Next Story
Newszop

उन्नाव: पत्रकार शुभम हत्याकांड मामले में STF का बड़ा एक्शन, 50 हजार का इनामी कौशल किशोर अरेस्ट

Send Push
अभय सिंह राठौड़, उन्नाव: उत्तर प्रदेश में पत्रकार शुभममणि त्रिपाठी हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। यूपी एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए आरोपी कौशल किशोर को गिरफ्तार किया है। शुभम हत्याकांड के आरोपी कौशल किशोर पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। एसटीएफ ने उन्नाव से कौशल को गिरफ्तार किया है। शुभममणि के अवस्थी फार्म हाउस के मालिक से रंजिश की बात सामने आई है। इसी रंजिश के चलते शुभम की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद इस मामले से पर्दा उठने की संभावना है।



यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वर्ष 2020 में हुए चर्चित पत्रकार शुभममणि त्रिपाठी हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान कौशल किशोर मिश्रा के रूप में हुई है। उस पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। एसटीएफ ने आरोपी कौशल को उन्नाव जिले से गिरफ्तार किया है।



मुखबिरों से मिली सूचनादरअसल, यूपी एसटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली कि फरार आरोपी कौशल किशोर मिश्रा कस्बा शुक्लागंज, थाना गंगाघाट क्षेत्र में मौजूद है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ की टीम ने मराला तिराहा से आजाद नगर जाने वाली रोड पर घेराबंदी की। 31 जुलाई को शाम 5:10 बजे उसे दबोच लिया गया है।



क्या है मामला?19 जून 2020 को शुक्लागंज निवासी पत्रकार शुभममणि त्रिपाठी की गंगाघाट थाना क्षेत्र के सहजनी चौराहा के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में अवस्थी फार्म मालिक कन्हैया अवस्थी समेत 10 लोगों को नामजद किया गया था। घटना के बाद से आरोपी कौशल किशोर मिश्रा फरार था। वह कानपुर, फतेहपुर समेत कई जिलों में भेष बदलकर छिपा हुआ था।



पूछताछ में बड़ा खुलासागिरफ्तारी के बाद पूछताछ में कौशल किशोर मिश्रा ने बताया कि कन्हैया अवस्थी और पत्रकार शुभममणि त्रिपाठी के बीच आपसी रंजिश चल रही थी। इसी विवाद के चलते 19 जून 2020 को हत्या की साजिश रची गई। इसके बाद वारदात को अंजाम दिया गया था। इस मामले में उन्नाव के गंगाघाट में धारा 147, 148, 149, 302, 34, 201, 120बी और 7 सीएलए के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। आरोपी कौशल के खिलाफ कुल 4 मुकदमे दर्ज है।



एसटीएफ ने गिरफ्तार आरोपी को थाना गंगाघाट में दर्ज पत्रकार हत्याकांड मामले में दाखिल कर दिया है। अब मामले की आगे की कानूनी कार्रवाई स्थानीय पुलिस की ओर से की जाएगी। फिलहाल लंबे समय से फरार चल रहे इस इनामी अपराधी की गिरफ्तारी को एसटीएफ की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

Loving Newspoint? Download the app now