Next Story
Newszop

DA Of Central Employees May Increase : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए फायदे की खबर, डीए में 4 फीसदी की हो सकती है बढ़ोत्तरी, अगस्त या दिवाली से पहले ऐलान संभव

Send Push

नई दिल्ली। मोदी सरकार सभी केंद्रीय कर्मचारियों को एक बार फिर से तोहफा देने का मन बना रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) में 4 फीसदी बढ़ोत्तरी करने पर विचार किया जा रहा है। अगर ऐसा हुआ तो केंद्रीय कर्मचारियों का डीए बढ़कर 59 फीसदी हो सकता है जो अभी 55 फीसदी है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि सरकार अगले महीने अगस्त में या दिवाली से पहले डीए में बढ़ोत्तरी किए जाने का ऐलान कर सकती है। हालांकि महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी का आदेश जुलाई से लागू माना जाएगा।

महंगाई भत्ते को साल में दो बार रिवाइज किया जाता है जो संभवत: जनवरी और जुलाई माह में होता है। ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स (AICPI-IW) के पूरे साल के एवरेज के आधार पर महंगाई भत्ता तय किया जाता है। मार्च से मई तक लगातार 3 महीने AICPI-IW के सूचकांक में वृद्धि दर्ज की गई है। मार्च में AICPI-IW सूचकांक 143, अप्रैल महीने में 143.5 जबकि मई में 0.5 अंक और बढ़कर 144 पहुंच गया है। इसी को देखते हुए अब यह अनुमान लगाया जा रहा है कि सरकार महंगाई भत्ते को 4 फीसदी तक बढ़ा सकती है। हालांकि महंगाई भत्ते में कितनी बढ़ोतरी होगी इसका अंतिम निर्णय AICPI-IW के जून 2025 के डेटा पर न‍िर्भर करेगा।

image

जून महीने का यह डाटा अगस्‍त में जारी किया जाएगा। माना जा रहा है कि सातवें वेतन आयोग के तहत डीए में यह अंतिम बढ़ोत्तरी होगी क्यों कि सरकार आठवें वेतन आयोग को लागू करने का ऐलान कर चुकी है। इससे पहले इसी साल मार्च में मोदी कैबिनेट ने केंद्रीय कर्मियों के महंगाई भत्ते को 2 प्रतिशत बढ़ाने के फैसले को मंजूरी दी थी। इस फैसले के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 53 प्रतिशत से बढ़कर 55 प्रतिशत हो गया था। डीए में यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से प्रभावी मानी गई थी।

The post DA Of Central Employees May Increase : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए फायदे की खबर, डीए में 4 फीसदी की हो सकती है बढ़ोत्तरी, अगस्त या दिवाली से पहले ऐलान संभव appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now