नीमच: शहर के कैंट थाने पर पदस्थ कांस्टेबल कारूलाल जाट पर दो युवकों से गलत कार्रवाई की धमकी देकर 1.55 लाख रुपए वसूली का आरोप है। दोपहर में फरियादी एसपी अंकित जायसवाल के पास पहुंचा। बताया कि हमने एक बार 90 हजार पुलिस पेट्रोल पंप पर खड़ी आरक्षक की गाड़ी में रखे हैं। इसके सीसीटीवी पंप से मिल सकते हैं। नीमच एसपी ने मामला संदिग्ध लगने पर शाम को ही कॉन्स्टेबल को तत्काल निलंबित कर दिया।
कॉन्स्टेबल ने जबरन वसूली की
पीड़ित शादाब अब्बासी और मुजफ्फर मंसूरी ने एसपी को दी जानकारी में बताया कि 25 अगस्त को कॉन्स्टेबल कारूलाल जाट शादाब को बिना नंबर की एक्सयूवी में जबरन कैंट थाने ले गया। वहां मारपीट की। इसके बाद मुजफ्फर को भी थाने बुलाया और हिरासत में लिया। कॉन्स्टेबल ने मुजफ्फर के परिजनों से 50 हजार रुपए वसूले। अगले दिन उसे धारा 151 के तहत पेश कर जमानत पर छोड़ा।
शादाब से 90 हजार वसूले
शादाब से स्मैक और चोरी का झूठा केस लगाने की धमकी देकर 90 हजार रुपए की मांग की। यह रकम पेट्रोल पंप पर कारूलाल की कार में रखवाई। शादाब का मोबाइल वापस पाने के लिए उसे 15 हजार रुपए और देने पड़े। पीडितों का कहना है कि इन सभी लेन-देन के सीसीटीवी फुटेज मौजूद हैं। एसपी ने जांच शुरू कर दी है।
एसपी ने साधी चुप्पी
जब इस पूरे मामले को लेकर एसपी अंकित जायसवाल से पुलिस का पक्ष लेना चाहा तो उन्होंने बात करने से मना कर दिया। उन्होंने बताया कि यह विभागीय मामला है। इसमें बाइट नहीं दे सकते है। हालांकि उन्होंने मौखिक रूप से बताया कि शिकायत मिलने पर कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। अब विभागीय जांच चलेगी उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
टीआई तक नहीं पहुंची आंच
युवकों के साथ बर्बरता का यह पूरा मामला मामला कैंट थाने पर हुआ। युवकों को हवालात में बंद पीटा गया। ऐसे में इस पूरे घटना की जानकारी कैंट टीआई को न हो यह संभव नहीं। हालांकि पीड़ित युवक ने मामले कैंट टीआई की भूमिका भी बताई है। युवक ने कहा कि कैंट थाने पर पदस्थ टीआई पुष्पा चौहान ने ही कारूलाल से बात करने को कहा था। ऐसे में थाना प्रभारी तक जांच की आंच नहीं पहुंचने से पुलिस महकमे के छोटे कर्मचारियों में नाराजगी है। उनका कहना है कि कोई भी मामला हो हमेशा छोटे कर्मचारियों को ही टारगेट बनाया जाता है जबकि बड़े अधिकारी मामले में बच निकलते हैं।
पूर्व में भी कारूलाल की कई शिकायतें मिली हैं
कैंट थाने पर पदस्थ आरक्षक कारूलाल जाट की शिकायत लेकर कुछ लोग आए थे। उसे तत्काल निलंबित कर दिया है। विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। इसके बाद आवश्यक कार्रवाई करेंगे। पूर्व में भी कारूलाल की कई शिकायतें मिली हैं। सभी पहलुओं पर जांच की जाएगी। थाना प्रभारी की भूमिका की भी जांच होगी।
कॉन्स्टेबल ने जबरन वसूली की
पीड़ित शादाब अब्बासी और मुजफ्फर मंसूरी ने एसपी को दी जानकारी में बताया कि 25 अगस्त को कॉन्स्टेबल कारूलाल जाट शादाब को बिना नंबर की एक्सयूवी में जबरन कैंट थाने ले गया। वहां मारपीट की। इसके बाद मुजफ्फर को भी थाने बुलाया और हिरासत में लिया। कॉन्स्टेबल ने मुजफ्फर के परिजनों से 50 हजार रुपए वसूले। अगले दिन उसे धारा 151 के तहत पेश कर जमानत पर छोड़ा।
शादाब से 90 हजार वसूले
शादाब से स्मैक और चोरी का झूठा केस लगाने की धमकी देकर 90 हजार रुपए की मांग की। यह रकम पेट्रोल पंप पर कारूलाल की कार में रखवाई। शादाब का मोबाइल वापस पाने के लिए उसे 15 हजार रुपए और देने पड़े। पीडितों का कहना है कि इन सभी लेन-देन के सीसीटीवी फुटेज मौजूद हैं। एसपी ने जांच शुरू कर दी है।
एसपी ने साधी चुप्पी
जब इस पूरे मामले को लेकर एसपी अंकित जायसवाल से पुलिस का पक्ष लेना चाहा तो उन्होंने बात करने से मना कर दिया। उन्होंने बताया कि यह विभागीय मामला है। इसमें बाइट नहीं दे सकते है। हालांकि उन्होंने मौखिक रूप से बताया कि शिकायत मिलने पर कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। अब विभागीय जांच चलेगी उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
टीआई तक नहीं पहुंची आंच
युवकों के साथ बर्बरता का यह पूरा मामला मामला कैंट थाने पर हुआ। युवकों को हवालात में बंद पीटा गया। ऐसे में इस पूरे घटना की जानकारी कैंट टीआई को न हो यह संभव नहीं। हालांकि पीड़ित युवक ने मामले कैंट टीआई की भूमिका भी बताई है। युवक ने कहा कि कैंट थाने पर पदस्थ टीआई पुष्पा चौहान ने ही कारूलाल से बात करने को कहा था। ऐसे में थाना प्रभारी तक जांच की आंच नहीं पहुंचने से पुलिस महकमे के छोटे कर्मचारियों में नाराजगी है। उनका कहना है कि कोई भी मामला हो हमेशा छोटे कर्मचारियों को ही टारगेट बनाया जाता है जबकि बड़े अधिकारी मामले में बच निकलते हैं।
पूर्व में भी कारूलाल की कई शिकायतें मिली हैं
कैंट थाने पर पदस्थ आरक्षक कारूलाल जाट की शिकायत लेकर कुछ लोग आए थे। उसे तत्काल निलंबित कर दिया है। विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। इसके बाद आवश्यक कार्रवाई करेंगे। पूर्व में भी कारूलाल की कई शिकायतें मिली हैं। सभी पहलुओं पर जांच की जाएगी। थाना प्रभारी की भूमिका की भी जांच होगी।
You may also like
Punjab के बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए जयश्री पेरीवाल स्कूल के तीन छात्रों की मानवीय पहल
खून गाढ़ा है` या पतला किस टेस्ट से चलता है पता? एक्सपर्ट से जानें
Flipkart Big Billion Days Sale: 1 लाख से सस्ता मिलेगा iPhone 16 Pro Max, पहली बार बंपर छूट
Vice Presidential Election: उप राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के सीपी राधाकृष्णन और विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी में से कौन मजबूत?, नंबर गेम से जान लीजिए
ग्राम तेलीनसत्ती आंगनबाड़ी केंद्र में गणवेश वितरण, महापौर ने बच्चों को दिया प्रेरक संदेश