Next Story
Newszop

हरियाणा की छोरी संग जब विदेश जाकर पिछड़ीं ऐश्वर्या राय, कान्स की रेड कार्पेट पर स्टाइल में फिसड्डी रहे 5 सितारे

Send Push
दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल में शुमार कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 की शुरुआत होने जा रहा है। ये 13 मई से 24 मई तक चलेगा। जिसमें दुनियाभर की शानदार फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी, तो रेड कार्पेट पर हर दिन सितारों का जलवा भी देखने को मिलेगा। जहां सब अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करके पहुंचेंगे और उनमें एक-दूसरे से बेस्ट लगने की होड़ देखने को मिलेगी।

वैसे तो ये मंजर हर साल फिल्म फेस्टिवल में देखने को मिलता है। लेकिन, कुछ सितारे स्टाइल के मामले में मात खा जाते हैं। वे कोशिश करने के बाद भी औरों के सामने नहीं टिक पाते और पिछड़ जाते हैं। जैसे बीते साल कान्स 2024 में ऐश्वर्या राय टूटे के साथ पहुंचीं और अपने हुस्न का जलवा बिखेरना चाहा, लेकिन कहीं न कहीं उनका जादू नहीं चल सका। इसी तरह और भी सितारे हमारी नजरों में स्टाइल के मामले में फिसड्डी रहे।
ऐश्वर्या राय image

ऐश्वर्या कान्स में टूटे हाथ के साथ पहुंची थीं। जहां दोनों दिन वह फाल्गुनी शेन पीकॉक की ड्रेस पहने नजर आईं। ब्लू और सिल्वर कलर के लॉन्ग ट्रेल वाले गाउन को देख लोगों को बर्थडे पार्टी की झालर याद आ गई थी, तो काले गाउन के साथ सफेद पफी स्लीव्स और गोल्डन एम्बेलिशमेंट वाली ट्रेल भी कुछ खास नहीं लगी। हसीना के चेहरे को छोड़ उनके लुक में कुछ भी दिल न जीत सका।


निमिषा सिंह image

हरियाणा के गुरुग्राम की डिजाइनर निमिषा सिंह मोर से इंस्पायर्ड ड्रेस पहनकर कान्स गई थीं। अपने शिमरी गाउन को हसीना ने थाई-हाई स्लिट रखा और लंबी सी ट्रेल दी। जिस पर सेक्विन सितारों से मोर के पंखों जैसे डिजाइन था। तस्वीरें सामने आती ही जहां एक बार को निमिषा का अंदाज बढ़िया लगा, लेकिन जैसे ही सभी सितारों को देखा तो वह कहीं नहीं टिक पाईं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @i_nimishha)


एवा ग्रीन image

एवा ग्रीन के भी दो लुक्स देखने को मिले, लेकिन एक भी हमारा दिल न जीत सका। लेजर कट डिजाइन पर वाइट लेस से बने पैटर्न वाली ड्रेस कुछ अटपटी-सी लगी, तो ब्लैक गोल्डन एम्बेलिश्ड गाउन में कुछ नयापन नहीं लगा। जिसकी एक साइड को नेट का रखकर उसी ओर एम्बेलिश्ड वर्क किया गया। जहां आधे बालों को अपनी आंखों पर लाकर वह रेड कार्पेट पर आईं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @irisvanherpen)


किड्डी स्माइल image

अब किड्डी स्माइल के लुक के तो क्या ही कहने। वह एकदम भड़कीला आउटफिट पहनकर आए। सिल्वर कलर के कोट- पैंट्स पर ब्लैक स्टार वाला पैटर्न बना है, तो उस पर लगे पिंक फेदर्स देखकर स्कूल के फैंसी ड्रेस की याद आ गई। ऐसे में हमें ये लुक इंप्रेस नहीं कर पाया।


दीदी स्टोन image

वैसे तो दीदी स्टोन ने अपने लुक को बड़े ही ग्रेस के साथ कैरी किया, लेकिन उनकी आउटफिट कुछ खास जमी नहीं। सिर पर पल्लू की तरह उनके लॉन्ग ट्रेल गाउन को स्टाइल किया गया, लेकिन अपर पोर्शन पर उन्होंने कोई कपड़ा न पहनते हुए इसे बस काली ढेर सारी मालाओं से ढक लिया। जैसे ही उन्होंने अपने हाथों में किया। (फोटो साभार:एक्स @beyzanurapaydin)

Loving Newspoint? Download the app now