सलमान खान 'वीकेंड का वार' की धमाकेदार शुरुआत करते हैं। वह बताते हैं कि 9 सदस्य नॉमिनेटेड हैं और तीन सेफ हैं। सलमान पहले अशनूर वाला मुद्दा उठाते हैं। वह नीलम और तान्या से पूछते हैं कि अशनूर कैसी लग रही है। तान्या फिर कहती हैं कि अशनूर प्रिंसेस लग रही है। फिर सलमान कहते हैं- तान्या थैंक गॉड अशनूर इस घर में हैं क्योंकि आप फिर अपनी मां को मिस नहीं करतीं। तो बताइए कैसे अशनूर आपकी मां हुईं। तान्या कहती हैं कि उन्हें याद नहीं आ रहा है कि ऐसा कब कहा। तो सलमान कहते हैं कि आपको अपनी साड़ी तक याद रहती हैं।
सलमान ने आते ही बजा दी तान्या मित्तल की बैंड, नीलम को भी लपेटा
फिर सलमान, नीलम को भी टारगेट पर लेते हैं। वह कहते हैं कि जो वो अशनूर के बारे में पहले बोल रही थीं, अब क्यों खुलकर नहीं बोल रहीं? आपके मुताबिक, अशनूर ऐसी है क्योंकि वो बच्ची है। वो नहीं जानती कि उसे क्या खाना चाहिए और क्या नहीं।
सलमान ने बताए वो शब्द जो तान्या-नीलम ने अशनूर के लिए कहे
सलमान कहते हैं, 'आप दोनों ने मिलकर कितने सारे शब्द बोले हैं अशनूर के वजन के बारे में, और ऐसे शब्द जिन्हें मैं बोल भी नहीं सकता। आपने मोटी, हाथी जैसे, जुरासिक पार्क, फुग्गे जैसी शक्ल वाली... सलमान बताते हैं तो अशनूर भी हैरान रह जाती हैं। सलमान पूछते हैं कि तान्या आप ये अशनूर के बारे में बोल रही थीं या खुद के बारे में बोल रही थीं? तान्या, सलमान को सॉरी बोलती हैं, तो वह कहते हैं कि मुझसे माफी मत मांगो।
अशनूर हुईं भावुक, बताया क्या बॉडी इशूज झेल रही हैं
तान्या फिर अशनूर से माफी मांगती हैं तो वह बोलती हैं कि कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि आप जानती हो कि आपका क्या मतलब था। अशनूर फिर भावुक हो जाती हैं और बोलती हैं, 'एक टीनेजर मैंने बॉडी इशूज झेले हैं। मेरा हॉर्मोन डिस्बैलेंस रहता है। जब स्ट्रेसफुल सिचुएशन होती है तो मेरी बॉडी फूल जाती है। मैंने कई चीजें ट्राई कीं। एक ऐसा स्टेज भी आ गया था कि जब मैं खाना नहीं खाती थी और भूखी रहती थी। यहां आने से पहले मैंने 9 किलो वजन घटाया था। पर हर किसी की बॉडी अलग होती है। कुछ स्ट्रेस में पतले हो जाते हैं और कुछ मोटे।'
तान्या पर भड़के सलमान- ये हक किसने दिया आपको? जज कौन करता है कि आप बेहतर...
