काठमांडू। पुलिस से संघर्ष में 19 लोगों की मौत और 347 प्रदर्शनकारियों के घायल होने के बाद नेपाल की केपी शर्मा ओली सरकार ने तत्काल सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है। हालांकि, Gen Z प्रदर्शनकारी इससे संतुष्ट नहीं हैं। युवा प्रदर्शनकारियों ने कहा है कि उनका मुख्य मुद्दा केपी शर्मा ओली सरकार में भ्रष्टाचार है। ऐसे में नेपाल में अभी विरोध प्रदर्शन जारी हैं। जेन जेड प्रदर्शनकारियों के जोरदार प्रदर्शन के दौरान हिंसा और मौतों की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए गृहमंत्री रमेश लेखक के इस्तीफा देने के बाद पीएम केपी शर्मा ओली ने पूरे मामले की जांच कराने का फैसला किया है।
नेपाल के पीएम ओली ने बयान में दावा किया है कि जेन जेड प्रदर्शनकारियों का आंदोलन शांतिपूर्ण था, लेकिन इसमें कुछ अवांछित तत्व घुस गए। ओली ने कहा कि प्रदर्शन के दौरान मौतों पर उनको दुख है। पीएम ओली ने ये भी कहा कि प्रदर्शन के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट होने से बचाने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए बनाई गई कमेटी से 15 दिन में रिपोर्ट मांगी गई है। पीएम ओली ने कहा कि सरकार का इरादा सोशल मीडिया साइट्स बंद करना नहीं, बल्कि रेगुलेट करना था। ओली ने ये भी कहा कि वो लोगों को सरकार का इरादा समझाने में नाकाम रहे।
जेन जेड के प्रदर्शन के दौरान बल प्रयोग और प्रदर्शनकारियों की मौत पर काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने फेसबुक पर पोस्ट कर पीएम केपी शर्मा ओली को आतंकवादी करार दिया है। काठमांडू के मेयर ने लिखा कि नि:संतान रहे पीएम को क्या पता कि संतान खोने का दर्द क्या होता है। उन्होंने आगे लिखा कि इस तरह का आतंक दुनिया ने पहले कभी नहीं देखा। तुम नेता तो क्या इंसान भी नहीं बन पाए। तुम आतंकवादी हो। वहीं, तमाम पत्रकारों ने भी नेपाल में सोशल मीडिया साइट्स बैन किए जाने के खिलाफ आवाज उठाई। बता दें कि केपी शर्मा ओली सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म चलाने वाली कंपनियों को 28 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहा था। ऐसे न करने के कारण इन सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगा दिया गया था।
The post Nepal Turmoil: 19 की मौत और 300 से ज्यादा के घायल होन के बाद नेपाल की केपी शर्मा ओली सरकार ने सोशल मीडिया पर बैन वापस लिया, प्रदर्शनकारी अब भ्रष्टाचार के खिलाफ डटे appeared first on News Room Post.
You may also like
330 रन बनाकर भी हार गए... ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीता रोमांचक मैच, महिला वर्ल्ड कप में भारत की लगातार दूसरी हार
अंगुठे के पास वाली उंगली बताती है वैवाहिक` जीवन का राज, जानिए पति पत्नी में किसकी चलेगी
बिहार विधानसभा चुनाव: पासवान परिवार का गढ़ हाजीपुर, दलित-मुस्लिम वोटर होंगे निर्णायक
सेवा, निष्ठा और भरोसे का संदेश लेकर लोगों तक पहुंचते हैं ग्रामीण डाक सेवक
बेटियों की स्वतंत्रता को लेकर टीएमसी प्रमुख का बयान राजनीतिक पतन की पराकाष्ठा: सीएम रेखा गुप्ता