अगली ख़बर
Newszop

PAK vs SA: सेनुरन मुथुसामी के आगे पाकिस्तान ने अपने घर में टेके घुटने, पहली पारी में 378 पर ऑलआउट

Send Push
नई दिल्ली: पाकिस्तानी टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ लाहौर में जारी पहले टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 378 रन पर सिमट गई। इस पारी में इमाम उल हक और सलमान आगा नर्वस नाइंटीज के शिकार हुए। गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने मैच की तीसरी ही गेंद पर अब्दुल्ला शफीक (2) के रूप मे अपना शुरुआती विकेट गंवा दिया। इसके बाद इमाम उल हक ने कप्तान शान मसूद के साथ दूसरे विकेट के लिए 161 रन की साझेदारी करते हुए पाकिस्तानी टीम को संभाला।

मसूद 147 गेंदों में एक छक्के और 9 चौकों के साथ 76 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि इमाम उल हक ने 153 गेंदों में 93 रन बनाए। इस पारी में एक छक्का और 7 चौके शामिल थे। पाकिस्तानी टीम ने 199 के स्कोर पर इमाम का विकेट गंवाया। इसी स्कोर पर सऊद शकील (0) और बाबर आजम (23) भी चलते बने। यहां से मोहम्मद रिजवान ने सलमान आगा के साथ छठे विकेट के लिए 163 रन जोड़ते हुए टीम को 350 के पार पहुंचाया।

रिजवान और सलमान आगा ने बल्लेबाजी दिखाया दम
रिजवान पाकिस्तानी पारी में 75 रन जोड़कर पवेलियन लौटे, जबकि सलमान आगा ने 145 गेंदों में 3 छक्कों और 5 चौकों के साथ 93 रन जुटाए। पाकिस्तान के चार बल्लेबाज इस पारी में अपना खाता भी नहीं खोल सके। वहीं, कुल छह बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंचे। साउथ अफ्रीकी की ओर से इस पारी में सेनुरन मुथुसामी ने 32 ओवरों में 117 रन देकर 6 विकेट हासिल किए, जबकि प्रेनेलन सुब्रायन ने 2 विकेट निकाले। इनके अलावा, कगिसो रबाडा और सिमोन हार्मर को एक-एक सफलताएं हासिल हुईं।

दोनों देश 20-24 अक्टूबर के बीच सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मुकाबला रावलपिंडी में खेलेंगे। टेस्ट सीरीज के बाद पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीमें इसी महीने तीन टी20 मुकाबलों की सीरीज खेलेंगी, जिसके बाद दोनों देशों के बीच नवंबर में इतने ही वनडे मैचों की सीरीज आयोजित होगी।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें