंडस्ट्रियल डस्ट सॉल्यूशन इस ओपन चैलेंज में मिलने की उम्मीद है। इनोवेशन के चुने जाने के बाद उसका तीन चरणों में मूल्यांकन किया जाएगा।
'सुबह-शाम एक घंटे ग्रीन पटाखे जलाने की मिले मंजूरी'दिवाली पर ग्रीन पटाखों की मंजूरी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। इसे लेकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री सिरसा ने कहा है कि दिल्लीवालों को पटाखों से पूरी तरह से दूर रखना उचित नहीं है। इसलिए हमने ग्रीन पटाखे जलाने के लिए अनुमति मांगी है। उन्होंने सुझाव दिया कि कम से कम राजधानी में सुबह शाम एक-एक घंटे ग्रीन पटाखे जलाने की मंजूरी मिलनी चाहिए। पटाखों पर बैन पर सिरसा ने कहा कि त्योहार मनाने का अधिकार सभी को है, लेकिन उसे पर्यावरणीय नियमों के साथ बैलेंस बनाकर मनाना चाहिए।
31 तक यहां करें आवेदनडीपीसीसी की वेबसाइट www.dpcc.delhigovt.nic.in पर जाकर 31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। अगर इसे लेकर कोई सवाल या दुविधा है तो ई-मेल आईडी innovationdpcc@gmail.com पर ईमेल भी कर सकते हैं।
दिल्ली में करेंगे लागूदिल्ली सचिवालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेस में सिरसा ने कहा कि इस साल दिल्ली ने पिछले 10 साल में सबसे ज्यादा साफ हवा वाले दिन देखे हैं। लेकिन हमारा सपना है कि हर दिन 'क्लीन-एयर डे' बने। इसके लिए निर्देशों के सख्ती से पालन के साथ-साथ इनोवेशन की जरूरत है। हम इनोवेशन चैलेंज लॉन्च कर रहे हैं, जिसमें नए स्टार्टअप, रिसर्च सेंटर्स, आईआईटी, बड़ी कंपनियां या कोई भी टेक डिवेलपर अपने आइडिया या तकनीकी लेकर आते है और वह असरदार होते हैं, तो हम उसे दिल्ली में लागू करेंगे।
5 लाख तक का मिलेगा सपोर्टउन्होंने कहा कि इसमें तीन स्तर पर चैलेंज होगा। जो टीमें स्टेज-2 तक पहुंचेगी, उन्हें फ्री ट्रायल और 5 लाख रुपये तक का सपोर्ट मिलेगा। इसके बाद जो समाधान आईआईटी और नैशनल लैब्स में सफल साबित होंगे, उन्हें 50 लाख रुपये तक की आर्थिक मदद सरकार देगी। मंत्री ने कहा कि यह ओपन चैलेंज है। इसमें रोड कोटिंग (टायर की धूल पकड़ ले), एग्जॉस्ट क्लीनर, ट्रैफिक जोन के लिए हवा साफ करने वाली तकनीकी या इंडस्ट्रियल डस्ट सॉल्यूशन इस ओपन चैलेंज में मिलने की उम्मीद है। इनोवेशन के चुने जाने के बाद उसका तीन चरणों में मूल्यांकन किया जाएगा।
'सुबह-शाम एक घंटे ग्रीन पटाखे जलाने की मिले मंजूरी'दिवाली पर ग्रीन पटाखों की मंजूरी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। इसे लेकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री सिरसा ने कहा है कि दिल्लीवालों को पटाखों से पूरी तरह से दूर रखना उचित नहीं है। इसलिए हमने ग्रीन पटाखे जलाने के लिए अनुमति मांगी है। उन्होंने सुझाव दिया कि कम से कम राजधानी में सुबह शाम एक-एक घंटे ग्रीन पटाखे जलाने की मंजूरी मिलनी चाहिए। पटाखों पर बैन पर सिरसा ने कहा कि त्योहार मनाने का अधिकार सभी को है, लेकिन उसे पर्यावरणीय नियमों के साथ बैलेंस बनाकर मनाना चाहिए।
31 तक यहां करें आवेदनडीपीसीसी की वेबसाइट www.dpcc.delhigovt.nic.in पर जाकर 31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। अगर इसे लेकर कोई सवाल या दुविधा है तो ई-मेल आईडी innovationdpcc@gmail.com पर ईमेल भी कर सकते हैं।
You may also like
क्या चीन पर अमेरिका का नया टैरिफ वैश्विक व्यापार पर डालेगा असर? डेनमार्क के पूर्व राजदूत फ्रेडी स्वेन ने रखे विचार
किसानों के लिए लॉन्च की गई नई योजनाएं एक ऐतिहासिक सौगात, बेहतर होगा अन्नदाताओं का जीवन
कुत्ते के डर से हाथी गिरा: वायरल वीडियो ने मचाया तहलका
शराब के नशे में सोई लड़की को बिस्तर पर मिला विशाल कुत्ता
अफगानिस्तान के विदेश मंत्री का देवबंद दौरा: सुरक्षा में चूक और भाषण रद्द