सलमान फिर कहते हैं कि कुनिका को गौरव के बारे में बता रही थीं कि वो अच्छे इंसान नहीं हैं। आप कह रही थीं कि छोटी-छोटी चीजों से इंसान का व्यक्तित्व बाहर आता है। तो आपकी इन बातों से आपका क्या व्यक्तित्व बाहर आ रहा है? सलमान, तान्या से कहते हैं, 'ये हक किसने दिया आपको बोलने का? ये जज कौन करता है कि आप बेहतर लग रही हैं या वो। आप? अशनूर ने प्रूव कर दिया है कि वो बच्ची नहीं, बल्कि आप इमैच्योर हो।'
कुनिका पर सलमान ने दागा सवाल- आपने तान्या और नीलम को क्यों नहीं रोका
सलमान फिर कुनिका पर सवाल दागते हैं कि आप वहीं पर मौजूद थीं फिर भी आपने तान्या और नीलम को नहीं रोका। उल्टा आप उन्हें बता रही थीं कि मेरी 13 साल की पोती को भी पता है कि क्या खाना चाहिए और क्या नहीं। आपने उन्हें रोकना जरूरी क्यों नहीं समझा? सलमान फिर शहबाज को भी निशाने पर लेते हैं और पूछते हैं कि उन्होंने अशनूर को ये क्यों कहा था कि खुद थेपला बनी हुई है।
अभिषेक की लगी क्लास, कुनिका को किया था एज शेम
फिर आती है अभिषेक की बारी। सलमान कहते हैं कि वह कुनिका को दादी कहकर नाच रहे हैं। तो अभिषेक बोलते हैं कि वो दादी लगती हैं। दादी हैं किसी की, इसलिए बोलते हैं। वह बहुत पोक करती हैं और एजेड भी हैं। तो सलमान ने कहा, 'मेरी और कुनिका की एज सेम ही है। थैंक यू अभिषेक। आप अगर हमारी उम्र में आओगे तो आपको भी ये सब करना पड़ेगा। अभिषेक आप कितने साल के हो 33, तो देखा जाए तो आप मेरे भतीजे-भतीजी के लिए भी तो बूढ़े हो, जैसे कि आपके लिए मैं और कुनिका।'
सलमान ने अभिषेक और अशनूर को लगाई फटकार
सलमान फिर अभिषेक और अशनूर के नियमों के उल्लंघन का मुद्दा उठाते हैं। उनके कारण पूरा घर नॉमिनेट हुआ। सलमान बारी-बारी से सबसे पूछते हैं कि अशनूर-अभिषेक की गलती थी या मृदुल की? आधे लोग अशनूर का नाम लेते हैं और आधे मृदुल का। सलमान फिर कहते हैं, 'अशनूर और अभिषेक ने जो किया वो खुल्लमखुला डिफायेंस था। एक एरोगेंस था। तीन वॉर्निंग के बाद भी कंटीन्यू करना और फिर ढिंढोरा पीटना कि हो गई हमारी बात। ऐसे में पूरे घर को अंजाम भुगतना पड़ा।
अभिषेक से सलमान ने किया उनकी Ex का जिक्र
सलमान ने फिर कहा कि अब पूरा देश जानना चाहता है कि अशनूर और अभिषेक ने उस वक्त क्या बात की। दोनों नहीं बताते और कहते हैं कि सिर्फ कैजुअल बात थी। तब सलमान, अभिषेक की एक्स का जिक्र करते हैं और कहते हैं कि अब x,y,z हैं, वो तो वही रहेंगी या रहेंगे। बाहर सोशल मीडिया पर तो सब आ ही रहा है। वो जो बोल रही हैं या बोल रहे हैं आकर सामने। अभिषेक कहते हैं कि ये उनकी वैल्यूज हैं। अभिषेक से सलमान फिर कहते हैं कि गौरव और प्रणित उनके अच्छे दोस्त रहे। उनके लिए स्टैंड लिया और खड़ रहे, पर वह खुद अच्छे दोस्त नहीं बने।
सलमान ने गौरव और प्रणित को किया आगाह
सलमान फिर गौरव और प्रणित को आगाह करते हैं कि वो ऐसे ग्रुप का हिस्सा हैं, जिसमें कुछ लोग नेक्स्ट लेवल इम्मैच्योर और इंपल्सिव हैं। वक्त आने पर उनकी आपकी ये क्वालिटी आप पर भारी पड़ सकती है। गौरव कहते हैं कि वह इस बात का ध्यान रखेंगे।
सलमान ने मृदुल पर उठाए सवाल, पूछा- अशनूर और अभिषेक को क्यों बचाया?
