Next Story
Newszop

Shehbaz Sharif Gives Threat To India: आसिम मुनीर, बिलावल भुट्टो और ख्वाजा आसिफ के बाद अब पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने भारत को दी धमकी, देखिए Video

Send Push

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की ओर से लगातार भारत को धमकी पर धमकी दी जा रही है। चार दिन में भारत को पाकिस्तान के चार लोगों की तरफ से धमकी दी जा चुकी है। पहले पाकिस्तान सेना के फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने अमेरिका की जमीन से भारत को परमाणु युद्ध की धमकी दी। फिर पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत को गीदड़ भभकी देते हुए युद्ध की बात कही। अब पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ भी भारत को धमकी देने मैदान में उतर पड़े। भारत को धमकी देने के लिए शहबाज शरीफ ने भी सिंधु जल समझौते का नाम लिया।

शहबाज शरीफ का एक वीडियो आया है। एक कार्यक्रम में पाकिस्तान के पीएम बड़े जोश में दिखाई दिए। जोश में होश न खोने की हिदायत तो बड़े-बुजुर्ग हमेशा देते हैं, लेकिन शहबाज शरीफ को शायद ये याद नहीं रहा। शहबाज शरीफ ने कार्यक्रम में बड़े बोल बोले और निशाना साधते हुए दावा किया कि पाकिस्तान को मिलने वाले पानी की एक बूंद भी भारत छीन नहीं सकता। शहबाज शरीफ ने फिर सिंधु जल समझौते का नाम लिया और भारत को धमकी देने पर उतर आए। सुनिए, पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने किस तरह भारत को गीदड़ भभकी दी।

पाकिस्तान के सेना प्रमुख और वहां के नेता सिंधु जल समझौते का नाम लेकर आए दिन इसी तरह भारत के खिलाफ बयानबाजी करते और युद्ध की धमकी देते हैं, लेकिन जंग के मैदान में पाकिस्तान के इन बड़बोले सेना प्रमुख और नेताओं की सिट्टी-पिट्टी भारत के सामने गुम हो जाती है। भारत ने ये कभी नहीं कहा कि वो पाकिस्तान के हक का पानी छीन लेगा। भारत ने कहा है कि निर्दोषों का खून और पानी साथ नहीं बह सकते। भारत ने साफ तौर पर ये भी कहा है कि पाकिस्तान अगर सीमा पार से आतंकवाद बंद कर देगा, तो सिंधु जल समझौता फिर लागू करने पर विचार किया जाएगा। पाकिस्तान की सेना और नेताओं को यही सबसे बड़ी दिक्कत लगती है। क्योंकि जिन आतंकियों को उन्होंने भारत के खिलाफ पाला और पोसा, अब उनको कैसे रोकें? ऐस में धमकी ही उनका आखिरी रास्ता बच जाता है।

The post Shehbaz Sharif Gives Threat To India: आसिम मुनीर, बिलावल भुट्टो और ख्वाजा आसिफ के बाद अब पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने भारत को दी धमकी, देखिए Video appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now