Next Story
Newszop

पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को मुस्लिम समाज ने दी श्रद्धांजलि, शांतिसभा में PM मोदी से की बड़ी मांग

Send Push
अशोकनगर: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पर्यटकों की मौत के बाद घटना को लेकर देश भर के लोगों में भारी आक्रोश है। और जगह-जगह इसके खिलाफ ज्ञापन और श्रद्धांजलि दी जा रही है। वहीं, मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में मुस्लिम समाज ने पर्यटकों को श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बड़ी मांग कर दी है। दरअसल, जम्मू-कश्मीर स्थित पहलगाम में आतंकवादियों ने गोलीबारी कर 27 निर्दोष लोगों की हत्या कर दहशत फैलाई है। इस घटना के विरोध में शहर के पुराने बस स्टैंड पर अंजुमन इस्लाम कमेटी और मुस्लिम वर्ग के लोगों ने मृतकों को श्रृद्धांजलि दी। साथ ही आतंकी घटना में मारे गए लोगों की मौत पर गहरा अफसोस जताया। आतंकवाद के विरोध में फूटा गुस्सामृतकों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही मुस्लिम समाज का गुस्सा आतंकवाद के विरोध में फूट पड़ा। शोक सभा में उपस्थित लोगों ने मोमबत्तियां जला कर आत्म शांति के लिए प्रार्थना कर देश में दुख की इस घड़ी में शरीक हुए। शांति सभा के बाद समाज के लोगों ने आतंवादियों के लिए पीएम मोदी से बड़ी मांग कर दी। मोदी से की आतंकवाद की जड़ से खात्मे की मांगमृतकों के लिए रखे श्रद्धांजलि सभा में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समाज के लोगों ने आतंकवाद को देश में जड़ से खत्म करने की अपील की। साथ ही साथ जल्द से जल्द आतंकवादियों को सजा देने की मांग की है। प्रदेश में कई जगह हुआ विरोधपहलगाम में हुए आतंकी हमले का देश के साथ पूरे प्रदेश में जमकर विरोध हो रहा है। विपक्षी दलों ने भी आतंकवादियों की इस निंदनीय घटना का विरोध कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कई शहरों में आतंकी हमले के खिलाफ प्रदर्शन करने के साथ आतंकवाद मुर्दाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे। साथ ही पोस्टर जलाए गए हैं।
Loving Newspoint? Download the app now