सलमान फिर मृदुल के फैसले पर आते हैं और उनके डिसिजन का कारण पूछते हैं। मृदुल बोलते हैं कि इस घर में और भी लोग गलती करते रहते हैं। हालांकि, इन्होंने उस चीज को इंजॉय किया। मैंने कहा था कि अगर नॉमिनेशन की बात आई तो मैं खुद दोनों को नॉमिनेट कर दूंगा।' सलमान कहते हैं कि बिग बॉस ने उन्हें चार बार टोका और उन्हें चैलेंज कर रहे थे। फिर सलमान 'दीवार' फिल्म का एक सीन बताते हुए मृदुल से कहते हैं कि दूसरों के पाप गिनाने से खुद के पाप कम नहीं हो जाते। सलमान कहते हैं कि अशनूर और अभिषेक ने बिग बॉस और पूरे देश के फैंस का मजाक उड़ाया। मृदुल फिर अपने और कारण गिनाते हैं कि क्यों उन्होंने अभिषेक और अशनूर को नॉमिनेट होने से बचाया। सलमान, मृदुल से कहते हैं, 'आपने डिसिजन तो ले लिया लेकिन यह नहीं सोचा कि यहां पर हर चीज का हर्जाना भरना ही पड़ता है। आपने अपने दोस्तों को बचाना सही समझा, लेकिन आपने उन्हें ये बात उस वक्त असेंबली रूम में क्यों नहीं बताई कि ये मेरे दोस्त हैं, इसलिए बचा रहा हूं।'
मृदुल से बोले- ये शो जीत भी जाते हैं तो आपके नाम से याद नहीं किया जाएगा
सलमान फिर मृदुल से पूछते हैं कि जब घरवाले खिलाफ हुए तो आप तान्या की तरह क्यों रोए? मृदुल पूरा वाकया बताते हैं और कहते हैं कि घर के सारे लड़के उनकी मदद को आ गए और वो रो पड़े। सलमान फिर मृदुल से कहते हैं कि जो काम उन्हें करना चाहिए था, वो काम उसके दोस्त और ना दोस्तों ने किया। वह फिर कहते हैं, 'ये शो कल आप जीत भी जाते हैं तो इसे आपके नाम से याद नहीं किया जाएगा। लोग किसी ऐसे कंटेस्टेंट के नाम से शो को याद करेंगे, जिसने एक्टिवली पार्टिसिपेट किया। इनमें से कोई भी आपको खतरे के रूप में नहीं देखता। लेकिन मैं आप सबको वॉर्निंग देता हूं कि सबसे बड़ा खतरा वही होता है, जो खतरा नहीं लगता।
शहबाज से बोले सलमन- तुम्हारा गेम सिद्धार्थ शुक्ला के गेम के 1% बराबर भी नहीं
शहबाज से बोले, 'आप बड़े कॉन्फिडेंट हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस आपको सपोर्ट करेंगे। तो आपसे ही सुनना है मुझे। शहबाज सफाई देते हैं तो सलमान बोलते हैं, 'सिद्धार्थ ने जो भी किया है शो में अपने दम पर किया है। उसने किसी का नाम नहीं उछाला है। और आपका गेम उसके गेम के 1% बराबर भी नहीं है। तो आपको ऐसा लगता है सि सिद्धार्थ शुक्ला के जो फैंस हैं, जिसका गेम उसके 1% गेम के बराबर नहीं, वो उन्हें सपोर्ट करेंगे। आपको लगता है कि सिद्धार्थ शुक्ला अगर यहां पर होते, तो वो भी आपको सपोर्ट करते? जिस हिसाब से गेम खेल रहे हो आप? इसके बाद सलमान घरवालों से विदा लेते हैं।
सलमान ने आते ही बजा दी तान्या मित्तल की बैंड, नीलम को भी लपेटा
फिर सलमान, नीलम को भी टारगेट पर लेते हैं। वह कहते हैं कि जो वो अशनूर के बारे में पहले बोल रही थीं, अब क्यों खुलकर नहीं बोल रहीं? आपके मुताबिक, अशनूर ऐसी है क्योंकि वो बच्ची है। वो नहीं जानती कि उसे क्या खाना चाहिए और क्या नहीं।
Ashnoor ke baare mein discuss karna pada Tanya aur Neelam ko mehenga! Salman ne li Weekend Ka Vaar par unki class. 😥
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) October 31, 2025
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @ColorsTV par.
