Next Story
Newszop

फरीदाबाद में करेंसी एक्सचेंज ऑफिस का ताला तोड़, चार लाख की नकदी और विदेशी करेंसी लेकर चंपत हुए कार सवार

Send Push


भोला पांडे, फरीदाबाद : कोतवाली थानाक्षेत्र के एनआईटी एक में स्थित एक करेंसी एक्सचेंज ऑफिस का ताला तोड़कर चार लाख रुपये की नकदी और विदेशी करेंसी चोरी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है , लेकिन चोरों का पता नहीं चला है। पीड़ित के मुताबिक, चोर कार में सवार होकर आए थे। फरीदाबाद पुलिस ऑफिस और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



विदेशी मुद्रा एक्सचेंज का होती है काम


एनआईटी एक के एच ब्लॉक निवासी मनजीत सिंह गुलाटी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि एनआईटी एक नंबर मार्केट के शॉप नंबर 29 में ऑफिस खोल रखा है। इनके यहां विदेशी मुद्रा एक्सचेंज का काम होता है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की शाम वह ऑफिस बंद कर घर चले गए।



चार लाख की नकदी और एक लाख 70 हजार की विदेशी करेंसी गायब

शनिवार सुबह जब ऑफिस खोलने आए तो देखा कि शटर टूटा हुआ पड़ा है। अंदर चेक करने पर अलमारी में रखे करीब चार लाख की नकदी और करीब एक लाख 70 हजार रुपये कीमत की विदेशी करेंसी गायब थी। चोरी करने वाले लोग पोलो गाड़ी से आए थे। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक चोरों का कुछ पता नहीं लग पाया है। थाना प्रभारी श्रीभगवान का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।









Loving Newspoint? Download the app now