Next Story
Newszop

ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर हो रही ठगी! I4C ने जारी किया अलर्ट, जानिए कैसे बचें इन साइबर जालसाजों से

Send Push
ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर हो रही ठगी! I4C ने जारी किया अलर्ट, जानिए कैसे बचें इन साइबर जालसाजों से

डिजिटल युग में जहां एक ओर ऑनलाइन बुकिंग से जिंदगी आसान हुई है, वहीं दूसरी ओर साइबर ठगों ने इसे कमाई का नया जरिया बना लिया है। अब ये जालसाज गांव, छोटे शहरों, बच्चों और बुज़ुर्गों को भी निशाना बना रहे हैं। इसी को देखते हुए भारत सरकार के गृह मंत्रालय के तहत संचालित भारतीय साइबर अपराध समन्वय केन्द्र (I4C) ने ऑनलाइन बुकिंग से जुड़े फ्रॉड को लेकर चेतावनी जारी की है।

कैसे देते हैं ठगी को अंजाम?

I4C के अलर्ट के अनुसार, साइबर अपराधी अब Paid विज्ञापनों, नकली वेबसाइटों और सोशल मीडिया पोस्ट्स के माध्यम से यूजर्स को लुभावने ऑफर्स देकर ठग रहे हैं। ये पोर्टल्स इतने पेशेवर और असली जैसे दिखते हैं कि आम आदमी धोखा खा जाता है।

टारगेटेड बुकिंग स्कैम्स में शामिल हैं:
  • केदारनाथ और चार धाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग

  • टैक्सी/कैब सर्विसेस की फर्जी बुकिंग

  • होटल, गेस्ट हाउस और होलीडे पैकेज बुकिंग

  • धार्मिक यात्राओं के लिए विशेष पैकेज डील्स

लोग इन ऑफर्स के झांसे में आकर ऑनलाइन पेमेंट कर देते हैं, लेकिन बुकिंग कन्फर्मेशन के बाद जब सर्विस नहीं मिलती और दिए गए कॉन्टैक्ट नंबर पर कॉल करते हैं, तो वह नंबर अनरीचेबल हो जाता है।

I4C ने जारी किए ये जरूरी निर्देश: किसी भी पेमेंट से पहले यह जांचें:
  • वेबसाइट का यूआरएल सही है या नहीं

  • वेबसाइट पर SSL सिक्योरिटी (https://) है या नहीं

  • कंपनी की रजिस्ट्रेशन डिटेल्स और रिव्यू चेक करें

इन बातों से बचें:
  • गूगल या फेसबुक पर दिख रहे Paid विज्ञापनों पर तुरंत क्लिक न करें

  • WhatsApp या SMS के जरिए मिले अनजान लिंक पर क्लिक न करें

  • सोशल मीडिया के माध्यम से मिली सस्ते बुकिंग ऑफर्स से सावधान रहें

सुरक्षित बुकिंग के लिए:
  • सरकारी पोर्टल्स या रजिस्टर्ड ट्रैवल एजेंसियों से ही बुकिंग करें

  • हेलीकॉप्टर बुकिंग, तीर्थ यात्रा आदि के लिए संबंधित ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं

  • ऑनलाइन पेमेंट के लिए वर्चुअल कार्ड या UPI का इस्तेमाल करें

अगर ठगी हो जाए तो क्या करें?
  • तुरंत cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें

  • स्थानीय साइबर सेल या पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराएं

  • फ्रॉड के स्क्रीनशॉट्स, मैसेजेस और पेमेंट डिटेल्स संभालकर रखें

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now