Watch Now:- https://t.co/XNlwzrEgyf pic.twitter.com/YqwyuhhqHJ
सलमान ने बताए वो शब्द जो तान्या-नीलम ने अशनूर के लिए कहे
सलमान कहते हैं, 'आप दोनों ने मिलकर कितने सारे शब्द बोले हैं अशनूर के वजन के बारे में, और ऐसे शब्द जिन्हें मैं बोल भी नहीं सकता। आपने मोटी, हाथी जैसे, जुरासिक पार्क, फुग्गे जैसी शक्ल वाली... सलमान बताते हैं तो अशनूर भी हैरान रह जाती हैं। सलमान पूछते हैं कि तान्या आप ये अशनूर के बारे में बोल रही थीं या खुद के बारे में बोल रही थीं? तान्या, सलमान को सॉरी बोलती हैं, तो वह कहते हैं कि मुझसे माफी मत मांगो।
अशनूर हुईं भावुक, बताया क्या बॉडी इशूज झेल रही हैं
तान्या फिर अशनूर से माफी मांगती हैं तो वह बोलती हैं कि कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि आप जानती हो कि आपका क्या मतलब था। अशनूर फिर भावुक हो जाती हैं और बोलती हैं, 'एक टीनेजर मैंने बॉडी इशूज झेले हैं। मेरा हॉर्मोन डिस्बैलेंस रहता है। जब स्ट्रेसफुल सिचुएशन होती है तो मेरी बॉडी फूल जाती है। मैंने कई चीजें ट्राई कीं। एक ऐसा स्टेज भी आ गया था कि जब मैं खाना नहीं खाती थी और भूखी रहती थी। यहां आने से पहले मैंने 9 किलो वजन घटाया था। पर हर किसी की बॉडी अलग होती है। कुछ स्ट्रेस में पतले हो जाते हैं और कुछ मोटे।'
तान्या पर भड़के सलमान- ये हक किसने दिया आपको? जज कौन करता है कि आप बेहतर...
सलमान फिर कहते हैं कि कुनिका को गौरव के बारे में बता रही थीं कि वो अच्छे इंसान नहीं हैं। आप कह रही थीं कि छोटी-छोटी चीजों से इंसान का व्यक्तित्व बाहर आता है। तो आपकी इन बातों से आपका क्या व्यक्तित्व बाहर आ रहा है? सलमान, तान्या से कहते हैं, 'ये हक किसने दिया आपको बोलने का? ये जज कौन करता है कि आप बेहतर लग रही हैं या वो। आप? अशनूर ने प्रूव कर दिया है कि वो बच्ची नहीं, बल्कि आप इमैच्योर हो।'
कुनिका पर सलमान ने दागा सवाल- आपने तान्या और नीलम को क्यों नहीं रोका
सलमान फिर कुनिका पर सवाल दागते हैं कि आप वहीं पर मौजूद थीं फिर भी आपने तान्या और नीलम को नहीं रोका। उल्टा आप उन्हें बता रही थीं कि मेरी 13 साल की पोती को भी पता है कि क्या खाना चाहिए और क्या नहीं। आपने उन्हें रोकना जरूरी क्यों नहीं समझा? सलमान फिर शहबाज को भी निशाने पर लेते हैं और पूछते हैं कि उन्होंने अशनूर को ये क्यों कहा था कि खुद थेपला बनी हुई है।
अभिषेक की लगी क्लास, कुनिका को किया था एज शेम
फिर आती है अभिषेक की बारी। सलमान कहते हैं कि वह कुनिका को दादी कहकर नाच रहे हैं। तो अभिषेक बोलते हैं कि वो दादी लगती हैं। दादी हैं किसी की, इसलिए बोलते हैं। वह बहुत पोक करती हैं और एजेड भी हैं। तो सलमान ने कहा, 'मेरी और कुनिका की एज सेम ही है। थैंक यू अभिषेक। आप अगर हमारी उम्र में आओगे तो आपको भी ये सब करना पड़ेगा। अभिषेक आप कितने साल के हो 33, तो देखा जाए तो आप मेरे भतीजे-भतीजी के लिए भी तो बूढ़े हो, जैसे कि आपके लिए मैं और कुनिका।'
सलमान ने अभिषेक और अशनूर को लगाई फटकार
