अगली ख़बर
Newszop

Case On Former DGP Of Punjab: पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा समेत परिवार के चार लोगों पर केस, बेटे अकील अख्तर की हत्या का आरोप, मृतक ने पत्नी और पिता में अवैध संबंध का दावा किया था

Send Push

पंचकूला। पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा, उनकी पत्नी रजिया सुल्ताना, मुस्तफा की बेटी और बहू पर हत्या और आपराधिक साजिश रचने का केस दर्ज हुआ है। दरअसल, 16 अक्टूबर को मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की संदिग्ध हालत में मौत हुई थी। अकील अख्तर ने मौत से पहले एक वीडियो बनाया था। उस वीडियो में अकील ने शक जताया था कि परिवार के लोग उनकी हत्या करना चाहते हैं। अकील अख्तर ने वीडियो में अपनी पत्नी और पिता मोहम्मद मुस्तफा के बीच अवैध संबंध का भी दावा किया था। अकील ने वीडियो में कहा था कि उनके पिता और बीवी के अवैध संबंध को मां रजिया सुल्ताना और बहन की शह मिली हुई है।

मोहम्मद मुस्तफा की पत्नी रजिया सुल्ताना पंजाब की कांग्रेस सरकार में मंत्री रही थीं।

मोहम्मद मुस्तफा रिटायर होने के बाद कांग्रेस में शामिल हो गए थे। उनकी पत्नी रजिया सुल्ताना पंजाब की कांग्रेस सरकार में मंत्री भी थीं। पंजाब विधानसभा के पिछले चुनाव में भी रजिया को कांग्रेस ने टिकट दिया था, लेकिन वो हार गई थीं। मोहम्मद मुस्तफा और रजिया के बेटे अकील वकालत करते थे। पहले दावा किया गया था कि ड्रग ओवरडोज के कारण अकील की जान गई, लेकिन मोहम्मद मुस्तफा के पड़ोसी शमसुद्दीन ने आरोप लगाया कि अकील की पत्नी और मोहम्मद मुस्तफा के बीच अवैध संबंध हैं। मोहम्मद मुस्तफा अपने बेटे अकील का पोस्टमॉर्टम कराकर शव को अपने पैतृक शहर यूपी के सहारनपुर ले गए थे और वहां दफना दिया था। इसके बाद ही अकील अख्तर का वीडियो सामने आया।

image

मोहम्मद मुस्तफा के पड़ोसी शमसुद्दीन ने पंचकूला के पुलिस कमिश्नर से शिकायत की थी। इसके बाद मनसा देवी थाने में मोहम्मद मुस्तफा, उनकी पत्नी रजिया सुल्ताना, बहू और बेटी पर हत्या और साजिश का केस दर्ज किया गया है। बता दें कि मोहम्मद मुस्तफा का परिवार जब अकील अख्तर को अस्पताल ले गया था, तो कहा था कि दवा के ओवरडोज के कारण शायद बेहोश हो गए हैं। पंचकूला पुलिस के मुताबिक अकील की मौत की प्रारंभिक जांच में ऐसी बात सामने नहीं आई थी कि शक होता। अब एसीपी की अध्यक्षता वाली एसआईटी को मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील की मौत की जांच सौंपी गई है।

 

The post Case On Former DGP Of Punjab: पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा समेत परिवार के चार लोगों पर केस, बेटे अकील अख्तर की हत्या का आरोप, मृतक ने पत्नी और पिता में अवैध संबंध का दावा किया था appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें