नई दिल्ली: दुनिया के अमीरों की लिस्ट में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। ओरेकल के को-फाउंडर लैरी एलिसन अब इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि ऐमजॉन के जेफ बेजोस चौथे नंबर पर खिसक गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक बुधवार को एलिसन की नेटवर्थ में 10.3 अरब डॉलर की तेजी आई। इसके साथ ही उनकी नेटवर्थ 246 अरब डॉलर पहुंच गई और वह अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए। इस साल उनकी नेटवर्थ में 54.2 अरब डॉलर की तेजी आई है। दूसरी ओर बेजोस की नेटवर्थ में 67.2 करोड़ डॉलर की गिरावट आई और वह 241 अरब डॉलर के साथ चौथे नंबर पर खिसक गए।
इस बीच दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क की नेटवर्थ में 10.7 अरब डॉलर की तेजी आई है। उनकी ईवी कंपनी टेस्ला के शेयरों में 4.97% की तेजी आई। इससे पहले मंगलवार को उनकी नेटवर्थ में 12 अरब डॉलर से अधिक की गिरावट आई थी। मस्क की नेटवर्थ 361 अरब डॉलर है। इस साल उनकी नेटवर्थ में सबसे ज्यादा 71.2 अरब की गिरावट आई है। दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स के सीईओ मार्क जकरबर्ग 252 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दूसरे नंबर पर हैं। जकरबर्ग और एलिसन की नेटवर्थ में अब केवल 6 अरब डॉलर का फासला रह गया है।
कौन-कौन हैं टॉप 10 में
दुनिया के टॉप अमीरों की लिस्ट में माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स 175 अरब डॉलर के साथ पांचवें नंबर पर हैं। स्टीव बालमर (170 अरब डॉलर) छठे, फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट (162 अरब डॉलर) सातवें, लैरी पेज (162 अरब डॉलर), सर्गेई ब्रिन (152 अरब डॉलर) और वॉरेन बफे (144 अरब डॉलर) दसवें नंबर पर हैं। भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी (111 अरब डॉलर) इस लिस्ट में 16वें और गौतम अडानी (85.2 अरब डॉलर) 20वें नंबर पर हैं।
इस बीच दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क की नेटवर्थ में 10.7 अरब डॉलर की तेजी आई है। उनकी ईवी कंपनी टेस्ला के शेयरों में 4.97% की तेजी आई। इससे पहले मंगलवार को उनकी नेटवर्थ में 12 अरब डॉलर से अधिक की गिरावट आई थी। मस्क की नेटवर्थ 361 अरब डॉलर है। इस साल उनकी नेटवर्थ में सबसे ज्यादा 71.2 अरब की गिरावट आई है। दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स के सीईओ मार्क जकरबर्ग 252 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दूसरे नंबर पर हैं। जकरबर्ग और एलिसन की नेटवर्थ में अब केवल 6 अरब डॉलर का फासला रह गया है।
कौन-कौन हैं टॉप 10 में
दुनिया के टॉप अमीरों की लिस्ट में माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स 175 अरब डॉलर के साथ पांचवें नंबर पर हैं। स्टीव बालमर (170 अरब डॉलर) छठे, फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट (162 अरब डॉलर) सातवें, लैरी पेज (162 अरब डॉलर), सर्गेई ब्रिन (152 अरब डॉलर) और वॉरेन बफे (144 अरब डॉलर) दसवें नंबर पर हैं। भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी (111 अरब डॉलर) इस लिस्ट में 16वें और गौतम अडानी (85.2 अरब डॉलर) 20वें नंबर पर हैं।
You may also like
IND vs ENG 2nd Test, Day 2: शुभमन गिल-रविंद्र जडेजा की धमाकेदार बल्लेबाज, टीम इंडिया का स्कोर पहुंचा 400 पार
दिल्ली में 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों के लिए नए नियमों से कार मालिकों में आक्रोश
कोलकाता गैंगरेप केस को लेकर एनसीडब्ल्यू सख्त : विजया किशोर रहाटकर
VIDEO: क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, इस तारीख से शुरू हो रही है बिग बैश लीग 2025
सोनीपत:आईटीआई में दाखिले की पहली मेरिट जारी