नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का कोई जवाब नहीं है। एक्ट्रेस की फिल्में और गाने तो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही रहते हैं लेकिन उससे कहीं ज्यादा एक्ट्रेस की खूबसूरती के चर्चे सोशल मीडिया पर बने रहते हैं। अक्षरा सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरों से फैंस का दिल जीत लेती हैं लेकिन इतना खूबसूरत होने के बाद भी एक्ट्रेस सिंगल रहना पसंद करती हैँ। अक्षरा का नाम कई लोगों से जुड़ा लेकिन एक अटूट रिश्ता किसी के नहीं जुड़ पाया। अब लगता है कि अक्षरा अपने लकी बॉय को ढूंढ रही हैं..। तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या पोस्ट किया है।
View this post on Instagram
A post shared by Akshara singh (@singhakshara)
गॉर्जियस लगी अक्षरा सिंह
अक्षरा सिंह ने अपना इंस्टा अपडेट किया है जिसमें वो बॉसी लुक दिख रही हैं। एक्ट्रेस व्हाइट कोर्ट में दिख रही हैं और बालों को सलीके से कर्ल कर रखा है। एक्ट्रेस ने मिनिमल मेकअप के साथ क्लासिक ज्वेलरी कैरी की है,जो उनके लुक को गॉर्जियस बना रही है। इसी पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने बिपाशा बसु का गाना लकी बॉय लगाया है और कैप्शन में लिखा- भाग्यशाली लड़का कौन है? ये सवाल फैंस को एक्साइटेड कर रहा है और वो जानना चाहते हैं कि अक्षरा की जिदंगी में कौन आने वाला है।
फैंस को जहर लगी अक्षरा सिंह
एक यूजर ने लिखा- आपके लिए तो कोई भी हां कर देगा अक्षरा जी..हर लुक में ही इतनी प्यारी लगती हैं आप।दूसरे यूजर ने तारीफ कर लिखा- आपकी खूबसूरती अद्भुत है, आप वाकई बहुत अच्छी और प्रतिभाशाली हैं, आपको मेरी तरफ से ढेर सारा प्यार। एक अन्य ने लिखा- उफ्फ्फ ये आँखे अक्षरा सिंह जी और कातिल अदा से ऐसी कि जहर भी फीका पड़ जाए। बता दें कि इससे पहले पोस्ट में अक्षरा सिंह अपने साजन का इंतजार कर रही थी। उन्होंने लाल साड़ी में सुहागन बन सबकी आंखों की रोशनी बढ़ा दी हैं।
The post कौन है अक्षरा सिंह का लकी बॉय..!, एक्ट्रेस ने फैंस से पूछा खास सवाल appeared first on News Room Post.
You may also like
CWC 20225: बेथ मूनी और अलाना किंग की रिकॉर्ड साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 107 रनों से रोंदा, अंकतालिका में पहुंची पहले पायदान पर
कौन से धर्म के लोग सबसे ज़्यादा गालियाँ` देते हैं? इसे पढ़ने के बाद बदल जाएगी आपकी सोच
वित्त मंत्री सीतारमण बोलीं, अयोध्या भारत की सांस्कृतिक आत्मा का प्रतीक
हार्वेस्ट के साथ समझौते के जरिए एस्सार एनर्जी ट्रांजिशन ने रिटेल ऑपरेशंस का किया विस्तार
वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए अभी तक नहीं आई कोई अपील : बिहार सीईओ