सलमान फिर अभिषेक और अशनूर के नियमों के उल्लंघन का मुद्दा उठाते हैं। उनके कारण पूरा घर नॉमिनेट हुआ। सलमान बारी-बारी से सबसे पूछते हैं कि अशनूर-अभिषेक की गलती थी या मृदुल की? आधे लोग अशनूर का नाम लेते हैं और आधे मृदुल का। सलमान फिर कहते हैं, 'अशनूर और अभिषेक ने जो किया वो खुल्लमखुला डिफायेंस था। एक एरोगेंस था। तीन वॉर्निंग के बाद भी कंटीन्यू करना और फिर ढिंढोरा पीटना कि हो गई हमारी बात। ऐसे में पूरे घर को अंजाम भुगतना पड़ा।
Abhishek aur Ashnoor ke rules todne par bhadke Salman! 👁️
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) November 1, 2025
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @ColorsTV par.
Watch Now:- https://t.co/XNlwzrEgyf pic.twitter.com/e7BZbQLWLN
अभिषेक से सलमान ने किया उनकी Ex का जिक्र
सलमान ने फिर कहा कि अब पूरा देश जानना चाहता है कि अशनूर और अभिषेक ने उस वक्त क्या बात की। दोनों नहीं बताते और कहते हैं कि सिर्फ कैजुअल बात थी। तब सलमान, अभिषेक की एक्स का जिक्र करते हैं और कहते हैं कि अब x,y,z हैं, वो तो वही रहेंगी या रहेंगे। बाहर सोशल मीडिया पर तो सब आ ही रहा है। वो जो बोल रही हैं या बोल रहे हैं आकर सामने। अभिषेक कहते हैं कि ये उनकी वैल्यूज हैं। अभिषेक से सलमान फिर कहते हैं कि गौरव और प्रणित उनके अच्छे दोस्त रहे। उनके लिए स्टैंड लिया और खड़ रहे, पर वह खुद अच्छे दोस्त नहीं बने।
सलमान ने गौरव और प्रणित को किया आगाह
सलमान फिर गौरव और प्रणित को आगाह करते हैं कि वो ऐसे ग्रुप का हिस्सा हैं, जिसमें कुछ लोग नेक्स्ट लेवल इम्मैच्योर और इंपल्सिव हैं। वक्त आने पर उनकी आपकी ये क्वालिटी आप पर भारी पड़ सकती है। गौरव कहते हैं कि वह इस बात का ध्यान रखेंगे।
सलमान ने मृदुल पर उठाए सवाल, पूछा- अशनूर और अभिषेक को क्यों बचाया?
सलमान फिर मृदुल के फैसले पर आते हैं और उनके डिसिजन का कारण पूछते हैं। मृदुल बोलते हैं कि इस घर में और भी लोग गलती करते रहते हैं। हालांकि, इन्होंने उस चीज को इंजॉय किया। मैंने कहा था कि अगर नॉमिनेशन की बात आई तो मैं खुद दोनों को नॉमिनेट कर दूंगा।' सलमान कहते हैं कि बिग बॉस ने उन्हें चार बार टोका और उन्हें चैलेंज कर रहे थे। फिर सलमान 'दीवार' फिल्म का एक सीन बताते हुए मृदुल से कहते हैं कि दूसरों के पाप गिनाने से खुद के पाप कम नहीं हो जाते। सलमान कहते हैं कि अशनूर और अभिषेक ने बिग बॉस और पूरे देश के फैंस का मजाक उड़ाया। मृदुल फिर अपने और कारण गिनाते हैं कि क्यों उन्होंने अभिषेक और अशनूर को नॉमिनेट होने से बचाया। सलमान, मृदुल से कहते हैं, 'आपने डिसिजन तो ले लिया लेकिन यह नहीं सोचा कि यहां पर हर चीज का हर्जाना भरना ही पड़ता है। आपने अपने दोस्तों को बचाना सही समझा, लेकिन आपने उन्हें ये बात उस वक्त असेंबली रूम में क्यों नहीं बताई कि ये मेरे दोस्त हैं, इसलिए बचा रहा हूं।'
Iss Weekend Ka Vaar, Salman ne kiya Mridul ke decision par vaar! 👁️
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) November 1, 2025
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @ColorsTV par.
