सुप्रभात...कैसे हैं आप?सुबह की चाय के साथ NBT ऑनलाइन में पढ़िए बड़ी खबरों की ब्रीफिंग। लेकिन सबसे पहले एक नजर आज के बड़े इवेंट्स पर।
अब नजर डालते हैं 5 बड़ी खबरों पर... 1. पीएम मोदी से अमेरिका के उपराष्ट्रपति की मुलाकातचार दिन के भारत दौरे पर आए अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की आखिरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हो ही गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गर्मजोशी के साथ वेंस परिवार का स्वागत किया। उन्होंने गले मिलकर जेडी वेंस का अभिवादन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने वेंस दंपति के बच्चों पर भी जमकर प्यार लुटाया। प्रधानमंत्री ने कभी बच्चों को गोद में बैठाया तो कभी उन्हें दुलार किया। पीएम मोदी ने वेंस के बच्चों को मोर के पंख भी गिफ्ट किए। पूरी खबर पढ़ना चाहते हैं तो 'क्लिक करें' 2. पोप फ्रांसिस के निधन पर तीन दिन का राजकीय शोकभारत सरकार ने पोप फ्रांसिस के निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। गृह मंत्रालय ने 21 अप्रैल को यह घोषणा की। पोप फ्रांसिस का निधन बीमारी के बाद सोमवार को हो गया। उनके सम्मान में भारत में तीन दिन का राजकीय शोक रहेगा। पूरी खबर पढ़ना चाहते हैं तो 'क्लिक करें'
3. अमेरिका में चुनाव आयोग पर भड़के राहुल गांधीलोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनावी प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने अमेरिका की धरती से कहा कि यह बिल्कुल स्पष्ट है कि चुनाव आयोग ने समझौता कर लिया है और सिस्टम में कुछ गड़बड़ है। ब्राउन यूनिवर्सिटी में संबोधन के दौरान राहुल ने कहा कि मैंने यह कई बार कहा है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र में वयस्कों की संख्या से ज्यादा लोगों ने मतदान किया। पूरी खबर पढ़ना चाहते हैं तो 'क्लिक करें' 4. टाटा की इस कंपनी के शेयर ने भरी ऊंची उड़ानशेयर मार्केट में सोमवार को काफी तेजी रही। सेंसेक्स कारोबार के दौरान 1000 अंक पार कर गया। वहीं सोमवार को कई बड़ी कंपनियों के शेयर में जबरदस्त उछाल आया। इस समय कंपनियां वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजे जारी कर रही हैं। टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा एलेक्सी लिमिटेड (Tata Elxsi Ltd) ने भी हाल में चौथी तिमाही के अपने नतीजे घोषित किए हैं। इसमें कंपनी का मुनाफा कम हो गया है, बावजूद इसके सोमवार को इसके शेयर ने ऊंची छलांग लगा दी। पूरी खबर पढ़ना चाहते हैं तो 'क्लिक करें'
5. गुजरात ने कोलकाता को घर में घुसकर धो डालाशुभमन गिल और साईं सुदर्शन की दमदार फिफ्टी के बाद कसी हुई गेंदबाजी से गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स को उसके घर में 39 रन से हरा दिया। मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 3 विकेट के नुकसान पर 198 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में केकेआर 20 ओवर में 159 रन ही बना पाई। पूरी खबर पढ़ना चाहते हैं तो 'क्लिक करें'
अब पढ़िए चर्चा में रहीं ये 5 बड़ी खबरें 1. बेंगलुरु में पत्नी ने की पूर्व डीजीपी की हत्या... क्लिक करें 2. जैकलीन संग नजर आईं एलन मस्क की मां... क्लिक करें 3. समय रैना के खिलाफ SC में याचिका दायर... क्लिक करें 4. सोने की कीमत में तेजी, जबरदस्त उछाल... क्लिक करें 5. वायुसेना के अधिकारी पर हमला, पत्नी से दुर्व्यवहार... क्लिक करें
अब पढ़िए कल की 5 बड़ी खबरें 1. जीशान सिद्दीकी को मिली जान से मारने की धमकी... क्लिक करें 2. खरगे की सभा में भीड़ न जुटा पाने वाले नेता निलंबित... क्लिक करें 3. उत्तर प्रदेश में 33 IAS अधिकारियों का हो गया तबादला... क्लिक करें 4. निशिकांत दुबे की टिप्पणी पर क्या बोला सुप्रीम कोर्ट... क्लिक करें 5. टीएमसी नेताओं की बढ़ी मुश्किलें, जारी हुआ समन... क्लिक करें
गुड मॉर्निंग इंडिया की हमारी यह पहल आपको कैसी लग रही है? लगातार अपडेट्स कर इसे और बेहतर बनाने के लिए हमें आपके सुझाव चाहिए। इसलिए आपनी महत्वपूर्ण राय देने के लिए आप हमसे (selfiewithnbt@gmail.com) पर संपर्क कर सकते हैं। आपका दिन शुभ हो...
- अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार के साथ आज जयपुर में आमेर का किला घूमेंगे।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सऊदी अरब के दो दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं।
- अमेरिका दौरे पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज भी लोगों से बातचीत करेंगे।



You may also like
10 किलोमीटर दूर ट्रांसफर, नाराज होकर पहुंची हाईकोर्ट, अब जज ने कर दिया 100 किमी दूर ट्रांसफर ι
IPL 2025: Gujarat Titans Defeat KKR by 39 Runs, Register Sixth Victory of the Season
MAH LLB 5-Year CET 2025 Admit Card Released: Exam on April 28 – Download Link and Key Guidelines
ओ तेरी! क्लॉस मे पढ़ा रहा था मास्टर, अचानक से घुस आया शख्स ओर सीधे कुल्हाड़ी से किया मास्टर के सिर पर वार, वज़ह जान हैरान रहे गए सब ι
बैग में भरी हुई थी चूड़ियां और उसी में थी युवती की लाश, गायब था फोन लेकिन कान में लगे थे एयरपोड, जानिए कैसे सुलझा केस ι