नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर में भी राजा रघुवंशी जैसा हत्याकांड हुआ है। ये घटना तारोड़ी खुर्द इलाके की है। पुलिस के मुताबिक दिशा रामटेक नाम की महिला ने अपने प्रेमी आसिफ उर्फ राजा टायरवाला के साथ मिलकर पति चंद्रसेन रामटेक की हत्या कर दी। चंद्रसेन रामटेक को लकवा था और इस वजह से वो बिस्तर से उठ नहीं पाता था। पुलिस के अनुसार पति के बीमार होने के कारण दिशा और आसिफ एक-दूसरे के करीब हो गए। उनका प्रेम बढ़ता गया। फिर चंद्रसेन को दिशा और आसिफ के प्रेम प्रसंग की जानकारी मिल गई। इसके बाद दिशा और चंद्रसेन रामटेक में लगातार विवाद होने लगा।
पुलिस का कहना है कि जब दिशा ने देखा कि पति को उसके और आसिफ के प्रेम संबंध का पता चल गया है, तो दोनों ने मिलकर चंद्रसेन की हत्या की साजिश रची। बीते शुक्रवार को दिशा के घर आसिफ पहुंचा। दिशा ने बिस्तर पर पड़े अपने पति के पैर कसकर पकड़ लिए और आसिफ ने तकिया से उसका मुंह उस वक्त तक दबाए रखा, जब तक कि चंद्रसेन की जान नहीं चली गई। पुलिस का कहना है कि चंद्रसेन की बीमारी के बारे में सभी को पता था। ऐसे में दिशा ने ये बात कह दी कि बीमारी से पति की मौत हुई है।
हालांकि, चंद्रसेन की अचानक मौत से कुछ लोगों को शक हुआ। पुलिस को खबर दी गई। पुलिस ने चंद्रसेन रामटेक का पोस्टमॉर्टम कराया। पोस्टमॉर्टम से पता चला कि चंद्रसेन की दम घुटने से मौत हुई। इसके बाद पुलिस ने दिशा पर सख्ती बरतते हुए पूछताछ की। पहले तो दिशा बीमारी के कारण पति की मौत होने की बात कहती रही, लेकिन आखिरकार वो टूट गई और जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने इस पर दिशा रामटेक और उसके प्रेमी आसिफ को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि इंदौर के राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम पर आरोप लगा है कि उसने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर मेघालय में हनीमून के नाम पर पति की हत्या करा दी। इससे पहले मेरठ में पति को मारकर ड्रम में कंक्रीट के साथ भर देने और गला दबाकर जान लेने के बाद सांप के डंसने जैसी बात कहने वाली दो महिलाओं का मामला सामने आया था। दोनों ने ही प्रेमी के साथ मिलकर पति की जान ली थी।
The post Woman Kills Husband With Help Of Lover: महाराष्ट्र के नागपुर में राजा रघुवंशी जैसा हत्याकांड, प्रेमी आसिफ के साथ मिलकर दिशा नाम की महिला ने पति चंद्रसेन की ली जान! appeared first on News Room Post.
You may also like
एमएस धोनी ने मनाया 44वां जन्मदिन, दोस्तों के साथ काटा केक, देखें वीडियो
श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, चरिथ असलंका होंगे कप्तान
नोएडा : खनन और ओवरलोडिंग में तीन जोन में कार्रवाई, दो गिरफ्तार और 40 वाहन सीज
'राजा साहब' वीरभद्र सिंह : छह बार संभाली प्रदेश की कमान, आधुनिक हिमाचल के माने जाते हैं शिल्पकार
रूस या अमेरिका किस देश से भारत खरीदेगा सुपर फाइटर जेट? जानिए किसमें कितना है दम