नई दिल्लीः ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को बेनकाब करने के इरादे से भारत की ओर से विदेश जाने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के शशि थरूर और मनीष तिवारी भी शामिल हैं। जबकि राहुल गांधी चाहते थे कि ये दोनों नेता इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल न हों। लेकिन इन दोनों कांग्रेस नेताओं का कहना है किवे 'देश के बुलावे' पर जा रहे हैं। राहुल गांधी ने सरकार को कुछ और नाम भी दिए थे। लेकिन सरकार ने राहुल गांधी के दिए नामों को नहीं माना। सरकार ने सिर्फ आनंद शर्मा को ही चुना।मनीष तिवारी ने X पर एक देशभक्ति गीत डाला। यह गीत 1975 की फिल्म 'आक्रमण' का है। इसे किशोर कुमार ने गाया था। मनीष तिवारी ने इस गाने के जरिए अपना संदेश दिया। उन्होंने गाने की लाइनें लिखीं: "देखो वीर जवानों अपने खून पे ये इल्जाम ना आए, मां न कहे के मेरे बेटे वक्त पड़ा तो काम ना आए।"इस बीच, कांग्रेस पार्टी सरकार के फैसलों और अपने सांसदों को रोकने में नाकाम रही। इसलिए पार्टी के प्रवक्ता जयराम रमेश ने PM मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को अब 'ऑल-पार्टी' प्रतिनिधिमंडल विदेश भेजने के लिए मजबूर होना पड़ा है। जबकि उन्होंने दस सालों से विपक्ष को बुरा-भला कहा है। रमेश ने इस कदम को 'क्षणिक, पाखंडी और अवसरवादी' बताया। उनका कहना है कि सरकार दिखावा कर रही है।कांग्रेस पार्टी के नेता इस बात से परेशान हैं कि सरकार ने उनकी बात नहीं मानी। साथ ही, उनके अपने ही MP उनकी बात नहीं सुन रहे हैं। इसलिए वे सरकार पर आरोप लगा रहे हैं। वे कह रहे हैं कि सरकार सिर्फ दिखावे के लिए विपक्ष को साथ ले रही है। असल में, सरकार विपक्ष को सम्मान नहीं देती है।
You may also like
राजस्थान की राजनीति में हलचल! विधायक कंवरलाल मीणा की सदस्यता पर मंडरा रहा संकट, स्पीकर देवनानी के फैसले पर टिकी निगाहें
पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह की अचानक बिगड़ी तबीयत ! चिकित्सकीय जांच के बाद मिली राहत, जानिए अब कैसी है हालत
IPL 2025 Final Venue : अहमदाबाद में खेला जाएगा आईपीएल 2025 का फाइनल, जानिए कहां होंगे क्वालिफायर मैच
एलिया कमोडिटीज का आईपीओ: पहले दिन 74% मुनाफा, निवेशकों के लिए सुनहरा मौका
अनोखा करवाचौथ: एक पति और दो पत्नियों का विशेष पर्व