Watch Now:- https://t.co/XNlwzrEgyf pic.twitter.com/YbQEDLN1eW
मृदुल से बोले- ये शो जीत भी जाते हैं तो आपके नाम से याद नहीं किया जाएगा
सलमान फिर मृदुल से पूछते हैं कि जब घरवाले खिलाफ हुए तो आप तान्या की तरह क्यों रोए? मृदुल पूरा वाकया बताते हैं और कहते हैं कि घर के सारे लड़के उनकी मदद को आ गए और वो रो पड़े। सलमान फिर मृदुल से कहते हैं कि जो काम उन्हें करना चाहिए था, वो काम उसके दोस्त और ना दोस्तों ने किया। वह फिर कहते हैं, 'ये शो कल आप जीत भी जाते हैं तो इसे आपके नाम से याद नहीं किया जाएगा। लोग किसी ऐसे कंटेस्टेंट के नाम से शो को याद करेंगे, जिसने एक्टिवली पार्टिसिपेट किया। इनमें से कोई भी आपको खतरे के रूप में नहीं देखता। लेकिन मैं आप सबको वॉर्निंग देता हूं कि सबसे बड़ा खतरा वही होता है, जो खतरा नहीं लगता।
शहबाज से बोले सलमन- तुम्हारा गेम सिद्धार्थ शुक्ला के गेम के 1% बराबर भी नहीं
शहबाज से बोले, 'आप बड़े कॉन्फिडेंट हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस आपको सपोर्ट करेंगे। तो आपसे ही सुनना है मुझे। शहबाज सफाई देते हैं तो सलमान बोलते हैं, 'सिद्धार्थ ने जो भी किया है शो में अपने दम पर किया है। उसने किसी का नाम नहीं उछाला है। और आपका गेम उसके गेम के 1% बराबर भी नहीं है। तो आपको ऐसा लगता है सि सिद्धार्थ शुक्ला के जो फैंस हैं, जिसका गेम उसके 1% गेम के बराबर नहीं, वो उन्हें सपोर्ट करेंगे। आपको लगता है कि सिद्धार्थ शुक्ला अगर यहां पर होते, तो वो भी आपको सपोर्ट करते? जिस हिसाब से गेम खेल रहे हो आप? इसके बाद सलमान घरवालों से विदा लेते हैं।
You may also like

प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस ने न्यूयॉर्क में मनाया हैलोवीन, बेटी मालती मैरी को बना दिया 'घोस्ट प्रिंसेस', फोटोज वायरल

Bihar Election: RJD यानी कट्टा- क्रूरता,कुशासन और करप्शन; पीएम मोदी बोले-'कट्टा रखकर CM फेस पर हामी भरवाई गई'

बब्बर खालसा इंटरनेशनल से लिंक, टारगेट किलिंग की थी तैयारी, पंजाब के गुरदासपुर में दो खालिस्तानी हैंडलर अरेस्ट

संरक्षण प्रयासों का असर: हिमाचल में हिम तेंदुओं की संख्या में वृद्धि

IND vs AUS: आखिरकार गौतम गंभीर ने हर्षित राणा को किया बाहर, अर्शदीप सिंह की एंट्री, सैमसन का पत्ता भी कटा




