हिसार। हिसार पुलिस को कथित जासूसी कांड की आरोपी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की और 4 दिन की रिमांड मिल गई है। पहले कोर्ट ने हिसार पुलिस को ज्योति मल्होत्रा की 5 दिन की रिमांड दी थी। हिसार पुलिस ने बुधवार को प्रेस नोट जारी कर बताया था कि ज्योति मल्होत्रा से मुख्य रूप से वही पूछताछ कर रही है। इसके अलावा अन्य एजेंसियां भी जासूसी कांड की आरोपी ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ कर रही हैं। हिसार पुलिस ने प्रेस नोट में बताया था कि मीडिया में सूत्रों के हवाले से ज्योति मल्होत्रा के बारे में जो भी खबरें आ रही हैं, वो आमतौर पर सही नहीं हैं। हिसार पुलिस का कहना है कि ज्योति मल्होत्रा के बारे में खबरों को पुलिस से पुष्टि के बाद ही दिया जाए।
पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारी रहे दानिश के साथ ज्योति मल्होत्रा की फाइल फोटो।ज्योति मल्होत्रा को 16 मई 2025 को हिसार पुलिस ने गिरफ्तार किया था। ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप लगा है। दरअसल, ये खुलासा हुआ था कि ज्योति मल्होत्रा की पाकिस्तानी उच्चायोग में काम कर रहे अहसान उर रहमान उर्फ दानिश से बातचीत होती थी। ज्योति मल्होत्रा कई बार पाकिस्तान के दौरे पर भी गई थी। वहां उसने ट्रैवेल वीडियो बनाए और यूट्यूब पर अपलोड किए थे। पिछले दिनों भारत सरकार ने दानिश को देश छोड़कर जाने के लिए कहा था। इसके बाद ही ज्योति मल्होत्रा और एक अन्य महिला गजाला समेत कई लोगों को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
ज्योति मल्होत्रा ने गिरफ्तारी से पहले पहलगाम नरसंहार पर भी वीडियो बनाया था। उस वीडियो में ज्योति मल्होत्रा ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करने के साथ ही वहां गए पर्यटकों को भी इस घटना का जिम्मेदार बताया था। ज्योति मल्होत्रा ने वीडियो में कहा था कि पहलगाम जाने वाले पर्यटकों को भी सावधान रहना चाहिए था। अब ज्योति मल्होत्रा का और 4 दिन का रिमांड मिलने के बाद इस मामले में कड़ियां सुलझने के आसार हैं। हिसार पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा के 2 फोन और लैपटॉप को फोरेंसिक जांच के लिए दे रखा है। अगर इन उपकरणों से कोई डिजिटल सबूत मिलते हैं, तो ज्योति मल्होत्रा के लिए मुश्किल हो सकती है।
The post appeared first on .
You may also like
अमृत भारत योजना के तहत PM Modi ने किया मंडावर महुवा रेलवे स्टेशन के पुनर्विकसित भवन का लोकार्पण, 3 करोड़ में हुआ कायाकल्प
23 May 2025 Rashifal: इन जातकों को व्यापार में मिलेगा मन मुताबिक लाभ, इनकी भी चमकेगी किस्मत
22 मई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL से
पाकिस्तान जाने से कांपने लगे अब बांग्लादेशी खिलाड़ी, इस प्लेयर और कोच ने कर दिया जाने से साफ इनकार
जौनपुर में प्रेमी ने युवती की हत्या की, मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा