Next Story
Newszop

पराग त्यागी के सीने से हमेशा लिपटी रहेंगी शेफाली जरीवाला, एक्ट्रेस मौत के 50वें दिन छाती पर गुदवाया उनका टैटू

Send Push
शेफाली जरीवाला की मौत को 50 दिन बीत चुके हैं और पराग त्यागी उनके अधूरे सपनों को पूरा करने में जुटे हैं। 12 अगस्त को जहां उन्होंने अपनी एनिवर्सरी पर एक फाउंडेशन रिजस्टर कराई, जिसका नाम शेफाली जरीवाला राइज़ फाउंडेशन फॉर गर्ल्स एजुकेशन एंड विमन एम्पावरमेंट रखा। साथ ही एक यूट्यूब चैनल भी शुरू किया था, जिस पर वह अपना पहला पॉडकास्ट लेकर आएंगे। और अब उन्होंने एक्ट्रेस की तस्वीर अपने सीने पर गुदवाई है। जिसका वीडियो सामने आया है।



पराग त्यागी ने मशहूर टैटू डिजाइनर से अपनी छाती पर शेफाली जरीवाला की वही तस्वीर छपवाई है, जो उन्होंने फ्रेम कराकर अपने घर के हॉल में लगा रखी है और उसके साथ वह अक्सर वीडियोज पोस्ट करते रहते हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने एक्टर पर प्यार बरसाया है और इनके सच्चे प्यार की तारीफ की है। साथ ही एक्ट्रेस की आत्मा की शांति के लिए दुआ की है।





शेफाली जरीवाला के लिए पॉडकास्ट

शेफाली जरीवाला का 27 जून, 2025 को निधन हो गया था। दोनों 2010 से साथ थे और 2014 में इन्होंने शादी कर ली थी। वेडिंग एनिवर्सरी पर शेयर किए गए वीडियो में एक्टर पराग त्यागी ने बताया कि उन्होंने जो यूट्यूब चैनल शुरू किया है, उसका नाम सिम्बा शेफाली पराग त्यागी रखा है। और उस पर जो वो पॉडकास्ट लेकर आ रहे हैं, उसमें वह बताएंगे की 27 जून की रात आखिर क्या कुछ हुआ था।



पराग त्यागी को आती है शेफाली जरीवाला की याद

पराग त्यागी ने बताया था कि उस पॉडकास्ट से जो भी रेवेन्यू आएगा, उन पैसों को वह फाउंडेशन में लगांगे। इसके पहले भी एक्टर ने पत्नी की याद में कई भावुक पोस्ट किए थे। कुछ वीडियोज में सिम्बा की मायूसी भी देखने को मिली थी, जहां वह शेफाली की फोटो के आगे पूजा की चौकी के पास बैठा हुआ था। इसने लोगों को काफी भावुक कर दिया था।

Loving Newspoint? Download the app now